चुनाव के बाद सीएम योगी को PM मोदी दिखायेंगे बाहर का रास्ता, केजरीवाल के दावे पर क्या बोले UP के सीएम

Lok Sabha election 2024: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आलोचना करते हुए कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उन्हें अपनी हार का एहसास है।

CM Yogi

सीएम योगी ने केजरीवाल पर साधा निशाना

Lok Sabha election 2024: प्रधानमंत्री मोदी पर 75 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्ति वाली टिप्पणी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आलोचना करते हुए कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उन्हें अपनी हार का एहसास है। इससे पहले, केजरीवाल ने दावा किया था कि पीएम मोदी अगले साल 75 साल के हो जाने के बाद गृह मंत्री अमित शाह के लिए रास्ता बनाएंगे और यह भी आरोप लगाया कि आम चुनाव के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बाहर कर दिया जाएगा। एक्स पर अपने पोस्ट में सीएम योगी ने कहा कि 'भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को पूर्व से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक मिल रहे अपार जनसमर्थन के सामने विपक्ष का सारा प्रोपेगेंडा फेल हो गया है। लोकसभा चुनाव में उसकी हार तय है, हताश विपक्ष मोदी जी की उम्र का बहाना बनाकर हमला करने की नाकाम कोशिश कर रहा है।

सीएम योगी ने आगे जोर देकर कहा कि भारत की जनता जानती है कि मोदी जी का हर क्षण भारत माता को परम वैभव पर ले जाने के लिए समर्पित है। प्रधानमंत्री मोदी के सफल नेतृत्व में, 'विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत और एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की अवधारणा साकार हो रही है। निश्चित रूप से, पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में, भारत देश बनने की दिशा में नई ऊंचाइयों को छूएगा। पीएम मोदी 140 करोड़ भारतीयों के सर्वमान्य नेता और हमारे अभिभावक हैं। हमें गर्व है कि हम मोदी जी के परिवार के सदस्य हैं।

ये भी पढ़ें: अमेठी से BJP उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने विपक्ष पर साधा निशाना

इससे पहले, अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि पीएम मोदी गृह मंत्री अमित शाह के लिए रास्ता बना रहे हैं और आम चुनाव के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बाहर कर दिया जाएगा। ये लोग इंडिया गठबंधन से पूछते हैं कि उनका प्रधानमंत्री कौन होगा। मैं भाजपा से पूछता हूं, आपका प्रधानमंत्री कौन होगा? पीएम मोदी 17 सितंबर को 75 वर्ष के हो रहे हैं। उन्होंने एक नियम बनाया कि पार्टी में नेता 75 साल के बाद सेवानिवृत्त हो जाएंगे। सीएम केजरीवाल ने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन और यशवंत सिन्हा सेवानिवृत्त हो गए और अब पीएम मोदी सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। अगर उनकी सरकार बनी तो वे पहले योगी आदित्यनाथ को हटाएंगे और फिर अमित शाह को देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे। पीएम मोदी अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं। क्या अमित शाह मोदी की गारंटी पूरी करेंगे?

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited