Lakhimpur Kheri Lok Sabha Chunav Parinam 2024: लखीमपुर खीरी से टेनी टांय टांय फिस्स , उत्कर्ष वर्मा की 'मधुर' जीत

Lakhimpur Kheri Lok Sabha Chunav 2024 Parinam: लखीमपुर खीरी सीट पर वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है। इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला था, लेकिन समाजवादी पार्टी के उत्कर्ष वर्मा ने बीजेपी के केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी को 34329 वोटों से परास्त कर दिया।

लखीमपुर खीरी सीट पर ताजा अपडेट

Lakhimpur Kheri Lok Sabha Chunav 2024 Parinam: लखीमपुर खीरी लोकसभा सीट पर वोट काउंटिंग खत्म हो चुकी है। इस सीट पर लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को मतदान हुए थे। इस बार यहां 64.73 फीसदी मतदान हुए। लखीमपुर खीरी सीट से बीजेपी के अजय मिश्र टेनी (केंद्रीय गृहराज्य मंत्री) तीसरी बार चुनावी मैदान में उतरे थे। लेकिन इस बार उन्हें सपा ने उत्कर्ष वर्मा 34329 वोटों से धूल चटा दी। उत्तकर्ष वर्मा को 557365 वोट तो टेनी को 523036 वोट मिले। वहीं, बसपा के अंशय कालरा को 110460 वोट प्राप्त हुए -
उम्मीदवारराजनीतिक पार्टीवोट
उत्कर्ष वर्मासपा557365(जीते)
अजय मिश्र टेनीबीजेपी523036 (हार)
अंशय कालराबसपा110460 (हारे)

लखीमपुर खीरी सीट पर कौन हैं कैंडिडेट

  • अजय मिश्र टेनी - बीजेपी
  • उत्कर्ष वर्मा - सपा
  • अंशय कालरा - बसपा
  • संध्या जैसवाल - परिवर्तन समाज पार्टी
  • ओम नाथ सिंह - राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी
  • दरवारी अर्फ दरवारी लाल चौहान- जनता क्रांति पार्टी
  • मुकेश कुमार (भारती) - राष्ट्रीय विकल्प पार्टी
  • पंचशीला आनंद - उत्तर प्रदेश रिपब्लिकन पार्टी
  • खंजन - नेताजी सुभाष चंद्र बोस राष्ट्रीय आजाद पार्टी
  • नरेश सिंह भदौरिया - निर्दलीय
  • सत्येंद्र कुमार मौर्य - निर्दलीय

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे

पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने अजय मिश्र टेनी को उम्मीदवार बनाया था। जिन्हें 6 लाख, 9 हजार, 589 वोट मिले थे। वहीं सपा- बसपा के गठबंधन से पूर्वी वर्मा को 3 लाख, 90 हजार, 782 वोट मिले थे। टेनी ने 2 लाख, 18 हजार, 803 वोटों से पूर्वी वर्मा को हराया था। कांग्रेस के जफर अली नकवी को 92 हजार, 155 वोट मिले थे।
End Of Feed