'कांग्रेस राज में हनुमान चालीसा भी सुनना गुनाह', टोंक-सवाई माधोपुर रैली में PM मोदी की 10 बड़ी बातें
PM Modi Tonk-Sawai Madhopur rally : पीएम ने कहा कि कांग्रेस सरकार की तरफ से ऐसा माहौल बनाया गया है कि लोगों को अपनी आस्था के अनुरूप जीवन जीने में मुश्किल हो रही है। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर लोगों की संपत्तियां छीनकर उसे 'एक खास वर्ग' में बांटने की गहरी साजिश रचने का भी आरोप लगाया।
PM Modi Tonk-Sawai Madhopur rally : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी चुनावी रैलियों में कांग्रेस को लगातार निशाने पर ले रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने राजस्थान के टोंक-सवाई माधोपुर में एक जनसभा को संबोधित किया। इस रैली में उन्होंने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के शासन में हनुमान चालीसा सुनना भी गुनाह है। पीएम ने कहा कि कांग्रेस सरकार की तरफ से ऐसा माहौल बनाया गया है कि लोगों को अपनी आस्था के अनुरूप जीवन जीने में मुश्किल हो रही है। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर लोगों की संपत्तियां छीनकर उसे 'एक खास वर्ग' में बांटने की गहरी साजिश रचने का भी आरोप लगाया।
टोंक-सवाई माधोपुर रैली में गरेज पीएम मोदी, 10 बड़ी बातें
- पीएम ने कहा कि दो दिन पहले बांसवाड़ा में दिए उनके 90 सेकेंड के भाषण में वोट बैंक और तुष्टीकरण की राजनीति उजागर होने बाद कांग्रेस व विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' में भगदड़ मच गई है।
- पीएम ने कहा-मैंने देश के सामने सत्य रखा। कांग्रेस आपकी संपत्ति छीनकर अपने खास लोगों को बांटने की गहरी साजिश रचकर बैठी है। दो से तीन दिन पहले मैंने कांग्रेस की इस वोटबैंक और तुष्टिकरण की राजनीति का पर्दाफाश किया था। इससे कांग्रेस और उसके इकोसिस्टम को इतनी मिर्ची लगी है कि वो हर तरफ मुझे गालियां देने में जुटे हैं।
- उन्होंने कहा, 'मैं कांग्रेस से जानना चाहता हूं कि आखिर वह सच्चाई से इतना डरती क्यों है? कांग्रेस क्यों अपनी नीतियों को छिपाने में लगी है? जब आपने नीति बनाई है, निर्णय लिया है तो अब-जब मोदी ने राज खोलकर रख दिया है और आपका 'हिडन एजेंडा' बाहर आ गया है तो कांप रहे हो।'
- प्रधानमंत्री ने कहा, 'अरे हिम्मत है तो स्वीकार करो, हम आपसे मुकाबला करने के लिए तैयार हैं। ये बात देश को साफ-साफ बताना चाहता हूं कि कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति के दलदल में इतना धंसी हुई है कि उसे बाबा साहेब के संविधान की भी परवाह नहीं है।'
- उन्होंने कहा, 'आपको पता होगा उन्होंने घोषणापत्र में लिखा है कि आपकी संपत्ति का सर्वे करेंगे, हमारी माताओं-बहनों के पास जो स्त्रीधन होता है, मंगलसूत्र होता है उसका सर्वे करेंगे। फिर उनके एक नेता ने तो भाषण में कहा 'एक्स रे' किया जाएगा।'
- मोदी ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी की सोच हमेशा से तुष्टिकरण की रही है। कांग्रेस पार्टी देश की मुसीबत में अपने लिए भ्रष्टाचार के नए मौके तलाशती है।'
- प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ दिन पहले कर्नाटक में एक दुकानदार को सिर्फ इसलिए पीटा गया क्योंकि वह अपनी दुकान में हनुमान चालीसा सुन रहा था।
- उन्होंने कहा, 'आप कल्पना कर सकते हैं ...कांग्रेस के राज में हनुमान चालीसा सुनना भी गुनाह हो जाता है। कांग्रेस के राज में अपनी आस्था का पालन करना भी मुश्किल हो जाता है। राजस्थान तो खुद इसका भुगतभोगी रहा है।'
- उन्होंने कहा, 'राजस्थान ये बखूबी जानता है कि सुरक्षित राष्ट्र और स्थायी सरकार कितनी जरूरी है। इसलिए चाहे 2014 हो या 2019 हो, राजस्थान ने एकजुट होकर देश में भाजपा की ताकतवर सरकार बनाने के लिए अपना आशीर्वाद दिया था। आपने 25 की 25 सीटें भाजपा को दी थीं।'
- मोदी ने कहा, 'एकजुटता ही राजस्थान की सबसे बड़ी पूंजी है। याद रखिएगा, जब-जब हम बंटे हैं, तब-तब देश के दुश्मनों ने फायदा उठाया है। अब भी राजस्थान को बांटने की, यहां के लोगों को बांटने की पूरी कोशिशें हो रही हैं। इससे राजस्थान को सावधान रहने की जरूरत है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
वक्फ बोर्ड में बदलाव का समय आ गया है, यूसीसी को लागू होने से नहीं रोक सकता कोई...झारखंड में गरजे अमित शाह
Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र की लड़ाई कांग्रेस के लिए चुनौती भरी, लोकसभा चुनाव जैसी जीत पर टिकी नजर
पोस्टर वार: 'अखिलेश जी का फियर है, बीजेपी का अंत नियर है...' यूपी उपचुनाव के लिए सपा ने लगवाए पोस्टर
झारखंड चुनाव: महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण, हर महीने 2,500 रुपए की पेंशन...JMM का घोषणापत्र जारी
रोहिंग्या, बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए झारखंड बना धर्मशाला, बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे...बोले सीएम योगी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited