मोदी मंत्रिमंडल से पशुपति पारस का इस्तीफा, सीट न मिलने से नाराज थे चिराग के चाचा

Pashupati Paras Resigns : बिहार की 40 सीटों के लिए एनडीए में जो बंटवारा हुआ है उसमें 17 सीटों पर भाजपा, 16 सीटों पर जद-यू, पांच सीटों पर लोजपा (रामविलास), मांझी की पार्टी हम एक सीट पर और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को एक सीट मिली है।

मोदी सरकार से पशुपति पारस का इस्तीफा।

Pashupati Paras Resigns : बिहार में टिकट न मिलने से नाराज चल रहे पशुपति पारस ने मंगलवार को मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने के बाद पशुपित ने कहा कि उन्होंने ईमानदारी से काम किया। समझा जाता है कि एनडीए से सीट नहीं मिलने पर पारस महागठबंधन का दामन थाम सकते हैं। बता दें कि लोजपा में फूट पड़ने के बाद इसके दो गुट हो गए थे। 5 सांसदों के साथ पशुपति पारस एक धड़े की अगुवाई कर रहे थे तो दूसरा धड़ा चिराग पासवान हैं। चिराग जमुई से सांसद हैं। जबकि पशुपति हाजीपुर से एमपी हैं।

बिहार के लिए एनडीए में सीट बंटवारा

इस बार बिहार की 40 सीटों के लिए एनडीए में जो बंटवारा हुआ है उसमें 17 सीटों पर भाजपा, 16 सीटों पर जद-यू, पांच सीटों पर लोजपा (रामविलास), मांझी की पार्टी हम एक सीट पर और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को एक सीट मिली है। पशुपति की लोजपा को एक भी सीट नहीं मिली।

महागठबंधन में शामिल हो सकते हैं पशुपति

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से चिराग की मुलाकात के बाद से ही यह बात करीब-करीब तय हो गई थी कि चिराग अपने चाचा पर भारी पड़ रहे हैं और सीट बंटवारे में बाजी वह अपने नाम कर सकते हैं। इस बात की भनक पशुपति पारस को भी लग गई थी। संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद से पारस ने कहा कि कि हम भाजपा अध्यक्ष, पीएम मोदी और गृह मंत्री से हमारे पांचों सांसदों पर विचार करने का आग्रह करते हैं, हम सूची का इंतजार करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यदि उन्हें उचित सम्मान नहीं मिला तो वह उनके विकल्प खुले हुए हैं। पारस का इशारा था कि वह महागठबंधन के साथ जा सकते हैं।

End Of Feed