Lok Sabha Chunav Result: जीत के बाद कहां रहेंगे सांसद, कहां मिलेगी मेडिकल सुविधा? तैयारियां पूरी

Lok Sabha Chunav Result: नए सांसदों को चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) के नॉर्थ एवेन्यू, साउथ एवेन्यू और वेस्टर्न कोर्ट एनेक्सी केंद्रों में चौबीसों घंटे व्यवस्था रहेगी।

जीत के बाद कहां रहेंगे सांसद

Lok Sabha Chunav Result: लोकसभा चुनाव 2024 अपने अंतिम दौर में है। शनिवार को लोकसभा चुनाव का आखिरी चरण का मतदान होना है। जिसके बाद 4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट आ जाएगा। इसी बीच लोकसभा सचिवालय सांसदों के स्वागत की तैयारी में जुट गया है। जीत के बाद सांसद कहां रहेंगे, इसकी भी व्यवस्था लोकसभा सचिवालय ने कर ली है।

कहां रहेंगे नए सांसद

PTI की एक रिपोर्ट के अनुसार लोकसभा सचिवालय ने कहा है कि वह 18वीं लोकसभा के सदस्यों का स्वागत करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। नए सांसदों के पंजीकरण की प्रक्रिया कोआसान बनाने के लिए कई उपाय किए हैं। सचिवालय ने नए सांसदों के लिए वेस्टर्न कोर्ट एनेक्सी या दिल्ली स्थित राज्यों के विभिन्न भवनों में अस्थायी तौर पर ठहरने की व्यवस्था की है। यह सुविधा तब तक के लिए होगी जब तक कि उन्हें लोकसभा की आवास समिति की ओर से नियमित आवास प्रदान नहीं कर दिया जाता है। जिनके पास पहले से सरकारी आवास है, वो अपने निर्धारित आवास में ही रहेंगे।

End Of Feed