केरल में कांग्रेस-लेफ्ट का घमासान, विधायक ने कर दी राहुल गांधी के DNA टेस्ट की मांग
केरल में अपनी हालिया चुनावी रैली के दौरान राहुल गांधी ने जानना चाहा कि पिनाराई विजयन को केंद्रीय एजेंसियों द्वारा पूछताछ और गिरफ्तार करने से क्यों छूट दी गई, जबकि वामपंथी नेता के खिलाफ कई आरोप सामने आए हैं।
केरल के विधायक का राहुल गांधी पर निशाना
Kerala Lok Sabha Election 2024: केरल में सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (LDF) और कांग्रेस के बीच सियासी घमासान मचा हुआ है। चुनाव प्रचार के दौरान एक दूसरे पर खूब हमले हो रहे हैं और मर्यादा भी ताक पर रखी जा रही है। एलडीएफ सरकार द्वारा समर्थित एक स्वतंत्र विधायक पीवी अनवर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर डाली। अनवर ने राहुल गांधी को निम्न स्तर का नागरिक बताते हुए कहा कि उन्हें डीएनए टेस्ट कराना चाहिए।
विधायक ने कहा, गांधी नाम से बुलाए जाने लायक नहीं राहुल
मंगलवार को पलक्कड़ में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए नीलांबुर विधायक अनवर ने कहा, मैं वायनाड का हिस्सा हूं, जो राहुल गांधी का निर्वाचन क्षेत्र है। मैं उन्हें गांधी उपनाम से नहीं बुला सकता। वह इतने निम्न स्तर के नागरिक बन गए हैं और गांधी उपनाम से बुलाए जाने के लायक नहीं है। ये मैं नहीं कह रहा हूं, ये बात भारत की जनता पिछले दो दिनों से कह रही है।
सीएम विजयन के खिलाफ टिप्पणी से नाराज
अनवर मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के खिलाफ राहुल गांधी की टिप्पणी से नाराज थे। केरल में अपनी हालिया चुनावी रैली के दौरान राहुल गांधी ने जानना चाहा कि पिनाराई विजयन को केंद्रीय एजेंसियों द्वारा पूछताछ और गिरफ्तार करने से क्यों छूट दी गई, जबकि वामपंथी नेता के खिलाफ कई आरोप सामने आए हैं। इस पर अनवर ने कहा, क्या नेहरू परिवार में ऐसे सदस्य होंगे? क्या नेहरू परिवार में पैदा हुआ कोई व्यक्ति ऐसा कह सकता है? मुझे इस पर बहुत संदेह है। मेरी राय है कि राहुल गांधी के डीएनए का परीक्षण किया जाना चाहिए। राहुल के पास जवाहरलाल नेहरू के पोते के रूप में विकसित होने का कोई भी अधिकार नहीं है। हालात ऐसे मोड़ पर आ गए हैं जहां हमें सोचना चाहिए कि क्या राहुल गांधी पीएम मोदी के एजेंट हैं।
कांग्रेस ने जताई तीखी प्रतिक्रिया
अनवर की टिप्पणी पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया जताई। प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एमएम हसन ने कहा कि पार्टी ने अनवर के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। हसन ने यह भी मांग की कि पुलिस अनवर के खिलाफ तुरंत मामला दर्ज करे जिसने नेहरू परिवार और राहुल गांधी का अभद्र भाषा से अपमान किया।
बताया गोडसे का नया अवतार
हसन ने कहा, पीवी अनवर गोडसे का नया अवतार हैं। अनवर के शब्द गोडसे की उन गोलियों से भी ज्यादा घातक हैं, जिनसे गांधीजी की मौत हुई थी। अनवर ने एक ऐसी टिप्पणी की, जो लोगों के प्रतिनिधि की ओर से कभी नहीं आनी चाहिए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पिनाराई विजयन, जो लगातार राहुल गांधी की आलोचना कर रहे हैं, उन्होंने पीवी अनवर को कांग्रेस नेता के खिलाफ बोलने के लिए मजबूर किया।
हसन ने कहा, पीवी अनवर मुख्यमंत्री के आत्मघाती दस्ते के रूप में काम करते हैं। इस बीच, पिनाराई विजयन एलडीएफ विधायक का बचाव करते दिखे और कहा कि राहुल गांधी आलोचना से परे व्यक्ति नहीं हैं। पिनाराई विजयन ने कहा कि राहुल गांधी ने जो कहा उसका जवाब मिलेगा। वह ऐसे व्यक्ति नहीं हैं जो आलोचना से परे खड़े हों।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
Delhi Vidhan Sabha chunav: दिल्ली दंगों के आरोपियों पर मेहरबान ओवैसी, इस सीट से शिफा उर रहमान को थमाया टिकट, तिहाड़ जेल से ठोकेंगे 'ताल'
Delhi Vidhan Sabha 2025: मतदाता सूची को लेकर हो रहे हंगामे पर CEC राजीव कुमार का दो टूक जवाब, दिखाया सभी को आईना
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 Schedule: दिल्ली में एक ही चरण में होंगे चुनाव, 5 फरवरी को मतदान; 8 को नतीजे
Delhi Vidhan Sabha 2025: दिल्ली चुनाव के बीच जानें क्या हैक हो सकती है EVM? चुनाव आयुक्त ने दिया यह जवाब
AAP आपदा, तो BJP विपदा, मोदी और केजरीवाल की सोच एक, काजी निजामुद्दीन का बीजेपी-आप पर निशाना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited