लोकसभा चुनाव 2024 में इन 5 निर्दलीय उम्मीदवारों ने खींचा पूरे देश का ध्यान, जानें कहां कितनी दिलचस्प लड़ाई

Lok Sabha Chunav: इस बार के लोकसभा चुनाव में कुछ प्रत्याशियों ने पूरे देश का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया। इनमें बिहार से तीन, झारखंड के एक और राजस्थान के एक उम्मीदवार का नाम शामिल है। इनमें पवन सिंह, रविंद्र भाटी और जयराम महतो की खूब चर्चा हुई। आपको बताते हैं कहां कितना दिलचस्प मुकाबला है।

इन 5 उम्मीदवारों ने बढ़ाई सरगर्मी।

5 Independent Candidates: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे अब से कुछ ही देर बार साफ हो जाएंगे। किसकी सरकार बनेगी, किसकी उम्मीदों पर पानी फिरेगा... इस सभी सवालों के जवाब मतगणना के बाद मिल जाएंगे। सात चरण में हुए देश के अब तक सबसे लंबे लोकसभा चुनाव में वैसे तो कुल हजारों निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई, लेकिन कुछ प्रत्याशियों ने पूरे देश का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया। उनमें बिहार, झारखंड और राजस्थान के उम्मीदवार शामिल हैं।

1). बिहार की काराकाट सीट से पवन सिंह

कभी भारतीय जनता पार्टी से ताल्लुक रखने वाले भोजपुरी कलाकार पवन सिंह ने बिहार की काराकाट सीट से लोकसभा चुनाव में दमदार तरीके से दावेदारी पेश की। उन्होंने एनडीए में शामिल दल आरएलएसपी के उपेंद्र कुशवाहा और सीपीआई (एमएल) के खिलाफ चुनाव लड़ा। चुनाव प्रचार के दौरान जहां-जहां पवन सिंह की रैली हुई, वहां भीड़ का नजारा देखने लायक था।

2). राजस्थान की बाड़मेर सीट से रविंद्र सिंह भाटी

रविंद्र सिंह भाटी वर्तमान में राजस्थान के शिव विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक हैं। उनका नाता भारतीय जनता पार्टी से भी रहा है, छात्रनेता के रूप में उन्होंने खूब सुर्खियां बंटोरी। लोकसभा चुनाव 2024 में भाटी ने बतौर निर्दलीय उम्मीदवार सूबे की बाड़मेर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा। उन्होंने भाजपा के दिग्गज नेता कैलाश चौधरी के खिलाफ जोरदार चुनाव लड़ा और सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।

End Of Feed