करतारपुर साहिब को PAK से पंजाब लाने की मांग, पंजाब में जमीन नहीं खरीद पाएंगे बाहरी लोग', जानें अकाली दल के घोषणापत्र में क्या-क्या वादे

Akali Dal Menifesto: शिरोमणि अकाली दल ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है, जिसमें पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब को लेकर बड़ी घोषणा की गई है वहीं राज्य में तीन आर्थिक हब बनाने और चंडीगढ़ को लेकर भी घोषणा की गई है।

श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर

मुख्य बातें
शिरोमणि अकाली दल ने कहा-प्राथमिकता 75 प्रतिशत पंजाबियों को नौकरी देने का प्रविधान करने की भी रहेगी
'श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर भारत को दिलाने और इसके बदले में पाकिस्तान को कहीं अन्य जगह पर जमीन देने का करार'
श्री अमृतसर साहिब के साथ-साथ हरि के पाटन और पठानकोट के आसपास के क्षेत्रों को विकसित करने का वादा

लोकसभा चुनाव को लेकर शिरोमणि अकाली दल ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है, जिसमें तीन विशेष आर्थिक केंद्र बनाने, मोहाली को आईटी हब और श्री अमृतसर साहिब के साथ-साथ हरि के पाटन और पठानकोट के आसपास के क्षेत्रों को विकसित करने का वादा किया गया है वहीं पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब को लेकर बड़ी घोषणा की गई है।

शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि अमृतसर स्थित वाघा, फाजिल्का व फिरोजपुर सीमा खोलने की मांग लोकसभा में रखी जाएगी, इसके अलावा श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर भारत को दिलाने और इसके बदले में पाकिस्तान को कहीं अन्य जगह पर जमीन देने का करार किया जाएगा। ऐसा इसलिए भी जरूरी है कि पाकिस्तान के लिए वह टूरिस्ट हब हो सकता है, लेकिन भारतीयों के लिए आस्था का केंद्र है।

'हमारी प्राथमिकता पंजाब में नई इंडस्ट्री लगवाने की'

सुखबीर बादल ने कहा कि अगर पंजाब के लोग जम्मू-कश्मीर या फिर हिमाचल प्रदेश जाकर जमीन नहीं खरीद सकते है तो फिर उन्हें पंजाब में कृषि जमीन खरीदने की आजादी क्यों दी गई है। इस मौके पर सुखबीर ने कहा कि हमारी प्राथमिकता पंजाब में नई इंडस्ट्री लगवाने व उनमें 75 प्रतिशत पंजाबियों को नौकरी देने का प्रविधान करने की भी रहेगी।

End Of Feed