लोकसभा चुनाव 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज ऋषिकेश रैली की 10 बड़ी बातें, जाने क्या कहा?

PM Narendra Modi Rally in Rishikesh in 10 points: पीएम मोदी ने ऋषिकेश में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पहले जब तक देश में कमजोर और अस्थिर सरकारें रहीं, तब तक भारत में आतंकवाद ने पैर पसारे लेकिन उनकी मजबूत सरकार में आतंकवादियों को उनके घर में घुसकर मारा जाता है। पढ़ें पीएम मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऋषिकेश रैली

PM Narendra Modi Rally in Rishikesh: लोकसभा चुनाव 2024 मे मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ऋषिकेश में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए जमकर हमला किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर सनातन विरोधी और देवी-देवताओं का अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, आने वाले चुनाव में जनता कांग्रेस को सबक सिखाएगी। आइए जानते हैं पीएम मोदी की रैली की 10 बड़ी बातें...

1.डमरू बजाकर किया भीड़ का स्वागत

ऋषिकेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डमरू बजाकर लोगों का स्वागत किया और गढ़वाली भाषा में प्रणाम कहके अपने भाषण की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की संस्कृति की रक्षा करना हम सभी का दायित्व है।

2.कांग्रेस ने प्रभु राम के अस्तित्व पर सवाल उठाए

पीएम मोदी ने कहा, कोई भी नहीं भूल सकता कि कांग्रेस पार्टी ने प्रभु राम के अस्तित्व पर सवाल उठाए हैं। यह कांग्रेस ही है जिसने पहले राम मंदिर का विरोध किया, जितने अड़ंगे डाल सकते थे, डाले और अदालत में भी रूकावटें डालने को कोशिश कीं। उन्होंने कहा, लेकिन राम मंदिर बनाने वालों ने कांग्रेस के सारे गुनाह माफ कर उनके घर जाकर उन्हें मंदिर में भगवान की प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण भेजा लेकिन उन्होंने उसका भी बहिष्कार कर दिया।

End Of Feed