Lok Sabha Chunav 2024 7th Phase: खत्म हुआ प्रचार... 8 राज्यों की 57 सीटों पर 1 जून को वोटिंग, जानें हर सीट का हिसाब; कहां-कहां चुनाव

Lok Sabha Chunav 2024 7th phase Polling Date Time, Sechdule, Satven Chanran ki Polling kab Hogi: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले, दूसरे, तीसरे, चौथे, पांचवें और छठे चरण का मतदान हो चुका है, अब सातवें चरण के मतदान के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है। 7 चरणों में होने वाले चुनाव के अंतिम चरण में 8 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी।

Lok Sabha Election Last Phase Date and Schedule

1 जून को 7वें चरण का मतदान।

Lok Sabha Chunav 2024 Last phase Polling Date Time, Sechdule, Aakhiri Chanran ki Polling kab Hogi: सातवें चरण में 57 लोकसभा सीटों पर होने वाले मतदान का काउउंटडाउन शुरू हो चुका है और इसके लिए चुनाव प्रचार का सिलसिला थम चुका है। इन सीटों पर 1 जून को मतदान होंगे और चार जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे। 8 राज्यों की 57 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग से पहले सभी सियासी पार्टियों ने अपनी एड़ी-चोटी का जोर आजमाइश की। किन राज्यों की कितनी सीटों पर वोटिंग होनी है। किस राज्य की कितनी सीटें और कौन-कौन सी सीटों पर सातवें फेज में उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा, आपको सबकुछ जानना चाहिए। 7वें चरण के चुनाव से जुड़ा सारा गणित समझाते हैं।

सातवें चरण में किस राज्य की कितनी सीटों पर वोटिंग? (Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Voting Constituency Statewise List)

क्रमांकराज्य/केंद्र शासित प्रदेशलोकसभा सीटों की संख्या
1बिहार8
2हिमाचल प्रदेश4
3झारखंड3
4ओडिशा6
5पंजाब13
6उत्तर प्रदेश13
7पश्चिम बंगाल9
8चंडीगढ़1
कुलआठ राज्य57 सीटें

बिहार की इन 8 सीटों पर वोटिंग (Phase-7 Voting Constituency Name Bihar)

  1. आरा
  2. बक्सर
  3. काराकाट
  4. जहानाबाद
  5. नालंदा
  6. पटना साहिब
  7. पाटलिपुत्र
  8. सासाराम

हिमाचल प्रदेश की सभी 4 सीटों पर वोटिंग (Phase-7 Voting Constituency Name Himachal Pradesh)

  1. मंडी
  2. शिमला
  3. कांगड़ा
  4. हमीरपुर

झारखंड की इन 3 सीटों पर वोटिंग (Phase-7 Voting Constituency Name Jharkhand)

  1. दुमका
  2. गोड्डा
  3. राजमहल

ओडिशा की इन 6 सीटों पर वोटिंग (Phase76 Voting Constituency Name Odisha)

  1. बालासोर
  2. भद्रक
  3. जाजपुर
  4. जगतसिंहपुर
  5. केंद्रपाड़ा
  6. मयूरभंज

पंजाब की सभी 13 सीटों पर वोटिंग (Phase-7 Voting Constituency Name Punjab)

  1. गुरदासपुर
  2. अमृतसर
  3. खडूर साहिब
  4. जालंधर (SC)
  5. होशियारपुर (SC)
  6. आनंदपुर साहिब
  7. लुधियाना
  8. फतेहगढ़ साहिब (SC)
  9. फरीदकोट
  10. फिरोजपुर
  11. बठिंडा
  12. संगरूर
  13. पटियाला

उत्तर प्रदेश की इन 13 सीटों पर वोटिंग (Phase-7 Voting Constituency Name Uttar Pradesh)

  1. वाराणसी
  2. महराजगंज
  3. गोरखपुर
  4. कुशीनगर
  5. देवरिया
  6. बांसगांव
  7. घोसी
  8. गाजीपुर
  9. बलिया
  10. सलेमपुर
  11. चंदौली
  12. मिर्जापुर
  13. राबर्ट्सगंज

पश्चिम बंगाल की इन 9 सीटों पर वोटिंग (Phase-7 Voting Constituency Name West Bengal)

  1. बारासात
  2. बशीरहाट
  3. डायमंड हार्बर
  4. दम दम
  5. जयनगर
  6. जादवपुर
  7. कोलकाता दक्षिण
  8. कोलकाता

चंडीगढ़ की इस 1 सीट पर वोटिंग (Phase-7 Voting Constituency Name Chandigarh)

  1. चंडीगढ़
लोकसभा चुनाव के लिए सातवें चरण की वोटिंग 1 जून को होनी है। पहले चरण में देशभर 21 राज्यों की कुल 102 सीटों पर वोटिंग हुई थी, जबकि दूसरे चरण में 13 राज्यों की 89 लोकसभा सीटों पर के लिए वोटिंग हुई। तीसरे चरण में 11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग हुई थी। चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान हुए। जबकि पांचवें चरण में 8 राज्यों की 49 सीटों पर 20 मई को वोट डाले गए थे। और छठे चरण में आठ राज्यों की 58 सीटों पर 25 मई को मतदान हुए। चुनावी मौसम में सभी पार्टियां ने अपनी-अपनी ताकत का प्रदर्शन किया और एक-दूसरे पर जमकर प्रहार किया, अब ये सिलसिला थम गया है। 543 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में चुनाव हो रहे हैं। लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

आयुष सिन्हा author

मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited