Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में 15 नए चेहरों पर दांव खेलेगी BJP, 6-7 सीटों पर बनी सहमति, इसी सप्ताह आ सकती है पहली लिस्ट

Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची इसी सप्ताह आ सकती है। प्रदेश की 6 से 7 सीटों पर नामों पर सहमति बन चुकी है।

BJP

राजस्थान में 15 नए चेहरों को उतार सकती है भाजपा

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, उतनी ही तेजी से सभी पार्टियां सियासी समीकरण साधने में भी जुट गई हैं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने मिशन 400 के लक्ष्य को पूरा करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है। ऐसे में राज्यवार सीटों पर मंथन चल रहा है। राजस्थान की बात करें तो बीजेपी इस पर 25 की 25 सीटों पर प्रत्याशी उतारने की तैयारी में है, जबकि पिछली बार नागौर लोकसभा सीट आरएलपी के लिए छोड़ी थी।

बुधवार को दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह की मौजूदगी में प्रदेश कोर कमेटी की बैठक हुई, जिसमें सभी 25 सीटों के जमीनी समीकरणों पर चर्चा हुई। इस बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह और सह प्रभारी विजय रहाटकर व अन्य नेता मौजूद रहे। माना जा रहा है कि आज सीईसी की बैठक में कुछ नामों पर मुहर लग सकती है।

6 से 7 नामों पर बनी सहमति

पार्टी सूत्रों की मानें तो राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची इसी सप्ताह आ सकती है। प्रदेश की 6 से 7 सीटों पर नामों पर सहमति बन चुकी है। सीईसी की मुहर लगते ही ये नाम सामने आ जाएंगे।

'ए' और 'बी' श्रेणी में बांटी गई है सीटें

  • A श्रेणी में जयपुर शहर ,जयपुर ग्रामीण, झालावाड़-बारां, कोटा -बूंदी , भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ ,अजमेर ,पाली, जोधपुर ,जालौर, बीकानेर, उदयपुर, सीकर ,डूंगरपुर- बांसवाड़ा, गंगानगर-हनुमानगढ़, झुंझुनू, चूरू, राजसमंद शामिल हैं।
  • B श्रेणी में करौली-धौलपुर, दौसा, भरतपुर, टोंक-सवाई माधोपुर, बाड़मेर, अलवर और नागौर शामिल है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited