Lok Sabha Election 2024: वाराणसी से फिर चुनाव लड़ेंगे अजय राय! कांग्रेस ने यूपी की इन सीटों पर तय किए अपने उम्मीदवार

Election News: कांग्रेस ने यूपी की 17 सीटों में से 9 पर तय किए अपने उम्मीदवार। संसदीय बोर्ड की अनुमति के बाद सूची होगी जारी। वाराणसी से दोबारा अजय राय कांग्रेस प्रत्याशी होंगे। 2019 के चुनाव में अजय राय ने 14.44 फीसदी वोट हासिल किए थे। सहारनपुर में 2019 के चुनाव में इमरान मसूद तीसरे स्थान पर रहे थे, इस बार उन्हें फिर उम्मीदवार बनाने की तैयारी है।

कांग्रेस ने तय कर लिए उम्मीदवार?

Congress Plan For Lok Sabha Chunav: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विपक्षी गठबंधन INDIA में सीट बंटवारे पर बात बनने लगी है। उत्तर प्रदेश उन राज्यों में से एक है। यूपी में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच कई दौर की बातचीत के बाद आखिर कांग्रेस 17, सपा 62 और भीम आर्मी 1 सीट पर चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस ने यूपी की 17 सीटों में से 9 पर तय किए अपने उम्मीदवार। संसदीय बोर्ड की अनुमति के बाद सूची होगी जारी।

अजय राय दोबारा बनारस से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

वाराणसी से दोबारा अजय राय कांग्रेस प्रत्याशी होंगे। 2019 के चुनाव में अजय राय ने 14.44 फीसदी वोट हासिल किए थे। सहारनपुर में 2019 के चुनाव में इमरान मसूद तीसरे स्थान पर रहे थे, इस बार उन्हें फिर उम्मीदवार बनाने की तैयारी है। अमरोहा से बसपा के निष्कासित कुंवर दानिश अली, बाराबंकी से पीएल पुनिया के बेटे तनुज पूनिया, झांसी से पूर्व सांसद प्रदीप जैन, गाजियाबाद से डाली शर्मा, महाराजगंज से वीरेंद्र चौधरी, फतेहपुर सीकरी से रामनाथ सिकरवार चुनाव लड़ सकते हैं।

अनुग्रह नारायण सिंह को प्रयागराज से मिलेगा टिकट?

कानपुर नगर से आलोक मिश्रा और अजय कपूर में से कोई एक मथुरा से पूर्व एमएलसी प्रदीप माथुर, देवरिया से अखिलेश प्रताप सिंह या अजय लल्लू, बांसगांव से कमल किशोर और बुलंदशहर से बंसी सिंह के नाम पर विचार चल रहा है प्रयागराज से अनुग्रह नारायण सिंह को चुनाव लड़ाया जा सकता है।

End Of Feed