UP की तरह झारखंड में भी BJP को सत्ता में लाएं, माफिया को जमींदोज कर देंगे, रैली में गरजे सीएम योगी

कोडरमा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि झामुमो के नेतृत्व वाला गठबंधन झारखंड में भूमि, रेत, जंगल, खनन और शराब जैसे क्षेत्रों में माफिया को संरक्षण दे रहा है।

सीएम योगी

CM Yogi at Koderma Rally: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को झारखंड में चुनाव रैली के दौरान हेमंत सोरेन सरकार पर तीखा हमला बोला। सीएम योगी ने झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन पर माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाया और लोगों से भाजपा को वोट देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद माफिया को जमींदोज कर दिया जाएगा। सीएम आदित्यनाथ ने कहा कि उनके गृह राज्य उत्तर प्रदेश में माफिया के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि यह भाजपा ही है जो लोगों को सुरक्षा की गारंटी दे सकती है।

अन्यायी व अत्याचारी को जन्नत नहीं, जहन्नुम ही मिलेगा

सीएम योगी ने कहा कि जो लोग कहते थे कि अयोध्या में राम मंदिर नहीं बन पाएगा, वे देख रहे हैं कि मंदिर भी बन गया और रामलला विराजमान भी हो गए हैं। नए भारत का नया उत्तर प्रदेश निर्दोष नागरिकों-हिंदुओं को छोड़ने वाले को छोड़ता नहीं है। श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर बने, इसके लिए रामभक्तों ने संघर्ष किया। लाखों रामभक्तों ने बलिदान भी दिया। सीएम ने कहा कि कांग्रेस, राजद, झामुमो राम मंदिर निर्माण के मार्ग में बाधक थे, जैसे ही जनता ने मोदी जी को देश की कमान सौंपी, यूपी में भाजपा सरकार बनी, 500 वर्ष की समस्या का समाधान हो गया। पत्थरबाज पहले कश्मीर में भी थे, अब वे राम नाम सत्य की यात्रा पर जा चुके हैं। 2017 के पहले यूपी में भी पत्थरबाज थे। इनके आका पालते थे तो यह पर्व-त्योहार में विघ्न डालते थे, लेकिन अब माफिया यूपी छोड़ चुके हैं या जहन्नुम की यात्रा पर जा चुके हैं। अन्यायी व अत्याचारी को जन्नत नहीं, जहन्नुम ही मिलेगा।

हमने कहा कि एक बार आर-पार हो ही जाए

सीएम ने यूपी की चर्चा करते हुए कहा कि गाजियाबाद से मेरठ होते हुए हरिद्वार तक चार करोड़ यात्री कांवड़ यात्रा लेकर निकलते हैं। 2017 से पहले सरकार कांवड़ यात्रा नहीं निकालने देती थी। हमारी सरकार ने कहा कि हम कांवड़ यात्रा निकालने देंगे तो लोगों ने कहा कि दंगा हो जाएगा। हमने कहा कि एक बार आर-पार हो ही जाए, देखा जाएगा। आज कांवड़ यात्रा भी निकलती है और हेलीकॉप्टर से उन पर पुष्पवर्षा होती है। योगी ने झारखंडवासियों से भी अपील की कि ताकत का अहसास कराइए, इससे पत्थरबाज आपके लिए सड़कों पर झाड़ू लगाकर रास्ता साफ करेंगे और हर घर में बजरंगी पताका फहराई दिखाई देगी।

End Of Feed