Lok Sabha Election-2024: कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में BJP की बड़ी सेंध, अमरवाड़ा सीट से MLA कमलेश शाह भाजपा में हुए शामिल
Lok Sabha Election 2024: पूर्व सीएम कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा सीट से विधायक कमलेश शाह भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा की सदस्यता लेने से पहले शाह ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया।
अमरवाड़ा के कांग्रेस विधायक कमलेश शाह ने भाजपा का हाथ थामा
Lok Sabha Election-2024: मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा की पहचान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ के तौर पर है, मगर भाजपा उनके गढ़ को कमजोर करने में लगी है। कमलनाथ के सबसे करीबियों में से एक अमरवाड़ा के विधायक कमलेश शाह ने राजधानी में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की मौजूदगी में भाजपा का दामन थाम लिया। मुख्यमंत्री आवास पर मंत्रियों, विधायकों के अलावा क्लस्टर प्रभारियों की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक के दौरान ही कमलेश शाह मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे और भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। वह अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से तीसरी बार विधायक हैं।
ये भी पढ़ें- पप्पू यादव कांग्रेस में आकर बुरे फंसे, लालू की फिरकी से सब हुए आउट
राज्य सरकार के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कमलेश शाह के भाजपा में शामिल होने की पुष्टि की और कहा कि कमलेश शाह राज्य परिवार से हैं जो पर्यावरण के लिए पहचाना जाता है । उनका भाजपा में स्वागत है। कमलेश शाह बीते तीन बार से कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर निर्वाचित होते आ रहे हैं। उन्होंने पहला चुनाव 2013 में जीता, उसके बाद 2018 में और अब 2023 के विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने जीत दर्ज की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
Delhi Voter List: दिल्ली वोटर लिस्ट मामले को लेकर ERO के पास पहुंची AAP, दी चेतावनी
इसी सत्र में आ सकता है 'वन नेशन, वन इलेक्शन' बिल, आम सहमति की तैयारी में सरकार; JPC भी ऑप्शन में!
दिल्ली विधानसभा चुनाव में झुग्गी निवासियों की समस्याओं का मुद्दा कितना अहम? BJP ने AAP सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने बना लिया प्लान, ‘अब नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे’ का दिया नारा
Maharashtra Assembly Session: शिवसेना यूबीटी विधायक आज नहीं लेंगे शपथ, EVM पर संदेह होने से किया इनकार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited