'आपने ऐसा ताला लगाया, दोनों शहजादों को आज तक चाबी नहीं मिली', अलीगढ़ रैली में PM मोदी की 10 बड़ी बातें
PM Modi Aligarh Rally: पसमंदा मुसलमानों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने सपा और कांग्रेस को घेरा और कहा कि इन दोनों ही पार्टियों ने इस समुदाय को गरीब बनाए रखा। साथ ही तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाने को अपनी सरकार की एक बड़ी उपलब्धि बताई।
PM Modi Aligarh Rally: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवारों के लिए देश भर में ताबड़तोल रैलियां कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अलीगढ़ पहुंचे। अपनी इस रैली में उन्होंने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को निशाने पर लेते हुए यूपी और केंद्र सरकार के विकास कार्यों की सराहना की। पसमंदा मुसलमानों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने सपा और कांग्रेस को घेरा और कहा कि इन दोनों ही पार्टियों ने इस समुदाय को गरीब बनाए रखा। साथ ही तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाने को अपनी सरकार की एक बड़ी उपलब्धि बताई। यहां पढ़िए पीएम मोदी की अलीगढ़ रैली की 10 बड़ी बातें-
अलीगढ़ रैली में पीएम मोदी की 10 बड़ी बातें- पीएम ने कहा-मैं पहले भी अलीगढ़ आया हूं। पिछली बार जब मैं आया था तो मैंने आप सबसे अनुरोध किया था कि सपा और कांग्रेस के परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की फैक्टरी में ताला लगा दीजिए। आपने ऐसा मजबूत ताला लगाया की दोनों शहजादों को आज तक इसकी चाबी नहीं मिल रही।
- पीएम ने कहा कि मैं आपका आशीर्वाद लेने आया हूं। अच्छे भविष्य की, विकसित भारत की चाबी भी आपके पास है। देश को गरीबी, भ्रष्टाचार, परिवारवादी राजनीति से पूरी तरह से मुक्त करने का समय आ गया है।
- इसलिए देश में फिर एक बार मोदी सरकार बननी चाहिए। कांग्रेस सपा जैसी पार्टियों ने तुष्टिकरण की राजनीति की और मुसलमानों के राजनीतिक सामाजिक आर्थिक उत्थान के लिए कभी कुछ नहीं किया।
- जब मैं पसमंदा मुस्लिमों की चर्चा करता हूं तो इनके बाल खड़े हो जाते हैं। क्योंकि ऊपर के लोगों ने मलाई खाई। पसमंदा मुसलमानों को इन लोगों ने गरीबी में रहने के लिए मजबूर कर दिया।
- तीन तलाक के कारण इस क्षेत्र की कितनी ही बेटियों की जिंदगी तबाह हो गई। तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाकर हमने उनका जीवन सुरक्षित किया।
- पहले हज कोटा कम होने की वजह से कितनी मारा-मारी थी। इसमें भी रिश्वत चलती थी। इसमें भी ज्यादा रसूखदार लोग को ही हज जाने का मौका मिलता था।
- मैंने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस से हज का कोटा बढ़ाने का आग्रह किया था। अब वीजा नियमों को भी आसान बनाया गया है। पहले मुस्लिम माताएं-बहनें अकेले हज करने नहीं जा पाती थीं लेकिन अब मुस्लिम महिलाएं बिना महरम वहां जा सकती हैं।
- भाजपा की वजह से यूपी आत्मनिर्भरता का बहुत बड़ा केंद्र बनने जा रहा है। कुछ लोग योगी जी की पहचान केवल बुलडोजर से करते रहते हैं, मैं उनकी आंखें खोलना चाहता हूं। यूपी में आजादी के बाद जितना औद्योगिक विकास नहीं हुआ उतना अकेले योगी जी के कालखंड में हुआ है।
- 'एक जिला एक उत्पाद' का मिशन पूरे देश में सराहा जा रहा है। योगी जी की सरकार यूपी को विकास की नई ऊंचाइयों पर लेकर गई है।
- प्रधानमंत्री ने कहा कि काशी का सांसद होने के नाते योगी जी मेरे भी माननीय मुख्यमंत्री हैं। मैं गर्व करता हूं कि मेरे पास ऐसे साथी हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited