Lok Sabha Chunav 2024 5th Phase Polling Date: खत्म हुआ प्रचार, 49 लोकसभा सीटों पर 20 मई को वोटिंग; जानें किस राज्य में कहां-कहां चुनाव

Lok Sabha Chunav 2024 5th Phase Polling Date Time, Sechdule, Panchve Chanran ki Polling kab Hogi: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे चरण का मतदान हो चुका है, अब पांचवें चरण के मतदान के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है। 7 चरणों में होने वाले चुनाव के 5वें चरण में 8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग होगी।

Lok Sabha Chunav 2024 5th Phase Polling Date

पांचवें चरण के चुनाव के लिए 20 मई को मतदान।

Lok Sabha Chunav 2024 5th Phase Polling Date Time, Sechdule, Panchve Chanran ki Polling kab Hogi: पांचवें चरण में देश की 49 लोकसभा सीटों पर होने वाले मतदान का काउउंटडाउन शुरू हो चुका है और इसके लिए चुनाव प्रचार का सिलसिला शनिवार शाम 6 बजे थम गया है। इन सीटों पर 20 मई को मतदान होंगे और चार जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे। 8 राज्यों की 49 लोकसभा सीटों पर के लिए वोटिंग से पहले सभी सियासी पार्टियों ने अपनी एड़ी-चोटी का जोर आजमाइश की। किन राज्यों की कितनी सीटों पर वोटिंग होनी है। किस राज्य की कितनी सीटें और कौन-कौन सी सीटों पर पांचवें फेज में उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा, आपको सबकुछ जानना चाहिए। 5वें चरण के चुनाव से जुड़ा सारा गणित समझाते हैं।

पांचवें चरण में किस राज्य की कितनी सीटों पर वोटिंग? (Lok Sabha Election 2024 Phase 5 Voting Constituency Statewise List)

क्रम संख्याराज्य का नामकितनी सीटों पर वोटिंग
1बिहार5
2झारखंड3
3महाराष्ट्र13
4ओडिशा5
5उत्तर प्रदेश14
6पश्चिम बंगाल 7
7जम्मू-कश्मीर1
8लद्दाख 1
कुलराज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश49

बिहार की इन 5 सीटों पर वोटिंग (Phase-5 Voting Constituency Name Bihar)

  1. सीतामढ़ी
  2. मधुबनी
  3. मुजफ्फरपुर
  4. सारण
  5. हाजीपुर

झारखंड की इन 3 सीटों पर वोटिंग (Phase-5 Voting Constituency Name Jharkhand)

  1. चतरा
  2. कोडरमा
  3. हजारीबाग

महाराष्ट्र की इन 13 सीटों पर वोटिंग (Phase-5 Voting Constituency Name Maharashtra)

  1. धुले
  2. डिंडोरी
  3. नासिक
  4. पालघर
  5. भिवंडी
  6. कल्याण
  7. थाने
  8. मुंबई उत्तर
  9. मुंबई उत्तर-पश्चिम
  10. मुंबई उत्तर-पूर्व
  11. मुंबई उत्तर - मध्य
  12. मुंबई दक्षिण-मध्य
  13. मुंबई दक्षिण

ओडिशा की इन 5 सीटों पर वोटिंग (Phase-5 Voting Constituency Name Odisha)

  1. बरगढ़
  2. सुंदरगढ़
  3. बोलांगीर
  4. कंधमाल
  5. अस्का

उत्तर प्रदेश की इन 14 सीटों पर वोटिंग (Phase-5 Voting Constituency Name Uttar Pradesh)

  1. मोहनलाल गंज
  2. लखनऊ
  3. रायबरेली
  4. अमेठी
  5. जालौन
  6. झांसी
  7. हमीरपुर
  8. बांदा
  9. फतेहपुर
  10. कौशांबी
  11. बाराबंकी
  12. फैजाबाद
  13. कैसरगंज
  14. गोंडा

पश्चिम बंगाल की इन 7 सीटों पर वोटिंग (Phase-5 Voting Constituency Name West Bengal)

  1. बनगांव
  2. बैरकपुर
  3. हावड़ा
  4. उलूबेरिया
  5. श्रीरामपुर
  6. हुगली
  7. आरामबाग

जम्मू-कश्मीर की इस 1 सीट पर वोटिंग (Phase-5 Voting Constituency Name Jammu Kashmir)

  1. बारामूला

लद्दाख की इस 1 सीट पर वोटिंग (Phase-5 Voting Constituency Name Ladakh)

  1. लद्दाख
लोकसभा चुनाव के लिए 5वें चरण की वोटिंग 20 मई को होनी है, जिसके लिए चुनाव प्रचार का सिलसिला थम चुका है। पहले चरण में देशभर 21 राज्यों की कुल 102 सीटों पर वोटिंग हुई थी, जबकि दूसरे चरण में 13 राज्यों की 89 लोकसभा सीटों पर के लिए वोटिंग हुई। तीसरे चरण में 11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग हुई, जबकि चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान हुए। चुनावी मौसम में सभी पार्टियां ने अपनी-अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रही हैं और एक-दूसरे पर जमकर प्रहार कर रही हैं। बता दें, 543 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में चुनाव हो रहे हैं। 5वें चरण में 49 लोकसभा सीट पर चुनाव कराए जाएंगे। लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

आयुष सिन्हा author

मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited