Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में 15 नए चेहरों पर दांव खेलेगी BJP, 6-7 सीटों पर बनी सहमति, इसी सप्ताह आ सकती है पहली लिस्ट

Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची इसी सप्ताह आ सकती है। प्रदेश की 6 से 7 सीटों पर नामों पर सहमति बन चुकी है।

राजस्थान में 15 नए चेहरों को उतार सकती है भाजपा

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, उतनी ही तेजी से सभी पार्टियां सियासी समीकरण साधने में भी जुट गई हैं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने मिशन 400 के लक्ष्य को पूरा करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है। ऐसे में राज्यवार सीटों पर मंथन चल रहा है। राजस्थान की बात करें तो बीजेपी इस पर 25 की 25 सीटों पर प्रत्याशी उतारने की तैयारी में है, जबकि पिछली बार नागौर लोकसभा सीट आरएलपी के लिए छोड़ी थी।

बुधवार को दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह की मौजूदगी में प्रदेश कोर कमेटी की बैठक हुई, जिसमें सभी 25 सीटों के जमीनी समीकरणों पर चर्चा हुई। इस बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह और सह प्रभारी विजय रहाटकर व अन्य नेता मौजूद रहे। माना जा रहा है कि आज सीईसी की बैठक में कुछ नामों पर मुहर लग सकती है।

6 से 7 नामों पर बनी सहमति

पार्टी सूत्रों की मानें तो राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची इसी सप्ताह आ सकती है। प्रदेश की 6 से 7 सीटों पर नामों पर सहमति बन चुकी है। सीईसी की मुहर लगते ही ये नाम सामने आ जाएंगे।

End Of Feed