Lok Sabha Election 2024: हाथरस से BJP सांसद राजवीर दिलेर की हार्ट अटैक से मौत, अचानक हो गए थे बेहोश

Rajvir Singh Diler Death: BJP सांसद राजवीर दिलेर की हार्ट अटैक से मौत

हाथरस से BJP सांसद राजवीर दिलेर की हार्ट अटैक से मौत

Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के हाथरस से BJP सांसद राजवीर दिलेर की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। बीजेपी सांसद राजवीर दिलेर उत्तर प्रदेश की हाथरस लोकसभा सीट से साल 2019 का चुनाव जीते थे। इस बार 2024 में पार्टी ने उनका टिकट काटकर अनूप प्रधान को प्रत्याशी बनाया है। टिकट कटने के बाद भी राजवीर सिंह दिलेर लगातार पार्टी के लिए काम कर रहे थे। हाथरस और अलीगढ़ के कार्यक्रमों में शामिल हो रहे थे। दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अलीगढ़ में जनसभा में वह मंच पर रहे थे।
जानकारी के अनुसार, सांसद राजवीर दिलेर अलीगढ़ स्थित अपने आवास पर थे, तभी अचानक बेहोश हो गए। आनन फानन में परिवार के लोग उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बता दें, राजवीर दिलेर के पिता किशन लाल दिलेर भी हाथरस से सांसद रहे हैं। राजवीर दिलेर 2017 में इगलास विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे, लेकिन उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए इस सीट से इस्तीफा दे दिया था। मुरादाबाद के बाद बीजेपी के लिए यह एक हफ्ते में दूसरा बड़ा झटका है। मुरादाबाद से बीजेपी प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का पिछले शनिवार को वोटिंग के अगले ही दिन निधन हो गया था। पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनके निधन पर शोक जताया था।
End Of Feed