Lok Sabha Election 2024: आज होगी बीजेपी घोषणा पत्र कमेटी की दूसरी मीटिंग, किसानों के लिए बड़े वादों पर लग सकती है मुहर

BJP Manifesto 2024: लोकसभा चुनाव-2024 के लिए बनी भाजपा की घोषणा पत्र कमेटी की दूसरी मीटिंग आज हो सकती है। इससे पहले सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में भाजपा की चुनाव घोषणा-पत्र समिति की पहली बैठक हुई थी, जिसमें समिति के सदस्यों ने जनता से मिले सुझावों पर चर्चा की थी।

आज होगी BJP घोषणा पत्र कमेटी की दूसरी मीटिंग

BJP Manifesto 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) लोकसभा चुनाव-2024 के लिए बड़े वादे कर सकती है। बीजेपी ने चुनावी घोषणा-पत्र तैयार करने के लिए राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में एक समिति गठित की है। सूत्रों के अनुसार, बीजेपी की चुनाव घोषणा-पत्र समिति की दूसरी बैठक चार अप्रैल यानि कि आज हो सकती है। भाजपा का घोषणा-पत्र 'मोदी की गारंटी' थीम पर हो सकता है। सूत्रों ने इस बात का इशारा किया है कि भाजपा अपने घोषणा-पत्र में किसानों को लेकर बड़े वादे भी कर सकती है। किसानों का मुद्दा इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि किसान संगठन लंबे समय से MSP (न्यूनतम समर्थन मूल्य) के लिए कानूनी गारंटी, कर्ज माफी और पिछले प्रदर्शनों के दौरान किसानों के खिलाफ दर्ज किए गए मामलों को वापस लेने सहित कई मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बना रहे हैं। इसका तोड़ निकालने के लिए BJP अपने घोषणा-पत्र में पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता में बढ़ोतरी करने का भी वादा कर सकती है।

इससे पहले सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में भाजपा की चुनाव घोषणा-पत्र समिति की पहली बैठक हुई थी, जिसमें समिति के सदस्यों ने जनता से मिले सुझावों पर चर्चा की। समिति के सह-संयोजक और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा था कि समिति की बैठक में राजनाथ सिंह, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव समेत कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए।

घोषणा-पत्र को जल्द दिया जाएगा अंतिम रूप

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि बीजेपी अपने संकल्प पत्र में सभी मुद्दों को गंभीरता से लेती है। भाजपा नेता ने कहा कि हमारी पार्टी के पास मजबूत तंत्र है जिसके जरिये संकल्प पत्र तैयार किया जाता है। अभी शुरुआती घोषणा-पत्र पर चर्चा हुई है। आने वाले कुछ दिनों में इसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा।

End Of Feed