Live Updates

Lok Sabha Election 2024 Phase 4: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 64 प्रतिशत से अधिक मतदान, आंध्र और बंगाल में हिंसा

Lok Sabha election 2024 phase 4 Live Update(लोकसभा चुनाव 4th फेज वोटिंग लाइव): आंध्र प्रदेश में 68.20 प्रतिशत, बिहार में 56.75 प्रतिशत, झारखंड में 64.59 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 57.58 प्रतिशत, ओडिशा में 64.81 प्रतिशत, तेलंगाना में 62.28 प्रतिशत और उत्तर प्रदेश में 58.05 प्रतिशत मतदान हुआ। मध्य प्रदेश में 71.72 प्रतिशत मतदान होने की खबर है।

Lok Sabha election 2024 phases 4 Live Update

लोकसभा चुनाव 4th फेज वोटिंग लाइव

Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Update(लोकसभा चुनाव चौथे चरण का चुनाव न्यूज़): आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बीच लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार को 64 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया। तेलंगाना की सभी 17 लोकसभा सीट, आंध्र प्रदेश की 25, उत्तर प्रदेश की 13, बिहार की पांच, झारखंड की चार, मध्य प्रदेश की आठ, महाराष्ट्र की 11, ओडिशा की चार, पश्चिम बंगाल की आठ और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर मतदान हुआ। पश्चिम बंगाल में 76.56 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया जो इस चरण में राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में सबसे ज्यादा है। संविधान का अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद घाटी में पहले लोकसभा चुनाव में जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर निर्वाचन क्षेत्र में 37.93 प्रतिशत मतदान हुआ और निर्वाचन आयोग ने कहा कि यह "दशकों में सबसे अधिक मतदान" है।

May 13, 2024 | 07:05 PM IST

Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Live: चौथे चरण का मतदान खत्म

देश में आज हो रहे लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान समाप्त हो गया है। अभी तक आंकड़ों के हिसाब से पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा मतदान हुआ है।
May 13, 2024 | 07:00 PM IST

झारखंड की चार सीटों पर 63.14 फीसदी वोटिंग

झारखंड की चार लोकसभा सीटों पर सोमवार को औसतन 63.14 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले। शाम 5 बजे मतदान संपन्न होने के बाद निर्वाचन आयोग की ओर से प्रारंभिक आंकड़े जारी किए गए। इसके अनुसार चार सीटों पर मतदाताओं का सबसे ज्यादा टर्नआउट सिंहभूम में रहा। यहां 66.11 फीसदी वोट पड़े हैं। खूंटी में 65.82, लोहरदगा में 62.60 और पलामू में 59.99 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है।
May 13, 2024 | 06:42 PM IST

बंगाल में शाम पांच बजे तक 75 प्रतिशत से अधिक मतदान

पश्चिम बंगाल की आठ लोकसभा सीट पर सोमवार शाम पांच बजे तक 75.66 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि बोलपुर (सुरक्षित) लोकसभा सीट पर सबसे अधिक 77.77 प्रतिशत और उसके बाद राणाघाट (सुरक्षित) पर 77.46 प्रतिशत मतदान हुआ। उन्होंने कहा कि बर्धमान-पूर्व में 77.36 प्रतिशत, कृष्णानगर में 77.29 प्रतिशत, बीरभूम (एससी) में 75.45 प्रतिशत बहरामपुर में 75.36 प्रतिशत, बर्धमान-दुर्गापुर में 75.02 प्रतिशत और आसनसोल में 69.43 प्रतिशत मतदान हुआ।
May 13, 2024 | 06:20 PM IST

शाम 5 बजे तक 62.31% मतदान

लोकसभा चुनाव में 10 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों की 96 सीटों पर चौथे चरण के मतदान में शाम 5 बजे तक 62.31% मतदान दर्ज किया गया।आंध्र प्रदेश- 68.04 %, बिहार- 54.14 %, जम्मू और कश्मीर- 35.75%, झारखंड- 63.14%, मध्य प्रदेश- 68.01%, महाराष्ट्र- 52.49%, ओडिशा- 62.96%, तेलंगाना- 61.16%, उत्तर प्रदेश- 56.35%, पश्चिम बंगाल- 75.66%।
May 13, 2024 | 06:10 PM IST

Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Live: इंदौर में मतदान के दौरान ‘नोटा' को लेकर विवाद

दौर लोकसभा क्षेत्र में सोमवार को मतदान के दौरान ‘नोटा’ को लेकर अलग-अलग विवाद सामने आए। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि उसे सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की शह पर ‘नोटा’ के विकल्प के प्रचार से रोका गया। भाजपा ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा कि अपनी नाकामी से इंदौर में प्रत्याशीविहीन हुई कांग्रेस अनर्गल बातें कर रही है।
May 13, 2024 | 06:10 PM IST

माओवादियों के गढ़ रहे बूढ़ा पहाड़ के बूथ पर पहली बार लोगों ने वोट डाला

झारखंड में 37 वर्षीय हलकान किशन ने पलामू लोकसभा सीट के तहत आने वाले और कभी माओवादियों का गढ़ रहे बूढ़ा पहाड़ के अपने मतदान केंद्र में सोमवार को पहली बार वोट डाला।झारखंड के लातेहार और गढ़वा जिलों के पास स्थित बूढ़ा पहाड़ को तीन दशक से अधिक समय के बाद सुरक्षा बलों ने हाल में नक्सलियों के चंगुल से मुक्त कराया है।
May 13, 2024 | 05:37 PM IST

वाईएसआरसीपी विधायक ने मतदान के लिए कतार में खड़े मतदाता को थप्पड़ मारा

आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के एक विधायक ने सोमवार को यहां एक मतदान केंद्र पर मतदान के लिए कतार में खड़े एक व्यक्ति को कथित तौर पर थप्पड़ मार दिया। हालांकि उक्त व्यक्ति ने भी इसके जवाब में विधायक को थप्पड़ जड़ दिया। विधायक ने थप्पड़ उस व्यक्ति को मारा जिसने उनके कतार तोड़ने पर सवाल किया था।
May 13, 2024 | 05:16 PM IST

Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Live : किस राज्य में कितनी वोटिंग

आंध्र प्रदेश- 55.49 %, बिहार- 45.23 %, जम्मू और कश्मीर- 29.93%, झारखंड- 56.42%, मध्य प्रदेश- 59.63%, महाराष्ट्र- 42.35%, ओडिशा- 52.91%, तेलंगाना- 53.34%, उत्तर प्रदेश- 48.41%, पश्चिम बंगाल- 66.05%, आंध्र प्रदेश (विधानसभा चुनाव)- 55.49%, ओडिशा (चरण 1 विधानसभा चुनाव)- 52.91%।
May 13, 2024 | 05:16 PM IST

Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Live: दोपहर 3 बजे तक 52.60% मतदान

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत 10 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों की 96 सीटों पर हो रहे मतदान में दोपहर 3 बजे तक 52.60% वोटिंग दर्ज की गई है।
May 13, 2024 | 05:17 PM IST

Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Live: महाराष्ट्र में 11 लोकसभा सीट पर अपराह्न एक बजे तक 30.85 प्रतिशत मतदान

महाराष्ट्र की 48 में से 11 लोकसभा सीट के लिए सोमवार को मतदान जारी है और अपराह्न एक बजे तक कुल 30.85 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके हैं। राज्य निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि नंदुरबार, जलगांव, रावेर, जालना, औरंगाबाद, मावल, पुणे, शिरूर, अहमदनगर, शिरडी और बीड लोकसभा क्षेत्रों में मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ, जो शाम छह बजे समाप्त होगा।
May 13, 2024 | 05:17 PM IST

Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Live: सोनाली कुलकर्णी ने वोट डाल कर कहा- उम्मीद की एक किरण लेकर मैं घर से निकली थी

महाराष्ट्र में चौथे चरण के चुनाव के दौरान एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी ने पुणे के आकुर्डी के ज्ञान प्रबोधिनी मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने अपनी उंगली पर लगी स्याही के निशान को दिखाते हुए मतदाताओं से वोट करने की अपील की। सोनाली कुलकर्णी ने कहा- ''बात करें अगर निर्वाचित प्रतिनिधियों के अगले पांच साल के कामकाज की तो हम सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करना चाहिए, लेकिन वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति में मतदान के प्रति लोगों का विश्वास कम हो गया है, जिसके चलते वोटिंग कम हो रही है।''
May 13, 2024 | 03:21 PM IST

लोकसभा चुनाव: तेलंगाना में अपराह्न एक बजे तक 40.38 प्रतिशत मतदान

तेलंगाना में सोमवार को 17 लोकसभा सीट पर मतदान जारी है और अपराह्न एक बजे तक 40.38 प्रतिशत मतदान हो चुका है। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी। राज्य में मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक जारी रहेगा। कुछ स्थानों पर निर्धारित समय से दो घंटे पहले मतदान समाप्त हो जाएगा। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विकास राज ने कहा कि दोपहर तक कानून-व्यवस्था से जुड़ी कोई समस्या सामने नहीं आई। उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में दोपहर करीब एक बजे तक हुए मतदान प्रतिशत की तुलना में इस बार तीन-चार प्रतिशत अधिक मतदान हुआ है। उन्होंने कहा, "हम उम्मीद कर रहे हैं कि 2019 के संसदीय चुनावों की तुलना में मतदान प्रतिशत काफी अच्छा रहेगा।"
May 13, 2024 | 02:51 PM IST

झारखंड में मतदाताओं ने नकार दिया नक्सलियों के चुनाव बहिष्कार का फरमान

झारखंड की चार लोकसभा सीटों पर दोपहर एक बजे तक 43.80 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है। निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार खूंटी में 47.41, लोहरदगा में 43.46, पलामू में 41.85 और सिंहभूम में 43.83 प्रतिशत मतदाताओं ने एक बजे तक वोट डाल दिए हैं। खास बात यह है कि इन चारों लोकसभा सीटों के कई इलाकों में नक्सलियों का प्रभाव रहा है। इस बार भी ज्यादातर इलाके के लोग वोट बहिष्कार के नक्सलियों के फरमान को नकार कर मतदान करने पहुंचे हैं।
May 13, 2024 | 05:17 PM IST

Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Live: शुरुआती चार घंटों में 24 फीसदी से ज्यादा मतदान

आंध्र प्रदेश में हिंसा और उत्तर प्रदेश के कुछ गांवों में चुनावों के बहिष्कार की खबरों के बीच लोकसभा चुनावों के चौथे चरण में 10 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीट पर सोमवार को शुरुआती चार घंटों में 24 फीसदी से ज्यादा मतदान दर्ज किया गया। पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कुछ बूथों पर इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में गड़बड़ी की भी खबरें सामने आई हैं।निर्वाचन आयोग के मुताबिक, पूर्वाह्न 11 बजे तक जम्मू-कश्मीर में सबसे कम 14.94 फीसदी और पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 32.78 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।वहीं आंध्र प्रदेश में 23.10 फीसदी, बिहार में 22.54 फीसदी, झारखंड में 27.40 फीसदी, मध्य प्रदेश में 32.38 फीसदी, महाराष्ट्र में 17.51 फीसदी, ओडिशा में 23.28 फीसदी, तेलंगाना में 24.31 फीसदी और उत्तर प्रदेश में 27.12 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाला। आंध्र प्रदेश में जैसे-जैसे मतदान बढ़ा, कई जगहों पर हिंसा की घटनाओं की खबरें सामने आने लगीं।
May 13, 2024 | 01:45 PM IST

दोपहर 1 बजे तक मतदान प्रतिशत

आंध्र प्रदेश - 40.26बिहार - 34.44जम्मू-कश्मीर -23.57झारखंड - 43.80एमपी - 48.52महाराष्ट्र - 30.85ओडिशा - 39.30तेलंगाना - 40.38यूपी - 39.68पश्चिम बंगाल - 51.87
May 13, 2024 | 12:33 PM IST

लोकसभा चुनाव: जब दो विरोधी लगे एक-दूसरे के गले

May 13, 2024 | 05:18 PM IST

Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Live: अब्दुल्ला परिवार की तीन पीढ़ियों ने श्रीनगर में डाला वोट

जम्मू कश्मीर की श्रीनगर लोकसभा सीट पर अब्दुल्ला परिवार की तीन पीढ़ियों ने सोमवार को मतदान किया। इस मौके पर नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की।नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला, उनके बेटे उमर अब्दुल्ला और दो पोतों जहीर और जमीर ने यहां बर्न हॉल स्कूल में स्थित मतदान केंद्र पर वोट डाला।जहीर और जमीन ने पहली बार मतदान किया।
May 13, 2024 | 11:48 AM IST

11 बजे तक वोटिंग प्रतिशत

आंध्र प्रदेश - 23.10%बिहार- 22.54%जम्मू-कश्मीर- 14.94% झारखंड- 27.40% मध्य प्रदेश- 32.38% महाराष्ट्र- 17.51% ओडिशा- 23.28% तेलंगाना- 24.31% उत्तर प्रदेश- 27.12% पश्चिम बंगाल- 32.78%
May 13, 2024 | 11:41 AM IST

लखीमपुर खीरी: अजय मिश्र टेनी ने डाला वोट

May 13, 2024 | 11:26 AM IST

तेलंगाना CM ने परिवार के साथ डाला वोट

May 13, 2024 | 05:18 PM IST

Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Live: बिहार में चुनाव के दौरान मतदानकर्मी की मौत

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार को बिहार के पांच संसदीय क्षेत्रों में मतदान जारी है। इस बीच, मुंगेर में एक मतदानकर्मी की मौत हो गयी है।बताया जाता है कि चक इब्राहिम गांव में मतदान केंद्र संख्या 210 पर शिक्षक ओंकार चौधरी बतौर मतदानकर्मी पहुंचे थे। इसी दौरान सोमवार को वह अचानक गिर गए। आनन-फानन में इन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक मुंगेर के टेटिया बंबर के जगतपुरा के रहने वाले बताये जाते हैं।
May 13, 2024 | 10:17 AM IST

झारखंड सीएम चंपाई सोरेन ने किया मतदान

May 13, 2024 | 10:36 AM IST

<b>Lok Sabha election 2024 phases 4 Voting: पीएम मोदी ने की मतदान की अपील</b>

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को लोगों से देश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की और कहा कि भारत के लोकतंत्र को मजबूत करना हर किसी का कर्तव्य है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर कहा, "मुझे विश्वास है कि इन सभी सीट पर लोग भारी संख्या में मतदान करेंगे, जिनमें युवा और महिला मतदाता बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। आइए, अपने कर्तव्य को निभाएं और लोकतंत्र को मजबूत करें।" पढ़े: चौथा चरण, 96 सीटें, 1717 उम्मीदवार; जानें किन-किन दिग्गजों की किस्मत का हो रहा फैसला
May 13, 2024 | 10:01 AM IST

पश्चिम बंगाल: बीरभूम में मतदान केंद्र के बाहर तोड़फोड़

May 13, 2024 | 10:36 AM IST

Lok Sabha election 2024 phases 4 Voting: बहरामपुर में मेरा मुकाबला बीजेपी से- अधीर रंजन चौधरी

पांच बार के सांसद और निवर्तमान लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। उनके निर्वाचन क्षेत्र बरहामपुर में आज मतदान हो रहा है। चौधरी का मुकाबला क्रिकेटर और टीएमसी उम्मीदवार यूसुफ पठान के साथ-साथ भाजपा के निर्मल कुमार साहा से है। सोमवार को कांग्रेस सांसद एक पोलिंग बूथ पर स्थिति का जायजा लेने पहुंचे। पत्रकारों से बात करते हुए अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि उनका मुकाबला बीजेपी से है और तृणमूल ने बेवजह युसुफ पठान को बरहामपुर से उम्मीदवार बनाया है।
May 13, 2024 | 10:36 AM IST

Lok Sabha election 2024 phases 4 Voting: नौ बजे तक मतदान प्रतिशत

आंध्र प्रदेश -9.05%बिहार -10.18%जम्मू-कश्मीर-5.07%झारखंड-11.78%मध्य प्रदेश -14.97%महाराष्ट्र-6.45%ओडिशा-9.23%तेलंगाना-9.51%उत्तर प्रदेश -11.67%पश्चिम बंगाल-15.24%
May 13, 2024 | 08:35 AM IST

इस चुनाव में चुनौतियां व मुद्दे अलग - ओवैसी

हैदराबाद में मतदान के बाद एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हर चुनाव वैसा नहीं हो सकता जैसा 5 साल पहले था। इस चुनाव में चुनौतियां अलग हैं, मुद्दे अलग हैं। यह हमारे देश में एक बहुत ही महत्वपूर्ण, ऐतिहासिक संसदीय चुनाव है। चुनावों को हमेशा गंभीरता से लेना चाहिए चाहे वह संसद का चुनाव हो या पंचायत का चुनाव हमें हमेशा अपने प्रतिद्वंद्वी को गंभीरता से लेना चाहिए।
May 13, 2024 | 08:02 AM IST

असदुद्दीन ओवैसी ने किया मतदान

May 13, 2024 | 08:00 AM IST

अभिनेता अल्लू अर्जुन ने डाला वोट

May 13, 2024 | 10:35 AM IST

Lok Sabha election 2024 phases 4 Voting: मायावती ने मतदाताओं से की ये अपील

बसपा सुप्रीमो मायावती ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा, देश में लोकसभा के लिए सात चरणों में हो रहे आमचुनाव के आज चौथे चरण की वोटिंग में अपने वोट के बहुमूल्य अधिकार का प्रयोग ज़रूर करें अर्थात् ’पहले मतदान फिर जलपान’ का संकल्प लगातार जारी रखना है, तभी जनहित व जनकल्याणकारी अच्छी सरकार देश में संभवआपका हर वोट जबरदस्त महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, पिछड़ापन व पलायन की विवशता आदि के त्रस्त जीवन से मुक्ति का मार्ग बन सकता है तथा आपकी तरक्की के बन्द दरवाज़े सत्ता की मास्टर चाबी के माध्यम से खुल सकते हैं, जैसाकि परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर का आह्वान है।
May 13, 2024 | 07:17 AM IST

गिरिराज सिंह मुंगेर लोकसभा सीट के बढ़ैया में वोट डालने पहुंचे

केंद्रीय मंत्री गिरिराज मुंगेर लोकसभा सीट के तहत हो रहे मतदान में वोट डालने पहुंचे। टाईम्स नाऊ नवभारत से बातचीत में उन्होंने कहा, हम लोग बिहार की सभी सीटें जीतेंगे। मुस्लिम महिलाओं के बुरक़ा पहनकर वोट करने पर जताई उन्होंने आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि पोलिंग एजेंट को अगर पहचान में दिक़्क़त हो तो बुर्का हटाकर मुस्लिम महिलाओं को अपना चेहरा दिखाना होगा। ये चुनाव आयोग का निर्देश है। क्या धर्म की आड़ में आप चुनाव आयोग के निर्देश को नहीं मानियेगा, सबको मानना पड़ेगा चेहरा दिखाना होगा।
May 13, 2024 | 07:33 AM IST

Lok Sabha election 2024 phases 4 Voting Live: अमित शाह ने की वोटरों से अपील

चौथे चरण के मतदान को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने जनता से अपील करते हुए कहा, देशभर के मेरे प्रिय बहनों एवं भाइयों, आज लोकसभा के चौथे चरण का मतदान हो रहा है। चौथे चरण के सभी मतदाताओं से आग्रह करता हूँ कि लोकतंत्र के इस महोत्सव में भागीदार बनकर समाज के हर वर्ग को सशक्त करने के साथ ही राष्ट्र की समृद्धि और सामर्थ्य को नई मजबूती प्रदान करने वाली सरकार के लिए भारी संख्या में मतदान करें। आपके एक वोट की ताकत से न केवल आपके संसदीय क्षेत्र का भविष्य तय होगा, बल्कि यह देश के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण का आधार भी बनेगा। इसलिए एक ऐसी सरकार का चुनाव करें, जिसकी नीयत साफ़ हो और नीति स्पष्ट हो। याद रखना है: पहले मतदान, तभी कोई अन्य काम!
May 13, 2024 | 07:32 AM IST

Lok Sabha election 2024 Time: मतदान शुरू

देश की 96 लोकसभा सीटों पर चौथे चरण का मतदान शुरू हो गया है।
May 13, 2024 | 06:58 AM IST

संभाजीनगर के एक पोलिंग बूथ पर 83 साल का पहला वोटर

पेशे से वकील रह चुके एडवोकेट मधुकर काथार 83 साल के हैं और वोटिंग शुरू होने से 1 घंटे पहले ही पोलिंग बूथ पर पहुंच चुके हैं। इनका कहना है कि मुझ में वोट करने का जोश है और मुझे मेरी जिम्मेदारी का एहसास है इसलिए सबसे पहले वोट करने के लिए मैं यहां पहुंचा हूं।संभाजीनगर और देश के वोटर्स के लिए मिसाल है कि अगर मैं इस उम्र में वोट करने आ सकता हूं तो हर किसी ने अपनी जिम्मेदारी निभाने आना चाहिए।आज छुट्टी का नहीं जिम्मेदारी निभाने का दिन है। वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू होगी।
May 13, 2024 | 06:49 AM IST

वोट डालने से पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने की पूजा

केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार गिरिराज सिंह ने वोट डालने से पहले पूजा की।
May 13, 2024 | 06:36 AM IST

मतदान से कुछ घंटे पहले बंगाल में टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या

पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान ज़िले के केतुग्राम इलाक़े में आज देर शाम एक टीएमसी कर्मी की बम मार कर हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार मृतक टीएमसी कर्मी मिंटू शेख़ (45) अपने एक साथी के साथ मोटरसाईकिल से घर जा रहे थे। रास्ते में कुछ लोगों ने उनपर अचानक से हमला कर दिया। कथित तौर पर पहले मिंटू पर धारदार हथियार से हमला किया गया और बाद में उन पर बम से हमला किया गया। बाद में उनकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस अधिकारी मौक़े पर पहुँचे और मामले की जाँच कर रहे है। घटना को लेकर इलाक़े में तनाव का माहौल है।
May 13, 2024 | 06:11 AM IST

मतदान केंद्रों पर तैयारियां पूरी

May 13, 2024 | 05:12 AM IST

धारा 370 हटने के बाद कश्मीर में पहला चुनाव

चौथे चरण में जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर लोकसभा सीट पर भी मतदान होना है। इस चुनाव में लगभग 17.48 लाख मतदाता मतदान करने के पात्र हैं और 24 उम्मीदवार मैदान में हैं। अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 के ज्यादात प्रावधानों को हटाये जाने के बाद कश्मीर में यह पहला बड़ा चुनाव है।
May 13, 2024 | 07:32 AM IST

Lok Sabha election 2024 phases 4 Live Update: 1717 प्रत्याशी मैदान में

96 लोकसभा सीटों के लिए कुल 1,717 उम्मीदवार मैदान में हैं और इस चरण में 8.73 महिलाओं सहित 17.70 करोड़ से अधिक पात्र मतदाताओं के लिए 1.92 लाख मतदान केंद्रों पर 19 लाख से अधिक मतदानकर्मी तैनात किए गए हैं।
May 13, 2024 | 07:32 AM IST

Lok Sabha election 2024 phases 4 Live Update: इन दिग्गजों की किस्मत का होगा फैसला

चौथे चरण में समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा और एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी जैसे कई प्रमुख उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला होगा।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited