बलूरघाट रैली में ममता सरकार पर PM का जोरदार हमला, बोले-इस बार 4 जून को 400 पार

PM Modi Balurghat rally: टीएमसी पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि 'मुझे पता है कि हर बार की तरह इस बार भी टीएमसी ने राम नवमी के उत्सव को रोकने की अपनी भरपूर कोशिश की और साजिश रची है। लेकिन विजय हमेश सत्य की होती है।

मुख्य बातें
  • बिहार के गया और पूर्णिया के बाद पीएम मोदी ने बंगाल के बलूरघाट में चुनावी रैली को संबोधित किया
  • बंगाल में पीएम ने राज्य की ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा, पीएम ने कहा-4 जून को 400 पार
  • पहले चरण के मतदान के लिए पीएम मोदी ताबड़तोड़ रैलिया कर रहे हैं, पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को है

PM Modi Balurghat rally: लोकसभा चुनाव में अपने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। मंगलवार को बिहार के गया और पूर्णिया में चुनावी रैली के बाद वह पश्चिम बंगाल के बलूरघाट पहुंचे। यहां चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने राज्य की ममता सरकार पर जोरदार हमला बोला। लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 'अयोध्या में भव्य मंदिर में विराजने के बाद यह राम लला की पहली रामनवमी है।'

गाजे-बाजे के साथ निकलेगा राम नवमी का जुलूस-पीएमटीएमसी पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि 'मुझे पता है कि हर बार की तरह इस बार भी टीएमसी ने राम नवमी के उत्सव को रोकने की अपनी भरपूर कोशिश की और साजिश रची है। लेकिन विजय हमेश सत्य की होती है। कोर्ट से इसके लिए इजाजत मिली है और कल पूरे गाजे-बाजे और उत्साह एवं जोश के साथ राम नवमी का जुलूस निकाला जाएगा। राम नवमी के मौके पर मैं बंगाल के अपने भाई एवं बहनों को बधाई देता हूं।'

'इस बार 4 जून को 400 पार'

पीएम ने कहा कि दो दिन पहले पश्चिम बंगाल में नए साल की शुरुआत हुई। राम नवमी कल मनाई जाएगी। ऐसे समय में इतनी बड़ी संख्या में लोगों का यहां आना और रायगंज के लोगों का उत्साह यह बताता है कि यह वर्ष नई उम्मीदें लेकर आया है। आज,सभी यही कर रहे हैं कि 4 जून को 400 पार।'

End Of Feed