सारण का रण: अपनी बेटी रोहिणी आचार्य के लिए प्रचार करने पहुंचे लालू यादव, तेजस्वी ने भरी हुंकार

चारा घोटाला मामले में दोषी ठहराये गए प्रसाद, 2013 में अयोग्य ठहराए जाने तक प्रसाद ने सारण का कई बार प्रतिनिधित्व किया था। सारण में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा।

प्रचार करने लालू पहुंचे सारण

Lalu Yadav in Saran: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद बुधवार को अपनी बेटी रोहिणी आचार्य के लिए प्रचार करने सारण के लिये रवाना हुए। लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और उनके राजनीतिक उत्तराधिकारी माने जाने वाले तेजस्वी यादव ने पटना में पत्रकारों से कहा कि सारण उनकी कर्मभूमि रही है। हमेशा से लोगों ने उन्हें आशीर्वाद दिया है। उनकी मांग और चाहत थी कि लालू जी उनके बीच आएं, तो आज वह वहां गए हैं। यह पूछे जाने पर कि राजद सुप्रीमो क्या आगे भी आगे भी चुनाव प्रचार में शामिल होंगे, तेजस्वी यादव ने कहा, वह उनके नेता हैं। उनके नेतृत्व में बिहार में इंडिया गठबंधन काम कर रहा है, वह (प्रचार) क्यों नहीं करेंगे।

तेजस्वी बोले, बहन रोहिणी करेंगी लोगों की सेवा

तेजस्वी ने कहा, मेरी बहन ने हमारे माता-पिता की अनुकरणीय सेवा की, वह उसी भावना से लोगों की सेवा करेगी। तेजस्वी यादव का इशारा रोहिणी आचार्य द्वारा प्रसाद को किडनी दान किए जाने की ओर था। चारा घोटाला मामले में दोषी ठहराये गए प्रसाद, 2013 में अयोग्य ठहराए जाने तक प्रसाद ने सारण का कई बार प्रतिनिधित्व किया था। सारण में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा।

पीएम मोदी पर किया पलटवार

तेजस्वी यादव से जब प्रधानमंत्री मोदी के इस आरोप के बारे में पूछा गया कि राजद विकास के खिलाफ है, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के पास बोलने के लिए कुछ भी नहीं है। वह पिछले दस वर्षों में बिहार के लिए राजग द्वारा किए गए एक भी काम के बारे में नहीं बता सकते। बिहार को विशेष दर्जा, विशेष पैकेज दिए जाने का क्या हुआ... प्रधानमंत्री युवाओं को रोजगार दिए जाने के बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं? उनके वादों का क्या हुआ?

End Of Feed