चुनाव से पहले अखिलेश की सपा को कन्नौज में तगड़ा झटका, बड़ी तादाद में मुस्लिमों ने थामा भाजपा का दामन

Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी को एक बार फिर तगड़ा झटका लगा है। यहां बड़ी संख्या में मुस्लिमों ने बीजेपी की सदस्यता ली। सभी ने एकसाथ कहा कि हम मोदी का परिवार हैं। वहीं अखिलेश ने कहा है कि लोकसभा चुनाव संविधान और लोकतंत्र को बचाने वाला है।

कन्नौज में बढ़ी अखिलेश यादव की टेंशन।

UP Politics: अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी और मायावती की बहुजन समाज पार्टी को यूपी के कन्नौज में बड़ा झटका लगा है। सपा और बसपा छोड़कर यहां बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। सदर विधायक व राज्य मंत्री असीम अरुण की मौजूदगी में सभी को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कराई गई।

अखिलेश की सपा को कन्नौज में लगा तगड़ा झटका

कन्नौज में 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने समाजवादी पार्टी और बीएसपी के वोट बैंक के साथ बड़ा खेल कर दिया है। दावा किया जा रहा है कि कन्नौज से इस बार अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव लड़ने का मन बना रहे हैं, लेकिन इस बड़े झटके के बार उनकी टेंशन बढ़नी लाजमी है। क्योंकि कन्नौज शहर के मुस्लिम बाहुल्य इलाका जेरकिला मोहल्ला के लोग बड़ी संख्या में बीजेपी के साथ आ गए हैं।

बड़ी तादाद में अल्पसंख्यकों ने भाजपा में हुए शामिल

सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम के दौरान सपा और बसपा से जुड़े रहे लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। इसके बाद उन्होंने कहा कि वे समाजवादी पार्टी के गुंडों से परेशान थे, उन पर झूठे मुकदमे लगाए जा रहे थे और आखिरकार वो बीजेपी के साथ आ गए। कुरान का जिक्र करते हुए पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ भी हुई। भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों ने कहा कि जो लोग यह गलत कहते हैं कि भाजपा हमारी दुश्मन है इस तरीके की बात कहते हैं ऐसा नहीं है।
End Of Feed