Lok Sabha Election 2024: 461 करोड़ रुपये की संपत्ति, पूर्व बिड़ला कार्यकारी संतरूप मिश्रा ओडिशा के सबसे अमीर उम्मीदवार

Lok Sabha Election 2024: कटक से बीजेडी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ रहे संतरूप मिश्रा 461 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ ओडिशा के सबसे अमीर उम्मीदवार है। शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल करते समय जमा किए गए उनके हलफनामे के अनुसार, संतरूप मिश्रा के पास 408 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 53 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। इनमें बैंक जमा के 4 करोड़ रुपये भी शामिल हैं।

Santrup Mishra

कटक से लोकसभा चुनाव लड़ रहे संतरूप मिश्रा के पास 461 करोड़ रुपये की संपत्ति

Lok Sabha Election 2024: कटक से बीजेडी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ रहे आदित्य बिड़ला ग्रुप के पूर्व एचआर प्रमुख संतरूप मिश्रा (58) ने अपने चुनावी हलफनामे में लगभग 461 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है, जिससे वह सबसे अमीर उम्मीदवार बन गए हैं। संतरूप मिश्रा फरवरी में आदित्य बिड़ला समूह से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का विकल्प चुनने के बाद बीजद में शामिल हुए। उनके आईटीआर में उनकी आय 2021-22 में 76.23 करोड़ रुपये और 2022-23 में 66.21 करोड़ रुपये दिखाई गई। शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल करते समय जमा किए गए उनके हलफनामे के अनुसार, संतरूप मिश्रा के पास 408 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 53 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। इनमें बैंक जमा के 4 करोड़ रुपये भी शामिल हैं।

पत्नी की चल संपत्ति की कीमत 11.72 करोड़ रुपये

म्यूचुअल फंड, वैकल्पिक निवेश फंड, बॉन्ड और शेयरों में उनके निवेश का कुल वर्तमान मूल्य लगभग 308 करोड़ रुपये है। उनके पास 2.3 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत की लग्जरी कारों का बेड़ा है। हलफनामे में उनकी पत्नी की चल संपत्ति की कीमत 11.72 करोड़ रुपये बताई गई है। संतरूप मिश्रा के पास ओडिशा में कोई अचल संपत्ति नहीं है, लेकिन महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में कृषि भूमि और हैदराबाद और मुंबई में एक-एक फ्लैट है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री और राउरकेला विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार दिलीप रे (71) एक और अमीर राजनेता हैं, जो हाल ही में दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा 1999 में झारखंड में कथित कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले में उनकी सजा पर रोक लगाने के बाद चुनाव लड़ने के पात्र बन गए। उनके चुनावी हलफनामे के मुताबिक, उनके पास करीब 300 करोड़ रुपये की संपत्ति है। खनिज समृद्ध चंपुआ विधानसभा सीट से बीजद उम्मीदवार सनातन महाकुड ने लगभग 152 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited