Mizoram Election Result 2023: मिजोरम की महारथी बनी ZPM पार्टी, 40 में से 27 सीट जीत MNF को किया अपदस्थ; CM जोरमथंगा ने इस्तीफा सौंपा
Mizoram Assembly Election Result 2023, Mizoram Vidhan Sabha Chunav Result 2023 Hindi News Updates: सूबे में साल 2018 के विधानसभा चुनाव में एमएनएफ ने 26 सीट जीती थीं। मिजोरम के इतिहास में यह पहली बार होगा कि 1987 में इसके गठन के बाद से पूर्वोत्तर राज्य पर गैर-कांग्रेस तथा गैर-एमएनएफ सरकार का शासन होगा। चुनाव लड़ने वाले एमएनएफ के 11 मंत्रियों में से नौ हार गए। गृह मंत्री लालचमलियाना ने चुनाव नहीं लड़ा था।
मिजोरम: भूमिगत नेता से मुख्यमंत्री बने जोरमथांगा नहीं दोहरा पाए जीत
भूमिगत नेता से मिजोरम के मुख्यमंत्री बनने वाले मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के अध्यक्ष जोरमथांगा 1998 और 2003 के प्रदर्शन को दोहराने में विफल रहे जब उन्होंने अपनी पार्टी को लगातार जीत दिलाई और सरकार के शीर्ष पर पहुंचे थे। मिजोरम में 2018 से सत्ता पर काबिज एमएनएफ को पांच साल बाद हार का सामना करना पड़ा। राज्य की 40 सदस्यीय विधानसभा में 2018 में 26 सीट जीतने वाले एमएनएफ को सोमवार को आए विधानसभा चुनाव के नतीजों में महज 10 सीट से संतोष करना पड़ा। चार साल पहले पंजीकृत हुई जोरम पीपल्स मूवमेंट (जेडपीएम) ने 27 सीट जीतकर सबको चौंका दिया। पूर्व भूमिगत एमएनएफ प्रमुख लालडेंगा के करीबी सहयोगी ने 1998 और 2003 में पार्टी को जीत दिलाई और वह राज्य के मुख्यमंत्री बने। 2008 के चुनावों में, जोरमथांगा दो निर्वाचन क्षेत्रों चम्फाई उत्तर और चम्फाई दक्षिण से कांग्रेस उम्मीदवारों से हार गए थे। निवर्तमान मुख्यमंत्री जोरमथांगा (79) को इस बार आइजोल पूर्व-प्रथम निर्वाचन क्षेत्र में जेडपीएम उम्मीदवार के हाथों हार का सामना करना पड़ा। जोरमथांगा का राजनीतिक सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा और वह 1979 से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं।मिजोरम चुनावः कुछ ऐसे रहे नतीजे
मिजोरमः राज्यपाल से मिलेंगे मुख्यमंत्री जोरमथंगा, इस्तीफा देने की संभावना
अधिकारियों की ओर से बताया गया कि मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथंगा अपराह्न चार बजे राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति से मिलेंगे। उनके इस्तीफा देने की संभावना है।मिजोरम विधानसभा चुनाव: भाजपा दो सीट पर विजयी
मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को जारी मतगणना के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पलक और सैहा विधानसभा क्षेत्रों पर जीत हासिल कर ली। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी। आयोग ने बताया कि भाजपा उम्मीदवार के. ह्राह्मो ने पलक विधानसभा क्षेत्र में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ)के नेता के. टी. रोखाव को 1,241 वोटों से हरा दिया। ह्राह्मो को 6,064 वोट मिले जबकि रोखाव को 4,823 मत मिले। निर्वाचन आयोग ने बताया कि पलक सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार आई.पी. जूनियर को 3,729 मत मिले, जबकि जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) के उम्मीदवार के रॉबिन्सन को 1,378 वोट मिले। इसके अलावा भाजपा उम्मीदवार के. बेइछुआ ने सैहा सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं एमएनएफ के नेता एच. सी. लालमलसावमा जसाई को 616 मतों से हरा दिया। बेइछुआ को 6,740 मत मिले, जबकि जसाई को 6,124 वोट मिले। कांग्रेस के एन. चखाई को 3,607 और जेडपीएम उम्मीदवार के. एच. बेथी को 2,219 वोट मिले। भाजपा ने 2018 में मिजोरम विधानसभा चुनाव में एक सीट जीती थी। राज्य में मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को सुबह आठ बजे शुरू हुई।जेडपीएम के मुख्यमंत्री पद का चेहरा रहे लालदुहोमा ने सेरछिप सीट 2,982 वोट से जीती
जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार लालदुहोमा ने सेरछिप सीट 2,982 वोट से जीत ली। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी। लालदुहोमा को 8,314 वोट मिले जबकि मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के जे. माल्सावमजुआला वानचावंग को 5,332 वोट मिले। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आर. वनलालट्लुआंगा को 4,241 वोट मिले, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार के. वनलालरुआती को 97, जबकि निर्दलीय उम्मीदवार लालावमपुइया रेंथलेई को 69 वोट और रामह्लुन एडेना को 21 वोट मिले। मिजोरम में विधानसभा चुनाव में मतों की गिनती कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार सुबह आठ बजे शुरू हुई।कौन आगे, कौन पीछे...जानिए क्या कहता है EC का डेटा
चुनाव आयोग (ईसी) की वेबसाइट पर दोपहर एक बजे तक के डेटा के मुताबिक, जोरम पीपल्स मूवमेंट (जेडपीएम) 17 सीटें जीत चुका था और 10 पर आगे चल रहा था। मीजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) छह सीट पर जीत चुकी था और चार सीट पर बढ़त लिए था। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) दो सीट पर जीत चुका था और कांग्रेस पार्टी एक सीट पर बढ़त लिए हुए थी। दरअसल, मिजोरम में कुल 40 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें अबतक 25 पर नतीजे आ चुके हैं और 15 सीटों पर रुझान आए हैं।मिजोरम के ग्रामीण विकास मंत्री लालरुआत्किमा जेडपीएम के लालनघिंगलोवा से हारे
मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को जारी मतगणना के बीच राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री एवं मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के उम्मीदवार लालरुआत्किमा आइजोल वेस्ट-द्वितीय सीट पर जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) के उम्मीदवार लालनघिंगलोवा हमार से हार गए। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी। आयोग ने कहा कि जेडपीएम के हमार को 10,398 मत मिले, जबकि लालरुआत्किमा को 5,579 और कांग्रेस के एनगुर्डिंगलियाना को 1,528 वोट मिले। निर्दलीय उम्मीदवार के. लालडिंगलियाना को मात्र 99 मत मिले। राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए डाले गए मतों की गणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को सुबह आठ बजे शुरू हुई।मिजोरम विधानसभा चुनाव: जेडपीएम रुझान में एमएनएफ से आगे, उपमुख्यमंत्री की हार, मुख्यमंत्री पीछे
मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए डाले गए मतों की सोमवार को जारी गणना के बीच विपक्षी जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) ने एक सीट पर जीत हासिल कर ली और 25 सीटों पर बढ़त बना ली। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी। आयोग के अनुसार, राज्य में सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) 10 सीट और कांग्रेस एक सीट पर आगे है। मिजोरम में 40 विधानसभा सीट हैं और बहुमत के लिए 21 सीट जीतनी आवश्यक है। उपमुख्यमंत्री तावंलुइया को तुइचांग सीट में जेडपीएम के उम्मीदवार डब्ल्यू चुआनावमा से 909 मतों के अंतर से शिकस्त मिली। दो दौर की मतगणना के बाद मुख्यमंत्री जोरमथंगा आइजोल ईस्ट-1 सीट पर जेडपीएम उम्मीदवार लालथनसांगा से पीछे हैं। जेडपीएम उम्मीदवार जेजे लालपेखलुआ साउथ तुईपुई सीट पर स्वास्थ्य मंत्री आर लालथंगलियाना से आगे हैं। मुख्यमंत्री पद के लिए जेडपीएम के उम्मीदवार लालदुहोमा सेरछिप सीट पर आगे हैं।चुनावी नतीजों के बाद क्या बोले मोदी? जानिए
चार राज्यों के चुनावी नतीजों के एक रोज बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ठंड भले ही आ गई है, पर सियासी गर्मी है। कल (तीन दिसंबर, 2023 को मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के चुनावी परिणाम) के नतीजे बहुत उत्साह वाले थे। ये देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए समर्पित है।मिजोरमः उप-मुख्यमंत्री तावंलुइया हारे, जेडपीएम के उम्मीदवार ने दी शिकस्त
निर्वाचन आयोग की ओर से बताया गया कि मिजोरम के उपमुख्यमंत्री तावंलुइया को तुइचांग में जेडपीएम के उम्मीदवार डब्ल्यू चुआनावमा से शिकस्त मिली।मिजोरम विधानसभा चुनाव: जेडपीएम शुरुआती रुझान में एमएनएफ से आगे
मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को जारी मतगणना के शुरुआती रुझान में विपक्षी जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) 24 सीट जबकि राज्य में सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) 10 सीट पर आगे है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पहले दौर की मतगणना के बाद मुख्यमंत्री जोरमथंगा आइजोल ईस्ट-1 सीट पर जेडपीएम उम्मीदवार लालथनसांगा से पीछे हैं। जोरमथंगा को 3,074 वोट मिले हैं, जबकि लालथनसांगा को 3,714 मत मिले हैं। जेडपीएम उम्मीदवार जेजे लालपेखलुआ साउथ तुईपुई सीट पर स्वास्थ्य मंत्री आर लालथंगलियाना से आगे हैं। मुख्यमंत्री पद के लिए जेडपीएम के उम्मीदवार लालदुहोमा सेरछिप सीट पर आगे हैं। अधिकारियों ने बताया कि कांग्रेस भी दो सीट पर आगे है और भाजपा एक सीट पर आगे है। राज्य की विधानसभा सीट के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना सोमवार सुबह आठ बजे शुरू हो गई। मतगणना 13 केंद्रों में की जा रही है। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती हुई और ईवीएम में पड़े वोट की गिनती सुबह साढ़े आठ बजे से शुरू हुई। राज्य के 12 विधानसभा क्षेत्रों वाले आइजोल जिले में तीन मतगणना केंद्र और 10 अन्य जिलों में एक-एक केंद्र स्थापित किया गया है।मिज़ोरम चुनाव 2023: ट्रेंड्स में कैसी है BJP की स्थिति?
चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार ZPM-24, MNF-10, BJP- 3 और कांग्रेस-1 सीट से आगे चल रही है।तेलंगाना: कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज, नए नेता के चयन की संभावना
तेलंगाना कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक सोमवार को हैदराबाद में बैठक करेंगे, जिसमें विधायक दल के नेता के चुने जाने की संभावना है। यह बैठक वरिष्ठ नेताओं और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में होगी। राज्य विधानसभा की 119 सीटों में से 67 सीटों पर जीत हासिल करने के बाद, कांग्रेस नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को तेलंगाना के राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन से मुलाकात की और राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया। राज्यपाल से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा था कि नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायकों की बैठक मंगलवार सुबह होगी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष अनुमुला रेवंत रेड्डी मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। रेड्डी ने कोडंगल निर्वाचन क्षेत्र से भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के पटनम नरेंद्र रेड्डी को 32,000 से अधिक मतों के अंतर से हराया। हालांकि, कांग्रेस नेता कामारेड्डी से हार गए। तेलंगाना में लगभग 10 वर्षों तक सत्ता में रहने के बाद भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) का शासन रविवार को समाप्त हो गया, जिसके बाद मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया, जिसे राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया। राव को नयी सरकार के गठन तक पद पर बने रहने के लिए कहा गया था।मिजोरम विधानसभा चुनाव: जेडपीएम शुरुआती रुझान में एमएनएफ से आगे
मिजोरम विधानसभा चुनाव के सोमवार को जारी मतगणना के शुरुआती रुझान में विपक्षी जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) ने राज्य में सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) पर बढ़त बना ली है। टीवी चैनलों के अनुसार, जेडपीएम 11 सीट और एमएनएफ छह सीटों पर आगे है। मतगणना केंद्रों पर मौजूद ‘पीटीआई’ संवाददाताओं के अनुसार, जेडपीएम दो सीट पर और एमएनएफ एक सीट पर आगे है। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, जेडपीएम एक सीट और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक सीट पर आगे है। राज्य की विधानसभा सीट के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना सोमवार सुबह आठ बजे शुरू हो गई। मतगणना 13 केंद्रों में की जा रही है। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती हुई और ईवीएम में पड़े वोट की गिनती सुबह साढ़े आठ बजे से शुरू हुई। मिजोरम के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी एच लियानजेला ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि राज्य के 12 विधानसभा क्षेत्रों वाले आइजोल जिले में तीन मतगणना केंद्र और 10 अन्य जिलों में एक-एक केंद्र स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि कुछ सीट पर जहां मतदाताओं की संख्या कम है, वहां केवल दो दौर की गिनती होगी, लेकिन अधिकतर निर्वाचन क्षेत्रों में पांच दौर की गिनती होगी। मतगणना प्रक्रिया में 4,000 से अधिक कर्मी शामिल हैं। मिजोरम विधानसभा के लिए मतदान सात नवंबर को हुआ था और राज्य के 8.57 लाख मतदाताओं में से 80 प्रतिशत से अधिक ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। चुनाव में 18 महिलाओं सहित कुल 174 उम्मीदवार मैदान में हैं। मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ), जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) और कांग्रेस ने 40-40 सीटों पर चुनाव लड़ा, जबकि भाजपा ने 23 सीटों पर उम्मीदवार उतारे। मिजोरम में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने वाली आम आदमी पार्टी (आप) ने चार सीटों पर चुनाव लड़ा। इसके अलावा 17 निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में थे।मिजोरम चुनावः क्या कहते हैं ताजा रुझान?
मिजोरम के रुझानः कौन आगे, कौन पीछे...जानिए
40 विधानसभा सीटों वाले नॉर्थ ईस्ट के सूबे मिजोरम में आज चुनावी परिणाम आने हैं। फिलहाल वोटों की गिनती जारी है, जबकि शुरुआती रुझान भी आने लगे हैं। सुबह नौ बजे तक के रुझानों के हिसाब से 19 सीटों के साथ जेडपीएम सबसे आगे थी, जबकि 11 सीटों के साथ एमएनएफ बढ़त लिए हुए थी। इस दौरान कांग्रेस आठ सीट तो बीजेपी एक सीट पर आगे थी।मिजोरम विधानसभा चुनावः कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना जारी
मिजोरम चुनाव परिणामः वोटों की गिनती शुरू
मिजोरम में विधानसभा चुनाव 2023 के परिणामों के लिए वोटों की गिनती सुबह ठीक आठ बजे शुरू हुई थी। सूबे की 40 विधानसभा सीटों के लिए वहां पर सात नवंबर, 2023 को मतदान हुआ था। इस बार वहां 77.04 फीसदी वोट पड़े थे।मिजोरम चुनाव परिणामः मतगणना के लिए तैयारियां पूरी
चार राज्यों के साथ तीन दिसंबर को ही होनी थी मतगणना, पर...
मिजोरम में मतगणना रविवार को मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के साथ होनी थी। हालांकि, राजनीतिक दलों, गैर सरकारी संगठनों, चर्च और छात्र संगठनों की अपील के बाद निर्वाचन आयोग ने इसे स्थगित कर दिया क्योंकि रविवार का दिन ईसाई बहुल मिजोरम के लोगों के लिए विशेष महत्व रखता है।मिजोरम में किनके बीच है मुकाबला?
इस बार चुनाव में सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ), जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है।मिजोरम चुनाव: आठ बजे से मतगणना, पहले डाक मतपत्रों फिर ईवीएम वाले वोटों की होगी गिनती
मिजोरम में विधानसभा चुनाव के नतीजों के लिए आठ बजे से वोटों की गिनती होगी। मतगणना के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गए हैं। मिजोरम के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी एच लियानजेला ने पीटीआई-भाषा को बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच सभी 13 केंद्रों पर सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होगी। इन 13 केंद्रों पर 40 विधानसभा सीट में से प्रत्येक के लिए एक मतगणना हॉल बनाया गया है। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी और सुबह 8.30 बजे से ईवीएम में पड़े वोटों की गिनती शुरू होगी।एमएनएफ, जेडपीएम और कांग्रेस ने 40-40 सीटों पर चुनाव लड़ा
एमएनएफ, जेडपीएम और कांग्रेस ने 40-40 सीटों पर चुनाव लड़ा, जबकि बीजेपी ने 13 सीटों पर उम्मीदवार उतारे। मिजोरम में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने वाली आम आदमी पार्टी (आप) ने चार सीटों पर चुनाव लड़ा। इसके अलावा 17 निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में थे।मतगणना प्रक्रिया में 4,000 से अधिक कर्मी शामिल होंगे
मतगणना प्रक्रिया में 4,000 से अधिक कर्मी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर, ईवीएम के लिए 399 टेबल और डाक मतपत्रों की गिनती के लिए 56 टेबल होंगी।चुनावी समर में 174 उम्मीदवार मैदान में
इन 40 सीटों के लिए कुल 174 उम्मीदवार मैदान में हैं। सीएम जोरमथांगा की एमएनएफ वैसे तो बीजेपी के नेतृत्व वाले नॉर्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक अलायंस (एनईडीए) का हिस्सा है और केंद्र में एनडीए की सहयोगी है, लेकिन राज्य में दोनों के बीच दूरी है।सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं
मिजोरम में विधानसभा चुनाव की सोमवार को होने वाली मतगणना के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं। इस बार चुनाव में सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ), जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है।अपील के बाद निर्वाचन आयोग ने काउंटिंग को स्थगित कर दिया
मिजोरम में मतगणना रविवार को मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के साथ होनी थी। हालांकि, राजनीतिक दलों, गैर सरकारी संगठनों, चर्च और छात्र संगठनों की अपील के बाद निर्वाचन आयोग ने इसे स्थगित कर दिया क्योंकि रविवार का दिन ईसाई बहुल मिजोरम के लोगों के लिए विशेष महत्व रखता है।मिजोरम में मतदान सात नवंबर को हुआ था
मिजोरम विधानसभा के लिए मतदान सात नवंबर को हुआ था और राज्य के 8.57 लाख मतदाताओं में से 80 प्रतिशत से अधिक ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। चुनाव में 18 महिलाओं सहित कुल 174 उम्मीदवार मैदान में हैं। एमएनएफ, जेडपीएम और कांग्रेस ने 40-40 सीटों पर चुनाव लड़ा, जबकि भाजपा ने 13 सीटों पर उम्मीदवार उतारे।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited