बलूरघाट रैली में ममता सरकार पर PM का जोरदार हमला, बोले-इस बार 4 जून को 400 पार

PM Modi Balurghat rally: टीएमसी पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि 'मुझे पता है कि हर बार की तरह इस बार भी टीएमसी ने राम नवमी के उत्सव को रोकने की अपनी भरपूर कोशिश की और साजिश रची है। लेकिन विजय हमेश सत्य की होती है।

मुख्य बातें
  • बिहार के गया और पूर्णिया के बाद पीएम मोदी ने बंगाल के बलूरघाट में चुनावी रैली को संबोधित किया
  • बंगाल में पीएम ने राज्य की ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा, पीएम ने कहा-4 जून को 400 पार
  • पहले चरण के मतदान के लिए पीएम मोदी ताबड़तोड़ रैलिया कर रहे हैं, पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को है

PM Modi Balurghat rally: लोकसभा चुनाव में अपने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। मंगलवार को बिहार के गया और पूर्णिया में चुनावी रैली के बाद वह पश्चिम बंगाल के बलूरघाट पहुंचे। यहां चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने राज्य की ममता सरकार पर जोरदार हमला बोला। लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 'अयोध्या में भव्य मंदिर में विराजने के बाद यह राम लला की पहली रामनवमी है।'

गाजे-बाजे के साथ निकलेगा राम नवमी का जुलूस-पीएमटीएमसी पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि 'मुझे पता है कि हर बार की तरह इस बार भी टीएमसी ने राम नवमी के उत्सव को रोकने की अपनी भरपूर कोशिश की और साजिश रची है। लेकिन विजय हमेश सत्य की होती है। कोर्ट से इसके लिए इजाजत मिली है और कल पूरे गाजे-बाजे और उत्साह एवं जोश के साथ राम नवमी का जुलूस निकाला जाएगा। राम नवमी के मौके पर मैं बंगाल के अपने भाई एवं बहनों को बधाई देता हूं।'

यह भी पढ़ें- तिहाड़ जेल में बंद केजरीवाल ने कहा-मैं आतंकवादी नहीं हूं

'इस बार 4 जून को 400 पार'

पीएम ने कहा कि दो दिन पहले पश्चिम बंगाल में नए साल की शुरुआत हुई। राम नवमी कल मनाई जाएगी। ऐसे समय में इतनी बड़ी संख्या में लोगों का यहां आना और रायगंज के लोगों का उत्साह यह बताता है कि यह वर्ष नई उम्मीदें लेकर आया है। आज,सभी यही कर रहे हैं कि 4 जून को 400 पार।'

यह भी पढ़ें- चुनावी सभी से ज्यादा रोड शो को तवज्जो क्यों दे रहे नेता?

भाजपा का संकल्प पत्र मोदी का गारंटी कार्ड

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि 'आइडिया ऑफ बंगाल भाजपा के विजन का हिस्सा है। इस विजन को ध्यान में रखकर ही भाजपा ने अपना संकल्प पत्र तैयार किया है। भाजपा का संकल्प पत्र मोदी का गारंटी कार्ड है।' इससे पहले प्रधानमंत्री ने बिहार के गया और पूर्णिया में रैली को संबोधित किया। यहां उन्होंने महागठबंधन को निशाने पर लिया। पूर्णिया में पीएम मोदी ने कहा कि सीमांचल का विकास मिशन है, आकांक्षी जिले में पूर्णिया अव्वल, आपके उत्साह से मेरी आवाज दूर तक पहुंच रही है। बिहार में उत्साह की कमी नहीं है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited