Andhra Pradesh: पूर्वी गोदावरी में पुलिस ने जब्त किए 7 करोड़ रुपये, चुनाव आयोग करेगा जांच

Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी में एक ट्रक से 7 करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं।

आंध्र प्रदेश में फिर मिला नोटों का अंबार

Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश में लोकसभा चुनाव-2024 के बीच कैश मिलने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब पूर्वी गोदावरी के नल्लाजेरला मंडल में एक मालवाहक वाहन से 7 करोड़ रुपये की नगदी बरामद की गई है। जानकारी के मुताबिक, नल्लाजेरला मंडल में एक मालवाहक वाहन में पैसे ले जाते समय एक ट्रक के साथ दुर्घटना हो गई और पैसे से भरे बक्से वाहन से नीचे गिर गए। 7 करोड़ रुपये की बेहिसाबी नकदी जब्त कर ली गई है और चुनाव आयोग के अधिकारियों को सौंपी जा रही है।

एनटीआर जिले में भी भारी मात्रा में मिला था कैश

बता दें, कुछ दिन पहले ही आंध्र प्रदेश एनटीआर जिला पुलिस ने जिले में एक चेक पोस्ट पर पाइप से भरी लॉरी से 8 करोड़ रुपये नकद जब्त किए थे। पुलिस ने मामले के सिलसिले में दो लोगों को हिरासत में भी लिया था। यह पैसा हैदराबाद से गुंटूर ले जाया जा रहा था। जग्गैयापेट सर्कल इंस्पेक्टर चंद्र शेखर ने कहा था कि एनटीआर जिला पुलिस ने एनटीआर जिले के गारिकापाडु चेक पोस्ट पर 8 करोड़ रुपये नकद जब्त किए है। यह पैसा एक अलग केबिन में पाइप से लदी लॉरी में पाया गया और दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया।

बता दें इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने झारखंड के रांची में कई ठिकानों पर छापेमारी कर करोड़ों का कैश बरामद किया था। ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के नौकर के घर से ईडी ने भारी नकदी जब्त किया था। जानकारी के मुताबिक, लगभग 30 करोड़ रुपये का कैश बरामद किया गया था।

End Of Feed