Lok Sabha Chunav Exit Poll Result in Hindi : लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग पूरी, C-Voters, Todays Chanakya, Axis My India, Prediction on Exit Poll Here, 4 एग्जिट पोल में मोदी की ‘सुनामी’ बरकरार, PMARQ MATRIZE ने दिया पूर्ण बहुमत
hindi.eci.gov.in, Lok Sabha Election 2024 Phase 7th Voting Update Today (लोकसभा चुनाव 7th फेज वोटिंग अपडेट) : लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में शनिवार यानी 1 जून को केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ और सात राज्यों की 57 सीट पर मतदान हो रहा है, इस चरण में वाराणसी संसदीय क्षेत्र में भी मतदान है जहां से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं, बता दें कि जिन सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अभिनेत्री कंगना रनौत, पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और भोजपुरी कलाकार पवन सिंह और टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी की भी सीटें शामिल हैं, इस फेज में 904 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं, इस चरण की वोटिंग काफी अहम मानी जा रही है, वहीं आखिरी फेज की वोटिंग के बाद वोटों की गिनती चार जून को की जाएगी इसके लिए आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।
Lok Sabha Chunav Exit Poll Result in Hindi : लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग पूरी, C-Voters, Todays Chanakya, Axis My India, Prediction on Exit Poll Here, 4 एग्जिट पोल में मोदी की ‘सुनामी’ बरकरार, PMARQ MATRIZE ने दिया पूर्ण बहुमत
Lok Sabha Chunav 2024 Phase 7th Voting Live, लोकसभा चुनाव सातवें चरण लाइव अपडेट, लोकसभा चुनाव 7th फेज वोटिंग : देश में सात चरणों में आयोजित किए गए लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज अंतिम 7वें चरण के लिए वोट पड़े। शाम 5 बजे तक 58.34 फीसदी वोटिंग हुई है। मतदान करने में झारखंड, पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में वोटरों में उत्साह दिखाई दिया। वहीं, अन्य राज्यों में सुस्त वोटिंग भी देखी गई। सातवें इस चरण में केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़, पंजाब की सभी 13 और हिमाचल प्रदेश की चार, उत्तर प्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की नौ, बिहार की आठ, ओडिशा की छह और झारखंड की तीन लोकसभा सीट पर मतदान हुआ। ओडिशा की शेष 42 विधानसभा सीट के वास्ते चुनाव और हिमाचल प्रदेश की छह विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव भी इसी के साथ संपन्न हुए।
इस चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में वाराणसी से प्रधानमंत्री मोदी के अलावा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी, लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती और अभिनेत्री कंगना रनौत हैं। केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय (चंदौली), केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल (मिर्जापुर) और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी (महराजगंज) में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
इस चरण में आठ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 57 सीटों पर मतदान हो रहा वोटिंग के बाद इन सीटों पर कुल 904 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हो जाएगा। इस चरण में लगभग 5.24 करोड़ पुरुष, 4.82 करोड़ महिलाएं और 3,574 'थर्ड जेंडर' मतदाताओं सहित 10.06 करोड़ से अधिक नागरिक मतदान करने के पात्र हैं।
आंध्र प्रदेश एग्जिट पोलदक्षिण भारत के एक और राज्य का एग्जिट पोल आ गया है। आंध्र प्रदेश में एनडीए की स्थिति मजबूत दिख रही है। आंध्र प्रदेश में YSRCP को 13 से 15 सीटें मिल सकती हैं। वहीं बीजेपी के खाते में आ सकती हैं सिर्फ 2 सीट। बीजेपी इस बार टीडीपी और जनसेना के साथ चुनाव लड़ी है। यहां टीडीपी को 7-9 सीटें मिल सकती है। वहीं जनसेना को एक सीट मिल सकती है। कांग्रेस के हिस्से एक भी सीट नहीं है।
आगे पढें वोटिंग से जुड़ीं सभी अहम जानकारियां और ताजा अपडेट्स-
दिल्ली लोकसभा चुनाव 2024 एग्जिट पोल रिजल्ट लाइव | महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव 2024 एग्जिट पोल रिजल्ट लाइव | हरियाणा लोकसभा चुनाव 2024 एग्जिट पोल रिजल्ट लाइव | उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 एग्जिट पोल रिजल्ट लाइव | मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 एग्जिट पोल रिजल्ट लाइव
बिहार लोकसभा चुनाव 2024 एग्जिट पोल रिजल्ट लाइव
लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल थोड़ी देर में जारी किए जाएंगे। चुनाव आयोग की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार टीवी चैनलों पर करीब साढ़े छह बजे एग्जिट पोल प्रसारित होंगे। इसके बाद साफ हो जाएगा कि केंद्र की सत्ता पर इस बार कौन काबिज हो रहा है। हालांकि, अंतिम चुनाव परिणाम 4 जून को मतगणना के बाद ही जारी होंगे।
Lok sabha election 2024 Live: किस राज्य में कितने प्रतिशत हुआ मतदान
बिहार - 48.86%चंडीगढ़ - 62.80%हिमाचल प्रदेश - 66.56%पंजाब - 55.20%झारखंड - 67.95%ओडिशा - 62.46%उत्तर प्रदेश - 54.00%पश्चिम बंगाल - 69.89%शाम 5 बजे तक 58.34 फीसदी वोटिंग
लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में शाम 5 बजे तक 58.34 फीसदी वोटिंग हुई है। इसी के साथ मतदान समाप्त हो गए।Lok sabha election 2024 Live: तीन बजे तक मतदान प्रतिशत
बिहार-42.95%चंडीगढ़-52.61%हिमाचल प्रदेश-58.41%झारखंड-60.14%ओडिशा-49.77%पंजाब-46.38%उत्तर प्रदेश-46.83%पश्चिम बंगाल-58.46%Lok sabha election 2024 Live: यूपी में 3 बजे तक 46.83 प्रतिशत मतदान
महराजगंज में 3 बजे तक 51.16 प्रतिशत मतदानगोरखपुर में 3 बजे तक 44.69 प्रतिशत मतदानकुशीनगर में 3 बजे तक 48.33 प्रतिशत मतदानदेवरिया में 3 बजे तक 47.32 प्रतिशत मतदानबांसगांव में 3 बजे तक 43.71 प्रतिशत मतदानघोसी में 3 बजे तक 44.82 प्रतिशत मतदानसलेमपुर में 3 बजे तक 43.48 प्रतिशत मतदानबलिया में 3 बजे तक 43.54 प्रतिशत मतदानगाजीपुर में 3 बजे तक 46.13 प्रतिशत मतदानचंदौली में 3 बजे तक 51.27 प्रतिशत मतदानवाराणसी में 3 बजे तक 48.38 प्रतिशत मतदानमिर्जापुर में 3 बजे तक 48.81 प्रतिशत मतदानरॉबर्ट्सगंज में 3 बजे तक 47.15 प्रतिशत मतदानदुद्धी विधानसभा में 3 बजे तक 48.28% मतदानLok sabha election 2024 Live: सीता सोरेन ने लगाया मतदान प्रक्रिया में अनियमितता का आरोप
झारखंड की दुमका लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार सीता सोरेन ने शनिवार को मतदान प्रक्रिया में अनियमितताओं का आरोप लगाया और निर्वाचन क्षेत्र में पुनर्मतदान की मांग की। जेल में बंद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी और भाजपा उम्मीदवार सीता सोरेन ने दावा किया कि मतदान प्रक्रिया में जानबूझकर देरी की जा रही है।Lok sabha Election 2024 Phase 7 Voting Live: बिहार-ओडिशा और पंजाब में सुस्त मतदान
चुनाव आयोग की ओर से दोपहर 1 बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक, बिहार-ओडिशा ओर पंजाब में मतदान काफी धीमे हो रहा है। बिहार में 35.65%, ओडिशा में 37.64% और पंजाब में 37.80% मतदान हुआ है।Lok sabha Election 2024 Phase 7 Voting Live: अब, यह 'मुद्दा' बनाम 'मोदी' है' बोले शत्रुघ्न सिन्हा
वरिष्ठ अभिनेता और आसनसोल लोकसभा सीट से टीएमसी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, "इंडिया ब्लॉक जीतने जा रहा है। अब, यह 'मुद्दा' बनाम 'मोदी' है। पीएम मोदी की कोई गारंटी वास्तविकता नहीं बन गई है...पीएम मोदी की विश्वसनीयता खो गई है। अपने अनुभव के आधार पर, मैं कह सकता हूं कि भाजपा और उसके सहयोगी 150-200 सीटों तक भी नहीं पहुंच पाएंगे..."Lok sabha election 2024 Live: बीजेपी सांसद किरण खेर बोलीं- 'लोग मुझे अगले दस साल तक याद रखेंगे'
चंडीगढ़ से भाजपा सांसद किरण खेर ने कहा, "मैंने तीन महीने पहले ही कह दिया था कि मैं इस बार चुनाव नहीं लड़ना चाहती। लोग मुझे अगले दस साल तक याद रखेंगे। मैं चंडीगढ़ में रहती थी और सभी के लिए पूरी तरह सुलभ थी..."Lok sabha election 2024 Live: "लोगों से अपील करते हैं कि एक भी मतदाता इस प्रक्रिया में हिस्सा लिए बिना न रहे..."
राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख और काराकाट से पार्टी के उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा कहते हैं, "मुझे पूरे लोकसभा क्षेत्र से सकारात्मक खबरें मिल रही हैं और वे हमारी सोच से मेल खाती हैं। उम्मीदें और मुद्दे, सब विकास के इर्द-गिर्द ही घूमते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि 'अबकी बार 400 पार'। बिहार इसमें 40 सीटें जोड़ सकता है और ऐसा होगा भी। हम लोगों से अपील करते हैं कि एक भी मतदाता इस प्रक्रिया में हिस्सा लिए बिना न रहे..."Lok sabha election 2024 Live: "देश के लोग ज्यादा जागरूक हैं और उन्हें योग्य लोग चाहिए"
मंडी से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने कहा, "...जिस तरह से लोगों को गुमराह किया गया है, उससे लगता है कि मैं यहां उपलब्ध नहीं रहूंगी। मैं कहना चाहती हूं कि मेरी पूरी टीम यहां मौजूद रहेगी... वो दिन गए जब लोग अपने परिवार के नाम पर जीतते थे, देश के लोग ज्यादा जागरूक हैं और उन्हें योग्य लोग चाहिए..."Lok sabha Election 2024 Phase 7 Voting Live Updates: 11 बजे तक 26 फीसदी मतदान
11 बजे तक 26 फीसदी मतदान, हिमाचल और पश्चिम बंगाल में तेज तो ओडिशा-बिहार में धीमी रफ्तार से हो रहा मतदाननौ बजे तक 57 निर्वाचन क्षेत्रों में करीब 11.31 प्रतिशत मतदान
लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में शनिवार सुबह नौ बजे तक केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ और सात राज्य की 57 सीट पर करीब 11.31 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इस चरण में वाराणसी संसदीय क्षेत्र में भी मतदान हो रहा है जहां से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। इस चरण में केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की एक, पंजाब की सभी 13 और हिमाचल प्रदेश की चार, उत्तर प्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की नौ, बिहार की आठ, ओडिशा की छह और झारखंड की तीन लोकसभा सीट पर मतदान हो रहा है। ओडिशा की शेष 42 विधानसभा सीट के वास्ते चुनाव और हिमाचल प्रदेश की छह विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव भी इसी के साथ हो रहे हैं।जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गाजीपुर के मोहनपुरा गांव में डाला वोट
#WATCH | Uttar Pradesh | Jammu and Kashmir Lieutenant Governor Manoj Sinha casts his vote for #LokSabhaElections2024 in Mohanpura village, Ghazipur. pic.twitter.com/LV5N4AoNjU
— ANI (@ANI) June 1, 2024
Lok sabha Election 2024 Phase 7 Voting Live Updates: पश्चिम बंगाल में भांगर में मतदान के दौरान बमबारी
पश्चिम बंगाल में भांगर में मतदान के दौरान बमबारी, पुलिस का लाठीचार्ज, कुछ लोग घायलकांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने गुरदासपुर के एक मतदान केंद्र पर डाला अपना वोट
#WATCH | Punjab: LoP and Congress leader Partap Singh Bajwa cast his vote at a polling booth in Gurdaspur today.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/QYxxO3RfVH
— ANI (@ANI) June 1, 2024
Lok sabha Election 2024 Phase 7 Voting Live Updates: पद्म विभूषण छन्नूलाल मिश्र ने नगर निगम बूथ पर वोट डाला
पद्म विभूषण छन्नूलाल मिश्र ने नगर निगम बूथ पर वोट डाला। उन्होंने सुरों के माध्यम से पीएम मोदी को जीत का आशीर्वाद दिया, उन्होंने कहा कि मोदी की साधना में बहुत दम है और इस बार देश में कमल खिलेगा।Lok sabha election 2024 Live: जान लें 9 बजे क्या रहा वोटिंग प्रतिशत
Bihar-10.58, Chandigarh-11.64, Himachal-14.35, Jharkhand-12.15, Odisha-7.69, Punjab-9.64, UP-12.94, WB-12.63Lok Sabha Chunav 2024 Live:"आम आदमी पार्टी और बीजेपी झूठा प्रचार कर रही है"
Lok Sabha Chunav 2024 Live: पंजाब के पूर्व सीएम और जालंधर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी कहते हैं, "आम आदमी पार्टी और बीजेपी झूठा प्रचार कर रही है, कल बीजेपी ने डेरा बल्लान के बारे में पोस्ट किया कि डेरा बल्लान उनका समर्थन करता है, जिसका डेरा बल्लान ने खंडन किया है और कहा है कि अगर उन्होंने इस तरह से झूठा प्रचार किया तो वे एफआईआर दर्ज कराएंगे. डेरा बल्लान ने साफ कर दिया है कि वे बीजेपी का समर्थन नहीं करते हैं...Lok sabha election 2024 Live: "हमें एक अच्छी सरकार चुनने में भी योगदान देना चाहिए जो हमारे लिए काम कर सके..."
वोट डालने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर ने कहा, "मैं महिलाओं से अपील करती हूं कि वे बड़ी संख्या में मतदान के लिए आगे आएं। हमें एक अच्छी सरकार चुनने में भी योगदान देना चाहिए जो हमारे लिए काम कर सके..."हम 'भारत निर्माण' के लिए, 'विकसित भारत' के लिए, 'समृद्ध भारत' के लिए मतदान कर रहे हैं"
संतोष सुमन कहते हैं, "यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव है। हम 'भारत निर्माण' के लिए, 'विकसित भारत' के लिए, 'समृद्ध भारत' के लिए मतदान कर रहे हैं। मैं सभी मतदाताओं से अपील करना चाहूंगा कि वे अपने घरों से बाहर निकलें और इस अभ्यास में भाग लें ताकि हम एक नए भारत के सपनों को साकार कर सकें..."Lok Sabha Chunav 2024 Phase 7 Voting Live: आनंदपुर साहिब लोकसभा सीट से आप उम्मीदवार मलविंदर सिंह कांग बोले- जरूर करें मतदान
पंजाब के आनंदपुर साहिब लोकसभा सीट से आप उम्मीदवार मलविंदर सिंह कांग ने कहा, "आपका वोट आपका भविष्य तय करता है...हम लोगों से बार-बार अनुरोध कर रहे हैं कि चाहे कितनी भी गर्मी क्यों न हो, लोकतंत्र को मजबूत करने और लोकतंत्र को बचाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को बाहर आकर अपना वोट डालना चाहिए।"आनंदपुर साहिब लोकसभा सीट से भाजपा ने डॉ. सुभाष शर्मा को मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने विजय इंदर सिंगला को मैदान में उतारा है।यूपी कांग्रेस अध्यक्ष और वाराणसी सीट से उम्मीदवार अजय राय ने कही ये अहम बत
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष और वाराणसी सीट से उम्मीदवार अजय राय कहते हैं, "...मेरी पूजा में फर्क यह है कि मैं काशी का बेटा हूं, मैं काशी के मंदिर में पूजा करता हूं...काशी बाबा विश्वनाथ के त्रिशूल पर खड़ी है...मुझे जो भी प्रार्थना करनी होगी, मैं यहीं करूंगा...यह समय लोगों के सुख-दुख में उनके साथ खड़े होने का है। जनप्रतिनिधि का मतलब है लोगों के साथ खड़ा होना..." गौर हो कि उनका मुकाबला प्रधानमंत्री और भाजपा उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और बसपा के अथर जमाल लारी से है।Lok Sabha Chunav 2024 7th Phase Voting Live: बंगाल में गुस्साई भीड़ ने EVM, VVPAT को तालाब में फेंक दिया
Lok Sabha Chunav 2024 7th Phase Voting Live: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 पीजी जिले के कुलतली में बूथ 40, 41 पर गुस्साई भीड़ ने EVM, VVPAT को तालाब में फेंक दिया। चुनाव आयोग वेबकास्टिंग के फुटेज की जांच कर रहा है ताकि यह पता लगाया जा सके कि EVM फेंकने में कौन-कौन लोग शामिल थे।समझिए भाजपा संगठन और सरकार के समन्वय ने कैसे लिखी यूपी के 7 सीटों के जीत की पटकथा
यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सपा पर कसा तंज, शायराना अंदाज में कह दी ये बड़ी बात
महाराष्ट्र में मिली करारी हार के बाद पूर्व CJI चंद्रचूड़ पर भड़के संजय राउत; लगा दिया ये गंभीर आरोप
अपने चाचा की छाया से बाहर निकले अजित पवार, शरद पवार की पकड़ कैसे पड़ी कमजोर? समझें सारे समीकरण
बसपा अब कभी नहीं लड़ेगी उपचुनाव-BSP प्रमुख मायावती का बड़ा ऐलान, EVM के जरिए धांधली का किया दावा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited