Election 2024: 25 हजार विस्थापित कश्मीरी पंडित मतदाता डाल सकेंगे वोट, जानें बारामूला लोकसभा सीट का इतिहास

Election News: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार लोकसभा चुनाव हो रहे हैं। पांचवें चरण में बारामूला लोकसभा सीट पर मतदान होंगे, जो कई मायनों में खास होगा। इस सीट से उमर अब्दुल्ला चुनाव लड़ रहा है, जहां 25 हजार विस्थापित कश्मीरी पंडित मतदाता वोट डाल सकेंगे।

जम्मू-कश्मीर के इस सीट पर है बड़ी दिलचस्प लड़ाई।

Jammu Kashmir Election: अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं। 5 सालों में कश्मीर में क्या-क्या बदला, ये इस बार का बड़ा चुनावी मुद्दा है। हालांकि इस बार का चुनाव इसलिए भी खास है, क्योंकि विस्थापित कश्मीरी पंडित अपना वोट डाल सकेंगे। जम्मू-कश्मीर की बारामूला लोकसभा सीट के लिए 5वें चरण में 20 मई को मतदान होगा और इस सीट के लिए देश के विभिन्न इलाकों में रह रहे 25 हजार से अधिक विस्थापित कश्मीर पंडित मतदान करने की अर्हता रखते हैं। पहले आपको बारामूला सीट का चुनावी समीकरण समझाते हैं।

बारामूला सीट पर कौन-कौन प्रमुख उम्मीदवार?

पार्टीउम्मीदवार
जेकेएनसीउमर अब्दुल्ला
जेकेपीडीपीफैयाज अहमद मीर
जेकेपीसी सज्जाद गनी लोन
इस सीट पर हो रहे लोकसभा चुनाव का समीकरण बेहद दिलचस्प हो गया है, क्योंकि यहां से उमर अब्दुल्ला मैदान में हैं। प्रमुख उम्मीदवारों के रूप में फैयाज अहमद मीर और सज्जाद गनी लोन भी दो-दो हाथ कर रहे हैं। माना जा रहा है कि मुख्य मुकाबला पीपुल्स कांफ्रेंस के सज्जाद लोन और नेशनल कांफ्रेंस के उमर अब्दुल्ला के बीच होगा। आपको इस सीट का चुनावी इतिहास समझाते हैं और बताते हैं कि बारामूला से कब और कौन-कौन अब तक सांसद चुना गया है।

बारामूला से कब कौन चुना गया सांसद?

वर्षनामपार्टी
1957शेख मोहम्मद अकबरभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
1967सैयद अहमद आगाभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
1971सैयद अहमद आगाभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
1977अब्दुल अहद वकीलजम्मू एवं कश्मीर राष्ट्रीय सम्मेलन
1980ख्वाजा मुबारक शाहजम्मू एवं कश्मीर राष्ट्रीय सम्मेलन
1983 (उपचुनाव)सैफुद्दीन सोज़जम्मू एवं कश्मीर राष्ट्रीय सम्मेलन
1984सैफुद्दीन सोज़जम्मू एवं कश्मीर राष्ट्रीय सम्मेलन
1989सैफुद्दीन सोज़जम्मू एवं कश्मीर राष्ट्रीय सम्मेलन
1996गुलाम रसूल कारभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
1998सैफुद्दीन सोज़जम्मू एवं कश्मीर राष्ट्रीय सम्मेलन
1999अब्दुल रशीद शाहीनजम्मू एवं कश्मीर राष्ट्रीय सम्मेलन
2004अब्दुल रशीद शाहीनजम्मू एवं कश्मीर राष्ट्रीय सम्मेलन
2009शरीफुद्दीन शारिकजम्मू एवं कश्मीर राष्ट्रीय सम्मेलन
2014मुजफ्फर हुसैन बेगजम्मू एवं कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी
2019मोहम्मद अकबर लोनजम्मू एवं कश्मीर राष्ट्रीय सम्मेलन

विस्थापित कश्मीरी मतदाता डाल सकेंगे वोट

बारामूला निर्वाचन क्षेत्र में मतदान की तैयारियां अंतिम दौर में है जहां के 17.32 लाख मतदाता 23 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। कुल मतदाताओं में 8.59 लाख महिलाएं हैं। सहायक निर्वाचन अधिकारी (विस्थापित) रियाज अहमद ने बताया, 'बारामूला लोकसभा क्षेत्र में 20 मई को होने वाले मतदान के लिए कुल 25,821 विस्थापित कश्मीरी मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं। इनमें से 12,747 पुरुष मतदाता और 13,074 महिला मतदाता हैं।'
End Of Feed