Haryana: कांग्रेस से नाराजगी पर खुलकर बोलीं कुमारी शैलजा, बता दिया चुनाव प्रचार करेंगी या नहीं

Haryana Elections: क्या कांग्रेस महासचिव कुमारी शैलजा अपनी पार्टी से नाराज है? उन्होंने इसे लेकर अपना रुख साफ कर दिया है कि वो विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करेंगी या नहीं। इसी बीच भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा है कि कांग्रेस दलित विरोधी पार्टी है, उसने कुमारी शैलजा का अपमान किया।

कुमारी शैलजा

Selja Kumari on Congress: कांग्रेस महासचिव कुमारी शैलजा ने नाराजगी की खबरों के बीच सोमवार को कहा कि वह कांग्रेसी हैं और अगले दो-तीन दिन में चुनाव प्रचार शुरू करेंगी। उन्होंने पार्टी नेतृत्व के साथ बैठक को लेकर कहा कि शीर्ष नेताओं के साथ अक्सर चर्चा होती रहती है। पूर्व केंद्रीय मंत्री शैलजा ने कहा, 'पार्टी में 100 तरह की बातें होती हैं, लेकिन वो पार्टी के अंदर की बातें होती हैं। पार्टी को जिताने के लिए हमने लोकसभा चुनाव में मेहनत की, उसके बाद भी मेहनत की, इसलिए कि हम जमीन पर कांग्रेस पार्टी को मजबूत कर सकें, हरियाणा के लोगों की लड़ाई लड़ें, अपने कार्यकर्ताओं की लड़ाई लड़ें।'

कांग्रेस से नाराजगी पर शैलजा ने तोड़ दी चुप्पी

उनका कहना था, 'हमें उसी काम को आगे ले जाते हुए कांग्रेस की सरकार बनानी है।' यह पूछे जाने पर कि वह चुनाव प्रचार कब शुरू करेंगी तो शैलजा ने कहा, 'अगले दो-तीन दिनों में चुनाव प्रचार शुरू करूंगी।' कांग्रेस नेतृत्व के साथ अपनी बैठक के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'नेताओं के साथ अक्सर चर्चा होती है, वो हमारा फीडबैक लेते हैं।'

हरियाणा में कब चुनाव प्रचार करेंगी कुमारी शैलजा?

भाजपा के कटाक्ष और उनको अपने साथ आने का निमंत्रण देने के सवाल पर कांग्रेस नेता ने कहा, 'मैं चुप थी, इसलिए वो कुछ कुछ बातें करते हैं। उनको भी मालूम और सबको मालूम है कि शैलजा कांग्रेसी हैं।' इससे पहले, पार्टी महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने सोमवार को कहा कि शैलजा 26 सितंबर को नरवाना में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी।

End Of Feed