Lok Sabha Election 2024: प्रेमानंद महाराज से मिली BJP प्रत्याशी हेमा मालिनी, संत ने दी सीख; बोले- समाज को दीजिए समय, Video हुआ वायरल

Lok Sabha Election 2024: मथुरा से बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवार हेमा मालिनी स्वामी प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंची, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है।

प्रेमानंद महाराज से मिली हेमा मालिनी

Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा सीट से बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवार हेमा मालिनी स्वामी प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंची, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है। हेमा मालिनी ने इस दौरान स्वामी प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लिया और उनसे बातचीत भी की। इस दौरान प्रेमानंद जी ने बीजेपी सांसद से कहा कि 'आप राधा रानी और श्री कृष्ण की अन्नय भक्त हैं।' प्रेमानंद जी महाराज ने उन्हें राधा रानी की चुनरी भी उड़ाई थी। तीसरी बार मथुरा से चुनाव लड़ रहीं हेमा मालिनी ने प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लिया। महाराज ने भी उन्हें कई सुझाव भी दिए।

बता दें, हेमा मालिनी प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज से अपनी जीत के लिए आशीर्वाद लेने पहुंची थी। इस दौरान प्रेमानंद महाराज ने हेमा मालिनी से कहा कि हमारे ब्रजमंडल की सेवा में आप हैं, आप हमारे प्रभु पर आश्रित हैं, आप भक्ति करती हैं, आपने तिलक भी लगा रखा है, जहां कर्तव्य की शिक्षा देने वाले सर्व लोक महेश्वर श्री कृष्ण हैं, वहां विजयश्री है।

प्रेमानंद महाराज ने हेमा मालिनी से कहा कि आप पर संतों का सानिध्य रहता ही है। भागवत चरणों का आश्रय है ही तो लौकिक विजय के पार आप आलौकिक विजय भी प्राप्त कर सकती हैं। संसार की विजय उनके चरण चूमती है जो भगवान के आश्रित रहते हैं। आप 10 वर्ष से विजय प्राप्त कर रहीं हैं, आगे के लिए भी आप उत्साह बनाए रखें। इस पर हेमा मालिनी ने कहा कि मैं आगे और अच्छा करूंगी....महाराज

End Of Feed