झूठ का अंबार-मोदी सरकार, झूठ का दरबार-मोदी सरकार...लालू ने शायराना अंदाज में केंद्र को घेरा
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने सोशल मीडिया पर कविता के अंदाज में मोदी सरकार पर हमला बोला है। क्या-क्या कहा है जानिए।
लालू यादव का मोदी सरकार पर निशाना
Lalu Yadav Attack Modi Sarkar: राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने शुक्रवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए शायराना अंदाज में उसे घेरा है। उन्होंने मोदी सरकार को झूठ का दरबार बताते हुए कहा कि जनता ने ठाना है, मोदी सरकार का झूठ मिटाना है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने सोशल मीडिया एक्स पर कविता के अंदाज में लिखा, "झूठ का अंबार- मोदी सरकार, झूठ का दरबार- मोदी सरकार, झूठ का भंडार- मोदी सरकार, झूठ का व्यापार- मोदी सरकार, झूठ की बयार-मोदी सरकार, झूठ की बहार-मोदी सरकार, झूठ की कतार-मोदी सरकार।"
मोदी सरकार का झूठ शानदार, जानदार...
उन्होंने आरोप लगाते हुए लिखा कि मोदी सरकार का झूठ शानदार, जानदार, जोरदार, लगातार, वजनदार और बारम्बार है। मोदी सरकार को घेरते हुए लालू यादव ने आगे कहा कि नौकरी पर झूठ, इतिहास पर झूठ, विकास पर झूठ, वादों और इरादों में झूठ, हर जगह हर बात, हर सोच विचार में झूठ, इधर झूठ, उधर झूठ, दाएं भी झूठ, बाएं भी झूठ, परिवारवाद पर झूठ, भ्रष्टाचार पर झूठ। बंदा भाजपा में आए तो राजनीतिक धंधा, विपक्ष में है तो वो गंदा, ये भी झूठ। उन्होंने अंत में लिखा कि जनता ने ठाना है, मोदी सरकार का झूठ मिटाना है।
बिहार में चुनावी घमासान
बिहार में इन दिनों चुनावी घमासान मचा हुआ है। यहां पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होने जा रहा है। मुकाबला बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए और आरजे-कांग्रेस गठबंधन के बीच है। चुनावी प्रचार जोरों पर है और बड़े नेताओं की लगातार बड़ी रैलियां हो रही है। 4 अप्रैल को ही पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार ने जमुई में बड़ी रैली कर आरजेडी को घेरा था। इसके जवाब में अब लालू यादव ने पलटवार किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited