Lok Sabha Chunav: बिहार में फिर लालू की RJD का नहीं खुलेगा खाता? समझें नीतीश के दावे के सियासी मायने

Bihar Politics: लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी को क्या पिछली बार की तरह इस बार के लोकसभा चुनाव में भी बिहार की सभी 40 सीटों पर हार का मुंह देखना पड़ेगा? ये सवाल इसलिए क्योंकि नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ आते ही एक बड़ा दावा कर दिया है, आपको सियासी गुणा-गणित समझाते हैं।

नीतीश कुमार ने किया बड़ा दावा।

सियासत में में कब क्या हो जाए इसे समझ पाना अच्छे-अच्छों के बस की बात नहीं और जब बात बिहार की राजनीति की हो, तो समझिए अंधेरे में सुई ढूंढने जैसा होता है। नीतीश कुमार के पलटी मारने के बाद सूबे की सियासत में पिछले लोकसभा चुनाव 2019 जैसे समीकरण बनते नजर आ रहे हैं। ऐसे में लालू यादव, तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी आरजेडी की टेंशन में इजाफा हो सकता है। नीतीश कुमार ने भी दावा कर दिया है कि बिहार की सभी लोकसभा सीटों पर NDA की जीत होगी।

नीतीश कुमार के दावों की सियासी हकीकत समझिए

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) आगामी लोकसभा चुनाव में राज्य की सभी सीट जीतेगा। राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए जनता दल यूनाइटेड (जद-यू) अध्यक्ष ने विधानसभा में जोरदार तरीके से यह दावा किया। उन्होंने दोहराया कि अतीत के उतार-चढ़ाव के बाद वह पुराने सहयोगियों के साथ लौट आए हैं। पिछले संसदीय चुनावों में राजग के प्रदर्शन का जिक्र करते हुए कुमार ने कहा, 'हमें इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि आगामी चुनाव में हम सभी सीट जीतेंगे।' आखिर नीतीश के इन दावों में कितना दम है आपको समझाते हैं।

लालू की RJD को फिर सभी सीटों पर मिलेगी हार?

बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटें हैं, पिछली बार जब भाजपा और जदयू ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था तो एनडीए ने 39 सीटों पर जीत हासिल की थी। विपक्ष को महज एक सीट से संतुष्ट करना पड़ा था। किशनगंज की सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी। अगर पिछली बार वाला फॉर्मूला इस बार भी काम कर जाता है तो जाहिर है कि आरजेडी और कांग्रेस के लिए सबसे बड़ी टेंशन की बात होगी।

End Of Feed