Lok Sabha Election 2024 Phase 5 Voting: पांचवें चरण का मतदान समाप्त, शाम 5 बजे तक 56.68 प्रतिशत मतदान
Lok Sabha election 2024 Phase 5 Voting: लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में देशभर की 49 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ। इसमें महाराष्ट्र की 13, उत्तर प्रदेश की 14, पश्चिम बंगाल की सात, बिहार की पांच, झारखंड की तीन, ओडिशा की पांच और जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख की एक-एक सीट शामिल है।
लोकसभा चुनाव 5th फेज वोटिंग लाइव
Lok Sabha election 2024 Phase 5 Voting (लोकसभा चुनाव पाचवें चरण चुनाव ): लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान सोमवार शाम समाप्त हो गया। इसके साथ ही लोकसभा की 428 सीटों पर चुनाव संपन्न हो चुका है। इससे पहले हुए चार चरणों में 379 सीटों पर चुनाव हुआ था। पांचवें चरण में 49 संसदीय क्षेत्रों में मतदान हुआ। इस चरण में उत्तर प्रदेश की लखनऊ, रायबरेली और अमेठी व महाराष्ट्र में नॉर्थ मुंबई, साउथ मुंबई जैसी चर्चित सीटों पर चुनाव हुआ। पांचवें चरण में शाम 5 बजे तक 56.68 प्रतिशत मतदान हुआ था। चुनाव आयोग की ओर से अभी अंतिम आंकड़े जारी नहीं किए गए हैं। इस चरण में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से चुनाव लड़ रहे थे। यहां शाम 5 बजे तक 49.88 प्रतिशत मतदान हुआ। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी रायबरेली सीट से मैदान में थे, यहां शाम 5 बजे तक 56.26 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल मुंबई नॉर्थ से उम्मीदवार थे, यहां शाम 5 बजे तक 46.91 प्रतिशत मतदान हुआ।
अब तक 428 सीटों पर संपन्न हुआ चुनाव
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान सोमवार शाम समाप्त हो गया। इसके साथ ही लोकसभा की 428 सीटों पर चुनाव संपन्न हो चुका है। इससे पहले हुए चार चरणों में 379 सीटों पर चुनाव हुआ था। पांचवें चरण में 49 संसदीय क्षेत्रों में मतदान हुआ। इस चरण में उत्तर प्रदेश की लखनऊ, रायबरेली और अमेठी व महाराष्ट्र में नॉर्थ मुंबई, साउथ मुंबई जैसी चर्चित सीटों पर चुनाव हुआ।ममता के भाई मतदाता सूची में नाम न होने की वजह से नहीं डाल सके वोट
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी के सबसे छोटे भाई बाबून बनर्जी मतदाता सूची में नाम नहीं होने के कारण सोमवार को अपना वोट नहीं डाल सके। एक चुनाव अधिकारी ने यह जानकारी दी। बाबुन हावड़ा शहर के मतदाता हैं और जब वह एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने गए, तब उन्हें पता चला कि उनका नाम मतदाता सूची में है ही नहीं। तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता शांतनु सेन ने कहा, "निर्वाचन आयोग पूरे मामले को देख रहा है। वही बता सकता है कि ऐसा क्यों हुआ।" बाबुन ने ‘पीटीआई-भाषा’ द्वारा संपर्क किए जाने पर इस मामले पर सवालों का जवाब देने से इनकार कर दिया।शाम 5 बजे तक मतदान
शाम 5 बजे मतदान समाप्तबिहार : 52.35 %जम्मू एवं कश्मीर : 54.21 %महाराष्ट्र : 48.66 %ओडिशा: 60.55%उत्तर प्रदेश : 55.80 %पश्चिम बंगाल : 73%मतदान केंद्र के बाहर दिल का दौरा पड़ने से मतदाता की मौत
झारखंड के रामगढ़ जिले में सोमवार को मतदान केंद्र के बाहर संभवत: दिल का दौरा पड़ने से 62 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। यह घटना हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के चितरपुर ब्लॉक के भुचुंगडीह गांव में सरकारी हाई स्कूल में बूथ 193 के बाहर हुई। उन्होंने बताया कि अख्तर हुसैन सड़क पर गिर पड़े और उनकी मौत हो गई।निर्दलीय उम्मीदवार के विरूद्ध मामला दर्ज
नासिक लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार एवं धर्म गुरु शांतिगिरि महाराज के विरूद्ध सोमवार को मताधिकार का प्रयोग करते समय ईवीएम के लिए बनायी गई आड़ (एनक्लोजर) पर माला डालने को लेकर पुलिस ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में एक मामला दर्ज किया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।3 बजे तक किस राज्य में कितना मतदान
उत्तर प्रदेश : 47.55%बिहार : 45.33 %जम्मू एवं कश्मीर : 44.90 %झारखंड: 53.90%लद्दाख: 61.26%महाराष्ट्र: 38.77%ओडिशा : 48.95%पश्चिम बंगाल : 62.72%बॉलीवुड स्टार ने डाला वोट
मुंबई में बॉलीवुड स्टार और उद्योगपतियों के बीच वोटिंग को लेकर उत्साह दिख रहा है। अनिल अंबानी, शाहरुख खान, रणबीर कपूर, कियारा आडवाणी, शंकर महादेवन, चंकी पांडे, अनन्या बिड़ला, प्रेम चोपड़ा, आमिर खान, समेत कई स्टार्स ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।बिहार में मतदाताओं में दिख रहा उत्साह
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर सोमवार को मतदान जारी है। मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। इस चरण में भी बुजुर्ग, युवा, दिव्यांग मतदान केंद्र पहुंचे और मताधिकार का प्रयोग कर यह संदेश दिया कि मैंने तो लोकतंत्र के इस महापर्व पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया, आपने किया क्या? हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के कर्णपुरा मतदान केंद्र संख्या 274 पर दियारा क्षेत्र से कई मतदाता बैलगाड़ी पर सवार होकर पहुंचे और मताधिकार का प्रयोग किया। बैलगाड़ी पर सवार होकर मतदान करने पहुंची नैना देवी कहती हैं कि वह वोट देने को लेकर उत्साहित हैं और वोट देने पहुंची हैं। किस मुद्दे को लेकर वोट देंगी, प्रश्न पर उन्होंने कहा कि यह सब नहीं मालूम, लेकिन, वोट देंगे।हजारीबाग में दो बूथ पर वोट बहिष्कार
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 49 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। झारखंड की अगर हम बात करें तो यहां राज्य की तीन लोकसभा सीट चतरा, कोडरमा और हजारीबाग सीट पर वोटिंग जारी है। इसी बीच खबर है कि हजारीबाग के दो बूथों पर मतदान नहीं हो रहा है। मिल रही जानकारी के अनुसार हजारीबाग के कुसुमभा के बूथ संख्या 183 और 184 में मतदान नहीं हो रहा है। ग्रामीण अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर रहे हैं। आलम यह है कि मतदान केंद्र में सन्नाटा पसरा हुआ है और वोटिंग वाले दिन भी पूरे गांव के लोग अपने घरों में कैद हैं।नासिक में टमाटर व प्याज की माला पहनकर मतदान करने पहुंचे दो किसान
केंद्र सरकार की कृषि नीतियों के खिलाफ विरोध जताने के लिए सोमवार को दो किसानों ने अनोखा तरीखा अपनाया। वे टमाटर और प्याज की माला पहनकर निफाड शहर के नैताले में एक मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंचे। दोनों ने टमाटर और प्याज की माला पहनकर केंद्र सरकार की कृषि नीतियों के खिलाफ प्रतीकात्मक विराेेेध जताया।बारामूला में दोपहर एक बजे तक करीब 35 प्रतिशत मतदान
जम्मू-कश्मीर में बारामूला लोकसभा सीट पर दोपहर एक बजे तक 17.37 लाख मतदाताओं में से एक तिहाई से अधिक ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि निर्वाचन क्षेत्र में 34.79 प्रतिशत मतदान हुआ।स्वतंत्रता सेनानी जी.जी. पारिख ने मुंबई में डाला वोट
स्वतंत्रता सेनानी डॉ. जी.जी. पारिख ने मुंबई दक्षिण लोकसभा सीट पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 1951-52 में भारत के पहले आम चुनाव के बाद से मतदान करते आ रहे सौ वर्षीय पारिख ने सोमवार को महाराष्ट्र में अंतिम दौर के चुनाव में मतदान किया। भारत निर्वाचन आयोग ने 75 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को घर से मतदान की सुविधा दी है लेकिन पारिख ने व्हीलचेयर पर बैठकर ग्रांट रोड स्थित गिरटन हाई स्कूल में मतदान केंद्र पर जाने का विकल्प चुना।दोपहर 1 बजे तक मतदान प्रतिशतन
बिहार- 34.62% जम्मू-कश्मीर 34.79%झारखंड- 41.89%लद्दाख- 52.02% महाराष्ट्र- 27.78% ओडिशा- 35.31% उत्तर प्रदेश- 39.55%पश्चिम बंगाल- 48.41%रायबरेली के मतदान केंद्र पर पहुंचे राहुल गांधी
रायबरेली में वोटिंग के बीच राहुल गांधी भी पोलिंग बूठ पर पहुंच गए हैं।महाराष्ट्र में अब तक कहां-कितना मतदान
बोरिवली- 14.4%मालाड- 14.6%वांद्रे पश्चिम - 17.08%विलेपार्ले- 19.03%घाटकोपर पश्चिम- 18.13%गोरेगाव- 18.10%मलबार हिल्स - 19.39%शिवडी- 15.05%सायन- 17.50%वडाळा- 16.71%11 बजे तक वोटिंग प्रतिशत
बिहार - 21.11 फीसदीजम्मू कश्मीर - 21.37 फीसदीझारखंड - 26.18 फीसदीलद्दाख - 27.87 फीसदीमहाराष्ट्र - 15.93 फीसदीओडिशा - 21.07 फीसदीउत्तर प्रदेश - 27.76 फीसदीपश्चिम बंगाल - 32.70 फीसदीराहुल गांधी पहुंचे लखनऊ
पांचवे चरण में रायबरेली में वोटिंग के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे हैं।देश में बदलाव की आंधी चल रही है : राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान आरंभ होने के बाद सोमवार को कहा कि जनता विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ ('इंडिया') के साथ मिलकर खुद यह चुनाव लड़ रही है और देश भर में बदलाव की आंधी चल रही है।वोट के जरिए देश का भविष्य तय करने का अधिकार- रणदीप हुड्डा
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने वोट करने के बाद कहा कि लोकतंत्र में वोट के ज़रिए आपको अपना और अपने देश का भविष्य तय करने का अधिकार है। आपको वोट ज़रूर करना चाहिए, लोकतंत्र के इस उत्सव में हिस्सा लें और वोट करें।9 बजे तक मतदान प्रतिशत
बिहार - 8.86% जम्मू कश्मीर- 7.63%झारखंड- 11.68%लद्दाख- 10.51%महाराष्ट्र- 6.33%ओडिशा- 6.87%पश्चिम बंगाल- 15.35%उत्तर प्रदेश- 12.89%जम्मू-कश्मीर की बारामूला सीट पर मतदान जारी
जम्मू-कश्मीर की बारामूला लोकसभा सीट पर सोमवार सुबह सात बजे से मतदान जारी है, जहां पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला समेत 22 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।राहुल गांधी अपने दादा फिरोज गांधी का नाम क्यों नहीं लेते- दिनेश प्रताप सिंह
रायबरेली से बीजेपी उम्मीदवा दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि रायबरेली-अमेठी में कमल खिल रहा है। इसमें कोई कंफ्यूजन नहीं बचा है। राहुल गांधी से पूछा जाना चाहिए कि वे रायबरेली के पहले सांसद और दादा फिरोज गांधी का नाम क्यों नहीं लेते? वे इंदिरा गांधी, सोनिया गांधी, राजीव गांधी का ही नाम क्यों लेते हैं।लोकतंत्र में मतदान एक उत्सव- उज्ज्वल निकम
मुंबई उत्तर मध्य लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार उज्ज्वल निकम ने बताया कि पहले मैं एक मंदिर जाऊंगा और फिर अपना वोट डालूंगा और उसके बाद मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केंद्रों का दौरा करूंगा। लोकतंत्र में मतदान एक त्योहार है और मुझे उम्मीद है सभी मुंबईवासी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।लखनऊ में मायावती ने भी डाला वोट
लखनऊ में बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी वोटा डाला, उन्होंने मतदाताओं से भारी संख्या में वोटिंग की अपील की।49 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू
देशभर की 49 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है।थोड़ी देर में शुरू होगी वोटिंग
चुनाव आयोग की ओर से मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, थोड़ी देर में सभी मतदान केंद्रोंं पर वोटिंग शुरू हो जाएगी।पीएम मोदी ने की मतदान की अपील
पीएम मोदी ने पांचवे चरण के चुनाव के लिए मतदान की अपील करते हुए कहा, लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आज 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 49 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इस चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और मतदान का एक नया रिकॉर्ड बनाएं। महिला और युवा वोटरों से मेरी यह विशेष अपील है कि लोकतंत्र के इस महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।8.95 करोड़ लोग डालेंगे वोट
इस दौर में 4.26 करोड़ महिलाओं और 5,409 ‘थर्ड जेंडर’ के मतदाताओं सहित 8.95 करोड़ से अधिक लोग मतदान करने के पात्र हैं और 94,732 मतदान केंद्रों पर 9.47 लाख मतदान अधिकारी तैनात किए गए हैं।अमेठी-रायबरेली में भी मतदान आज
इस चरण में दो ‘हाई प्रोफाइल’ सीट रायबरेली और अमेठी में भी मतदान होगा, जहां से क्रमश: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मैदान में हैं।इन उम्मीदवारों पर रहेगी नजर
लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण की हॉट सीटों में राजनाथ सिंह (लखनऊ, उत्तर प्रदेश), पीयूष गोयल (मुंबई उत्तर, महाराष्ट्र), साध्वी निरंजन ज्योति (फतेहपुर, उप्र) और शांतनु ठाकुर (बनगांव, पश्चिम बंगाल), लोजपा (रामविलास) के नेता चिराग पासवान (हाजीपुर, बिहार), शिवसेना के श्रीकांत शिंदे (कल्याण, महाराष्ट्र) और भाजपा के राजीव प्रताप रूडी तथा राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य (दोनों सारण, बिहार) शामिल हैं।हरियाणा का बदला दिल्ली में ले रही कांग्रेस? क्यों नहीं हुआ AAP और CONG के बीच गठबंधन, माकन ने दिया बता
केजरीवाल पर हमला हुआ या उनकी गाड़ी ने टक्कर मारी? आमने-सामने AAP और BJP, देखिए वीडियो
'अब तक किराएदारों का क्यों नहीं मिला मुफ्त बिजली-पानी'; केजरीवाल पर संदीप दीक्षित का पलटवार
दिल्ली में किराएदारों को भी मिलेगा मुफ्त बिजली और पानी, केजरीवाल ने चुनाव से पहले की एक और बड़ी घोषणा
Delhi Elections: BJP ने अरविंद केजरीवाल का नामांकन रद्द करने की मांग की, लगाया झूठा हलफनामा दाखिल करने का आरोप
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited