AAP ने पंजाब में 8 उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान, 5 मंत्रियों को भी मिला टिकट, जानिए किस-किस पर लगाया दांव
आम आदमी पार्टी ने पंजाब के लिए अपने 8 लोकसभा उम्मीदवारों के नामों का आज ऐलान कर दिया। जानिए किसे-किसे टिकट मिला है।
आप पंजाब उम्मीदवार
AAP Punjab Candidates: लोकसभा चुनाव 2024 की हलचल के बीच आम आदमी पार्टी ने पंजाब के लिए अपने 8 लोकसभा उम्मीदवारों के नामों का आज ऐलान कर दिया। इस सूची में 5 मंत्रियों के नाम भी शामिल हैं। अमृतसर की अहम सीट से कुलदीप सिंह धालीवाल को टिकट दिया है।
पार्टी ने इन्हें बनाया उम्मीदवार
अमृतसर - कुलदीप सिंह धालीवाल
खंडूर साहिब – लालजीत सिंह भुल्लर
जालंधर – सुशील कुमार रिंकू
फतेहगढ़ साहिब –गुरप्रीत सिंह जीपी
फरीदकोट– करमजीत अनमोल
बठिंडा– गुरमीत सिंह खुड़ियां
संगरूर – गुरमीत सिंह मीत
पटियाला– डॉ. बलबीर सिंह
पांच मंत्रियों को मिला टिकटआम आदमी पार्टी ने पंजाब में जिन 13 में से 8 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है उसमें से पांच मंत्रियों को लोकसभा का टिकट दिया है। जिन मंत्रियों को लोकसभा का टिकट मिला है उनमें बटिंडा से गुरमीत सिंह खुड़ियां, अमृतसर से कुलदीप सिंह धालीवाल, खंडूर साहिब से लालजीत सिंह भुल्लर, संगरूर से गुरमीत सिंह मीत हायर और पटियाला से डॉक्टर बलबीर सिंह को टिकट मिला है। इनके अलावा जालंधर से मौजूदा सांसद सुशील कुमार रिंकू को उम्मीदवार बनाया गया है। फतेहगढ़ साहिब से गुरप्रीत सिंह और फरीदकोट से करमजीत अनमोल को टिकट दिया गया है।
सीएम मान के करीबी को फरीदकोट से टिकटमुख्यमंत्री के करीबी रहे और मशहूर कलाकार करमजीत अनमोल को फरीदकोट से टिकट दिया गया है। गुरप्रीत सिंह जीपी के कांग्रेस को छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद करमजीत अनमोल को फरीदकोट से टिकट मिला है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited