Election 2024: नीतीश-जयंत का तो मिल गया साथ, गठबंधन पर बीजेपी-अकाली दल में क्यों बिगड़ी बात?

2019 का लोकसभा चुनाव बीजेपी और अकाली दल ने मिलकर लड़ा था। गठबंधन ने 13 में से 4 सीटों पर जीत हासिल की थी।

बीजेपी-अकाली दल

BJP-Akali Dal: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भारतीय जनता पार्टी ने तेजी से एनडीए का विस्तार करना शुरू कर दिया है। इसी खास रणनीति के तहत बीजेपी ने पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार और आरएलडी नेता जयंत चौधरी को अपने साथ कर लिया। लेकिन पंजाब में अकाली दल के साथ उसकी बात नहीं बन पाई है। सूत्रों के मुताबिक दोनों के बीच चल रही बातचीत नाकाम हो गई है। अकाली दल की मांगों पर बीजेपी के राज्य नेताओं ने हामी नहीं भरी।

यहां फंसा पेंच

सूत्रों के मुताबिक, पंजाब में 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल (SAD) के बीच गठबंधन की बातचीत नाकाम हो गई है। बताया जा रहा है कि राज्य में बीजेपी के शीर्ष नेता अकाली दल के साथ गठबंधन के पक्ष में भी नहीं थे। पंजाब का बीजेपी नेतृत्व गठबंधन के पुराने फार्मूले के तहतअकाली दल को ज्यादा सीटें देने के हक में नहीं है।

अकाली दल पहले एनडीए का हिस्सा था लेकिन तीन कृषि कानूनों को लेकर उसने एनडीए छोड़ दिया था। आम आदमी पार्टी द्वारा पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद बीजेपी ने अपनी रणनीति बदल दी है।

End Of Feed