'पाक के पास परमाणु बम हैं तो क्या हमें POK छोड़ देना चाहिए?' मणिशंकर की टिप्पणी पर बोले शाह
lok sabha election 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को विपक्षी भारतीय गुट पर उनके नेताओं की ''पाकिस्तान के पास परमाणु बम हैं'' टिप्पणी को लेकर हमला बोला।
अमित शाह मणिशंकर अय्यर के वीडियो का जिक्र कर रहे थे
- अमित शाह ने कहा- 'राहुल बाबा, अगर तुम्हें परमाणु बम से डरना है तो डरो'
- 'हम डरने वाले नहीं हैं, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भारत का है और हम इसे लेकर रहेंगे'
- शाह कौशांबी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे
lok sabha election 2024: अमित शाह मणिशंकर अय्यर के वीडियो का जिक्र कर रहे थे, जिसमें कांग्रेस नेता यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि भारत को पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिए क्योंकि वह एक संप्रभु राष्ट्र है और उसके साथ जुड़ना चाहिए क्योंकि उसके पास परमाणु बम भी है। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में कौशांबी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, 'मणिशंकर अय्यर और फारूक अब्दुल्ला कहते हैं कि पाकिस्तान का सम्मान करो क्योंकि उनके पास परमाणु बम है, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर मत मांगो,राहुल बाबा, अगर तुम्हें परमाणु बम से डरना है तो डरो, हम डरने वाले नहीं हैं, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भारत का है और हम इसे लेकर रहेंगे'
अमित शाह मणिशंकर अय्यर के एक वायरल वीडियो का जिक्र कर रहे थे, जिसमें कांग्रेस नेता को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि भारत को पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिए क्योंकि यह एक संप्रभु राष्ट्र है और उसके साथ जुड़ना चाहिए क्योंकि उसके पास परमाणु बम भी है।
उन्होंने वीडियो में संकेत दिया कि अगर कोई 'पागल व्यक्ति' वहां सत्ता में आता है और परमाणु बम का इस्तेमाल करता है तो यह अच्छा नहीं होगा और इसका असर यहां भी होगा, हालाँकि, कांग्रेस ने खुद को अय्यर की टिप्पणी से अलग कर लिया और कहा कि वीडियो कुछ महीने पहले का है।
मणिशंकर अय्यर के अलावा, जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला ने भी हाल ही में पाकिस्तान की परमाणु शक्ति के बारे में बात की थी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की 'POK का भारत में विलय होगा' वाली टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि पाकिस्तान चुपचाप नहीं देखेगा और पड़ोसी देश के पास 'परमाणु बम हैं जो हम पर गिरेंगे'
ये भी पढ़ें-चुनाव के बाद सीएम योगी को PM मोदी दिखायेंगे बाहर का रास्ता, केजरीवाल के दावे पर क्या बोले UP के सीएम
शाह ने कहा कि 'कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब का अपमान किया। भारत रत्न नहीं दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने 14 अप्रैल को राष्ट्रीय समरसता दिवस घोषित किया। बाबा साहेब से जुड़े पांच स्थानों को जोड़कर तीर्थ स्थान बनाया।' उन्होंने पार्टी के उम्मीवार को लेकर कहा, 'मुझे लगा कि सोनकर तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं इसलिए यहां आकर इन्हें तीसरी बार जिताने की अपील करनी चाहिए। यहां अपार सैलाब देखकर लग गया कि कौशांबी वालों ने रिजल्ट पहले ही तय कर दिया।'
कौशांबी में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा
भाजपा नेता शाह ने कौशांबी के मतदाताओं से पार्टी को तीसरी बार जिताने का आह्वान करते हुए कहा, ''पहली हैट्रिक मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है और दूसरी हैट्रिक उप्र में सपा, बसपा और कांग्रेस का सूपड़ा साफ करना है।’’भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके विनोद सोनकर 2014 में पहली बार कौशांबी से सांसद निर्वाचित हुए और दूसरी बार भी उन्होंने अपनी जीत बरकरार रखी। सोनकर को भाजपा ने यहां से तीसरी बार उम्मीदवार बनाया है। कौशांबी में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें
Rajasthan Assembly By Election Results: रेगिस्तान में खिला 'कमल', जानें कांग्रेस और BAP के खाते में आईं कितनी सीटें
महाराष्ट्र की जीत से गदगद हुए पीएम मोदी, आया पहला रिएक्शन; झारखंड में BJP की हार पर क्या बोले?
देवेंद्र फडणवीस पर मान जाएंगे एकनाथ शिंदे या करेंगे कोई खेला, अब शुरू होगी महाराष्ट्र में असली लड़ाई
Bhosari Election Result 2024 Live: महाराष्ट्र के भोसरी में खिला कमल, 63765 वोटों से महेश (दादा) किसान लांडगे ने दर्ज की जीत; कांग्रेस को मिल इतने वोट
महाराष्ट्र में बड़ी हार से 'राहुल कैंप' में हड़कंप, कांग्रेस की पहली प्रतिक्रिया; बोली- 'अविश्वनीय...हम जांच कर रहे'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited