जोधपुर में दंगाई तलवारें लहरा रहे थे, यूपी होता तो मेरा बुलडोजर इन्हें रौंद देता, राजस्थान में गरजे योगी आदित्यनाथ

Yogi Adityanath in Jodhpur Rally: सीएम योगी आदित्यनाथ राजस्थान के चुनावी समर में बुधवार को छठवें दिन उतरे और भारतीय जनता पार्टी का कमल खिलाने का आह्वान किया।

राजस्थान की रैलियों में योगी आदित्यनाथ

राजस्थान की रैलियों में योगी आदित्यनाथ को देखने उमड़े स्थानीय मतदाता, दीवारों पर बैठकर सुनी बातें, सीएम योगी ने आह्वान किया चुनाव सहानुभूति का नहीं, भविष्य निर्माण का अवसर होता है। राजस्थान के बेहतर भविष्य के लिए भाजपा जरूरी वहीं उन्होंने आमंत्रण दिया कि 22 जनवरी के बाद आपको राम मंदिर दर्शन के लिए आना है।

उन्होंने यूपी की भाजपा व राजस्थान की कांग्रेस सरकार का फर्क समझाया, फिर कानून व्यवस्था पर कांग्रेस को खूब धोया। बोले कि जोधपुर में दो वर्ष पहले सड़कों पर नंगी तलवारें लहरा रही थीं और दंगाई दंगा कर रहे थे।

जोधपुर में नग्न तांडव पर सरकार मौन थी, लेकिन मैं सोच रहा था कि यह दंगाई यूपी में होते तो मेरा बुलडोजर रौंद देता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आह्वान किया कि चुनाव सहानुभूति का नहीं, भविष्य निर्माण का अवसर होता है। राजस्थान के सुखद भविष्य के लिए भाजपा जरूरी है। सीएम ने 22 जनवरी के बाद राजस्थानवासियों को अयोध्या राम मंदिर के दर्शन के लिए आमंत्रित भी किया।

End Of Feed