यूपी और बिहार की इन 22 सीटों पर टिकी सबकी निगाहें, जानें छठे चरण की हर सीट की अहमियत और समीकरण

Election News:उत्तर प्रदेश की 14 और बिहार की 8 सीटों पर लोकसभा चुनाव के छठे चरण में वोटिंग होगी। इन 22 सीटों पर होने वाले मतदान से पहले हर किसी का ध्यान इस ओर जा रहा है। चुनावी नजरिये से यूपी-बिहार की अहमियत हर कोई समझता है। आपको हर सीट का समीकरण समझाते हैं।

यूपी बिहार के लिए कितना अहम है छठा चरण?

6th Phase Polling: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे दौर की वोटिंग का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। देशभर के आठ राज्यों समेत केंद्र शासित प्रदेश की 58 सीटों पर मतदान होने हैं। इनमें उत्तर प्रदेश और बिहार की 22 सीटों पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। इसकी वजह ये है कि इस फेज में यूपी की आजमगढ़, इलाहाबाद, सुलतानपुर जैसी सीटों पर चुनाव होने हैं, तो बिहार की गोपालगंज, वैशाली जैसी सीटों पर मतदान होंगे। आपको दोनों राज्यों का सारा गणित समझाते हैं।

14 सीटों पर 162 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला

यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नवदीप रिणवा के अनुसार 14 लोकसभा सीट पर 146 पुरुष और 16 महिलाओं सहित कुल 162 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि गैसड़ी विधानसभा सीट पर सात उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इन सभी सीट पर बृहस्पतिवार शाम छह बजे चुनाव अभियान समाप्त हो गया और 25 मई को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा।

बिहार की 8 सीटों पर 86 उम्मीदवारों की दावेदारी

बिहार की आठ लोकसभा सीट के लिए भी चुनाव प्रचार का सिलसिला खत्म हो गया। इन सीट पर मतदान 25 मई को होना है। 25 मई को होने वाले मतदान में लगभग 1.5 करोड़ मतदाता 86 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

End Of Feed