Lok Sabha Election 2024: दूसरे चरण के लिए शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया, जान लें चुनाव से जुड़ी जरूरी बातें
Lok Sabha Chunav: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख चार अप्रैल है। दूसरे चरण में 12 राज्यों की 88 सीटों पर 26 अप्रैल को वोटिंग होनी है। आपको बताते हैं इस दिन किन राज्यों में चुनाव हैं।
सांकेतिक तस्वीर।
Second Phase of Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 12 राज्यों की 88 संसदीय सीट के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया बृहस्पतिवार से शुरू हो गई। राष्ट्रपति की ओर से निर्वाचन आयोग ने 26 अप्रैल को होने वाले संसदीय चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना बृहस्पतिवार सुबह जारी की। इस चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख चार अप्रैल है।
दूसरे चरण में किन-किन राज्यों में होंगे मतदान?
जम्मू-कश्मीर को छोड़कर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में नामांकन पत्रों की जांच पांच अप्रैल को की जाएगी। जम्मू-कश्मीर में नामांकन पत्रों की जांच छह अप्रैल को होगी। इस चरण के दौरान बाहरी मणिपुर लोकसभा क्षेत्र के एक हिस्से में भी मतदान होगा। बाहरी मणिपुर निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव की अधिसूचना 20 मार्च को पहले चरण के लिए जारी गजट अधिसूचना में शामिल की गई थी।
बाहरी मणिपुर लोकसभा सीट के तहत आने वाले 15 विधानसभा क्षेत्रों में 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होगा जबकि इस सीट के तहत आने वाले 13 विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। इसके अलावा, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में भी कई सीट पर दूसरे चरण में मतदान होगा।
बुधवार तक हुआ पहले चरण के लिए नामांकन
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख बुधवार को समाप्त हो गई। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा, जिसके लिए बीते 27 मार्च, 2024 (बुधवार) तक उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। उत्तर प्रदेश की आठ सीटों के लिए कुल 155 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। वहीं महाराष्ट्र में पहले चरण की पांच लोकसभा सीट के लिए 183 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीट है। अधिकारियों ने बताया कि नागपुर में 54 उम्मीदवारों ने कुल 62 पत्र नामांकन दाखिल किए हैं। उन्होंने बताया कि भंडारा-गोंदिया में 40 उम्मीदवारों ने 49 नामांकन पत्र दाखिल किये, गढ़चिरौली-चिमूर में 12 प्रत्याशियों ने 19 नामांकन पत्र और चंद्रपुर में 36 उम्मीदवारों ने 48 नामांकन पत्र दाखिल किये। नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 20 मार्च से शुरू हुई। तय कार्यक्रम के मुताबिक, बृहस्पतिवार को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 30 तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।
तमिलनाडु में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया समाप्त
तमिलनाडु में लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार को सभी उम्मीदवारों ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। कुल 1,403 उम्मीदवारों ने तमिलनाडु से आम चुनाव लड़ने के लिए अपने नामांकन दाखिल किए हैं। पहले चरण में तमिलनाडु की सभी 39 और पुडुचेरी की एक लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Janakpuri Assembly Seat: जंगपुरा के बाद क्या जनकपुरी सीट पर जीत का परचम लहराएंगे प्रवीण कुमार
NDA छोड़ने की खबरों पर अब आई जीतन राम मांझी की सफाई, कहा- मरते दम तक पीएम मोदी का साथ नहीं छोडूंगा
दिल्ली में चढ़ा चुनावी पारा, जनवरी के अंतिम सप्ताह में PM मोदी की रैली, BJP के दिग्गज नेता भी भरेंगे हुंकार
Delhi Vidhan Sabha Chunav, दिल्ली चुनाव 2025 LIVE: आतिशी बोलीं-कालकाजी के लोग अब बदलाव चाहते हैं, आचार संहिता उल्लंघन के 439 मामले दर्ज
दिल्ली चुनाव: घोटालों की SIT जांच, जरूरतमंद छात्रों को मुफ्त शिक्षा...BJP ने जारी किया दूसरा घोषणापत्र
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited