'ये लोग प्रधानमंत्री भी किस्तों में बनाना चाहते हैं', लातूर रैली में INDI गठबंधन पर जमकर बरसे PM, 10 प्वाइंट्स
Narendra Modi Latur Rally: लातूर रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब वह एक भारत श्रेष्ठ भारत की बात करते हैं तो कांग्रेस के शहजादे को बुखार चढ़ जाता है। कहते हैं कि मोदी एक भारत की बात क्यों करता है। भारत को खंड-खंड में देखने वाले लोग पीएम पद को भी खंड-खंड में बांटना चाहते हैं।

पीएम मोदी की लातूर रैली।
Narendra Modi Latur Rally: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 370 और एनडीए के 400 प्लस सीट जीतने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर में ताबड़तोड़ चुनावी रैली कर रहे हैं। तीसरे चरण के लिए वह धुआंधार प्रचार कर रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को उन्होंने लातूर में रैली को संबोधित किया। इस रैली में प्रधानमंत्री ने इंडी अलायंस और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर हमला किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि इंडी गठबंधन की योजना पांच साल में पांच पीएम देने की है। ये प्रधानमंत्री भी किस्तों में बनाना चाहते हैं। यहां पढ़िए लातूर रैली में पीएम मोदी की 10 बड़ी बातें-
- जो लोग प्रधानमंत्री भी किस्तों में बनाना चाहते हैं, क्या वे बड़े लक्ष्य हासिल कर सकते हैं? उन्होंने तय किया है कि हर वर्ष एक पीएम, दूसरे वर्ष दूसरा पीएम और तीसरे वर्ष तीसरा पीएम।
- जब मैं एक भारत श्रेष्ठ भारत की बात करता हूं तो कांग्रेस के शहजादे को बुखार चढ़ जाता है। कहते हैं कि मोदी एक भारत की बात क्यों करता है। भारत को खंड-खंड में देखने वाले लोग पीएम पद को भी खंड-खंड में बांटना चाहते हैं। पांच साल पांच पीएम का इनका प्लान यानी बारी-बारी देश को लूटने की योजना।
- मैं पूछना चाहता हूं कि क्या ऐसे लोगों को रत्ती भर भी मौका दे सकते हैं क्या? दुनिया के इस चुनौतीपूर्ण समय में क्या हम देश को अस्थिरता में झोंक सकते हैं क्या?
- 2014 के पहले रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन पर घोषणा होती थी कि सावधान कोई लवारिस चीज दिखाई दे तो उसे छूना मत, कहीं कोई लावारिस बैग, टिफिन बॉक्स, कूकर दिखे तो पुलिस को जानकारी दो।
- पूरे देश में 24 घंटे हर महत्वपूर्ण जगह पर लावारिस वस्तुओं की सूचना दी जाती थी। ये मोदी के आने के बाद कहां गईं ये लावारिस चीजें।
- देश तो वही है, उस समय अखबारों की हेडलाइन हुआ करती थी, दिल्ली-मुंबई में बम ब्लास्ट। भारतीय पुलिस आधुनिक हमलों को रोकने में तैयार नहीं। आज भारत अपनी सीमाओं पर आंख उठाने वालों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए जाना जाता है।
- कांग्रेस के उस दौर में हेडलाइन होती थी। भारत ने मुंबई हमलों पर पाकिस्तान को एक डोजियर सौंपा। आज भारत डोजियर नहीं भेजता, आज भारत घर में घुसकर मारता है।
- पैरालंपिक, कॉमनवेल्थ, एशियन गेम्स में हमारे युवा खिलाड़ी दशकों पुराने रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। ये आत्मविश्वास हमें विकसित भारत के लक्ष्य तक पहुंचाएगा। मेरा सपना है कि 2029 में युवा ओलंपिक हिंदुस्तान में हो।
- मेरा सपना है कि 2036 में भारत का ओलंपिक का खेल हो। मोदी छोटा सोच ही नहीं सकते। मेरे दिमाग में परामत्मा ने छोटी वाली चिप नहीं बड़ी वाली चिप रखी है।
- मुझे लगता है कि लोगों के जीवन में सरकार का हस्तक्षेप खत्म होना चाहिए, हमने नागरिकों को परेशान करने वाले पुराने कानूनों को खत्म कर दिया। कांग्रेस और समस्याओं में संबंध है, कांग्रेस ने कभी किसी समस्या से उबरने के लिए काम नहीं किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

Bihar Elections: जीतन राम मांझी की पार्टी 'HAM' ने 2025 बिहार चुनाव के लिए पहले प्रत्याशी का नाम किया जारी

हर हाल में रट लें बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की ये बातें, कदम चूमेगी सफलता, लोग करेंगे सैल्यूट

बिहार चुनाव के लिए क्या है विपक्षी गठबंधन INDIA का प्लान? तेजस्वी यादव ने कांग्रेस को बता दिया 'सबकुछ'

बिहार चुनाव के लिए राहुल गांधी ने कसी कमर, युवाओं से की ये खास अपील; जानें पूरा प्लान

Assam Panchayat Elections 2025: असम में कब होंगे पंचायत चुनाव? आ गई तारीख; इतने चरणों में डाले जाएंगे वोट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited