Lok Sabha Chunav 2024 6th Phase: दिल्ली, हरियाणा समेत 8 राज्यों की 58 सीटों पर 25 मई को वोटिंग, जानें हर सीट का हिसाब; कहां-कहां चुनाव

Lok Sabha Chunav 2024 6th phase Polling Date Time, Sechdule, Chhathe Chanran ki Polling kab Hogi: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले, दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें चरण का मतदान हो चुका है, अब छठे चरण के मतदान के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है। 7 चरणों में होने वाले चुनाव के छठे चरण में 8 राज्यों की 58 सीटों पर वोटिंग होगी।

58 सीटों पर 25 मई को वोटिंग, जानिए हर सीट की पूरी जानकारी।

Lok Sabha Chunav 2024 6th phase Polling Date Time, Sechdule, Chhathe Chanran ki Polling kab Hogi: छठे चरण में देश की 58 लोकसभा सीटों पर होने वाले मतदान का काउउंटडाउन शुरू हो चुका है और इसके लिए चुनाव प्रचार का सिलसिला बृहस्पतिवार (23 मई, 2024) शाम 6 बजे थम जाएगा। इन सीटों पर 25 मई को मतदान होंगे और चार जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे। 8 राज्यों की 58 लोकसभा सीटों पर के लिए वोटिंग से पहले सभी सियासी पार्टियों ने अपनी एड़ी-चोटी का जोर आजमाइश की। किन राज्यों की कितनी सीटों पर वोटिंग होनी है। किस राज्य की कितनी सीटें और कौन-कौन सी सीटों पर छठे फेज में उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा, आपको सबकुछ जानना चाहिए। छठे चरण के चुनाव से जुड़ा सारा गणित समझाते हैं।

छठे चरण में किस राज्य की कितनी सीटों पर वोटिंग? (Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting Constituency Statewise List)

क्रमांकराज्य/केंद्र शासित प्रदेशलोकसभा सीटों की संख्याकुल प्रत्याशी
1बिहार886
2हरियाणा10223
3झारखंड493
4ओडिशा664
5उत्तर प्रदेश14162
6पश्चिम बंगाल879
7NCT दिल्ली7162
8जम्मू कश्मीर120
कुलआठ राज्य58 सीटें889 उम्मीदवार
बिहार की इन 8 सीटों पर वोटिंग (Phase-6 Voting Constituency Name Bihar)

  1. वाल्मीकिनगर
  2. पश्चिमी चंपारण
  3. पूर्वी चंपारण
  4. शिवहर
  5. वैशाली
  6. गोपालगंज
  7. सिवान
  8. महाराजगंज

दिल्ली की सभी 7 सीटों पर वोटिंग (Phase-6 Voting Constituency Name NCT Delhi)

  1. नई दिल्ली
  2. चांदनी चौक
  3. दक्षिणी दिल्ली
  4. पश्चिमी दिल्ली
  5. पूर्वी दिल्ली
  6. उत्तर पूर्वी दिल्ली
  7. उत्तर पश्चिम दिल्ली (एससी)
End Of Feed