Lok Sabha Chunav 2024 Phase 2 Voting: दूसरे चरण में लोकसभा की 89 सीटों पर वोटिंग, इन राज्यों में होगा मतदान, धुरंधरों पर लगा है दांव

Lok Sabha Chunav 2024 Phase 2 Voting Date and Constituency List: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा। 13 राज्यों में मतदाता उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। इस चरण में 89 सीटों पर वोटिंग होगी। दूसरे चरण में कई हाई प्राफोइल सीटें हैं। वायनाड में राहुल गांधी, कोटा में ओम बिरला, मेरठ में अरुण गोविल, मथुरा में हेमा मालिनी और पूर्णिया में पप्पू यादव के चुनावी किस्मत का फैसला होगा।

दूसरे चरण की वोटिंग से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बातें।

Lok Sabha Chunav 2024 Phase 2 Voting Date and Constituency List: दूसरे चरण में देश की 89 लोकसभा सीटों पर होने वाले मतदान के लिए प्रचार अभियान का शोर थम गया है। इन सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होंगे और चार जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे। 13 राज्यों की 89 लोकसभा सीटों पर के लिए वोटिंग से पहले सभी सियासी पार्टियां अपनी एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं। किन राज्यों की कितनी सीटों पर वोटिंग होनी है। किस राज्य की कितनी सीटें और कौन-कौन सी सीटों पर दूसरे फेज में उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा, आपको सबकुछ जानना चाहिए। दूसरे चरण के चुनाव से जुड़ा सारा गणित समझाते हैं।

लोक सभा चुनाव 2024 दूसरे चरण में किस राज्य की कितनी सीटों पर वोटिंग? (Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting Constituency Statewise List)

असम की इन 5 सीटों पर वोटिंग (Phase-2 Voting Constituency in Assam):

  • करीमगंज
  • सिलचर
  • मंगलदोई
  • नागांव
  • कलियाबोर
बिहार की इन 5 सीटों पर वोटिंग (Phase-2 Voting Constituency in Bihar)

छत्तीसगढ़ की इन 3 सीटों पर वोटिंग (Phase-2 Voting Constituency in Chhattisgarh)

  • राजनांदगांव
  • महासमुंद
  • कांकेर
कर्नाटक की इन 14 सीटों पर वोटिंग (Phase-2 Voting Constituency Name Karnataka)

  • चिक्कोडी
  • बेलगाम
  • बागलकोट
  • बीजापुर
  • गुलबर्गा
  • रायचूर
  • बीदर
  • कोप्पल
  • बेल्लारी
  • हावेरी
  • धारवाड़
  • उत्तर कन्नड़
  • दावणगेरे
  • शिमोगा
केरल की इन 20 सीटों पर वोटिंग (Phase-2 Voting Constituency in Kerala)

  • कासरगोड
  • कन्नूर
  • वडकारा
  • वायनाड
  • कोझिकोड
  • मलप्पुरम
  • पोन्नानी
  • पलक्कड़
  • अलाथुर
  • त्रिशूर
  • चलाकुडी
  • एर्नाकुलम
  • इडुक्की
  • कोट्टायम
  • अलाप्पुझा
  • मावेलिक्कारा
  • पथानामथिट्टा
  • कोल्लम
  • अटिंगल
  • तिरुवनंतपुरम
मध्य प्रदेश की इन 7 सीटों पर वोटिंग (Phase-2 Voting Constituency Name Madhya Pradesh)

  • टीकमगढ़
  • दमोह
  • खजुराहो
  • सतना
  • रीवा
  • होशंगाबाद
  • बैतूल
महाराष्ट्र की इन 8 सीटों पर वोटिंग (Phase-2 Voting Constituency Name Maharashtra)

  • बुलढाणा
  • अकोला
  • अमरावती
  • वर्धा
  • यवतमाल वाशिम
  • हिंगोली
  • नांदेड़
  • परभणी
मणिपुर की इन 1 सीट पर वोटिंग (Phase-2 Voting Constituency Name Manipur)

  • आउटर मणिपुर
राजस्थान की इन 13 सीटों पर वोटिंग (Phase-2 Voting Constituency Name Rajasthan)

  • टोंक-सवाई माधोपुर
  • अजमेर
  • पाली
  • जोधपुर
  • बाड़मेर
  • जालौर
  • उदयपुर
  • बांसवाड़ा
  • चित्तौड़गढ़
  • राजसमंद
  • भीलवाड़ा
  • कोटा
  • झालावाड़-बारां
त्रिपुरा की इन 1 सीट पर वोटिंग (Phase-2 Voting Constituency Name Tripura)

  • त्रिपुरा पूर्व
उत्तर प्रदेश की इन 8 सीटों पर वोटिंग (Phase-2 Voting Constituency Name Uttar Pradesh)

पश्चिम बंगाल की इन 3 सीटों पर वोटिंग (Phase-2 Voting Constituency Name West Bengal)

  • दार्जिलिंग
  • रायगंज
  • बालुरघाट
जम्मू और कश्मीर की इन 1 सीट पर वोटिंग (Phase-2 Voting Constituency Name Jammu Kashmir)

  • जम्मू
लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होनी है, जिसके लिए चुनाव प्रचार का सिलसिला जोरों पर है। पहले चरण में देशभर 21 राज्यों की कुल 102 सीटों पर वोटिंग हुई। सभी पार्टियां ने अपनी-अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रही हैं और एक-दूसरे पर जमकर प्रहार कर रही हैं।
End Of Feed