BJP Candidates List: बीजेपी उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी, के अन्नामलाई कोयंबटूर से तो तमिलसई चेन्नई साउथ से लड़ेंगे चुनाव
BJP Candidates List: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव-2024 के लिए अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। चेन्नई साउथ से तेलंगाना की पूर्व राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं कोयंबटूर से भाजपा ने अन्नामलाई मैदान में उतारा है।
बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट
BJP Candidates List: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को तीसरी लिस्ट जारी कर दी। पार्टी ने लिस्ट में 9 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। भाजपा ने तेलंगाना की पूर्व राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन को चेन्नई साउथ से टिकट दिया है। तमिलिसाई सौंदरराजन तेलंगाना की राज्यपाल और पुडुचेरी की उपराज्यपाल पद से इस्तीफा देने के बाद भाजपा में शामिल हो गई थीं। इसके अलावा पार्टी ने कोयंबटूर से तमिलनाडु भाजपा प्रमुख के. अन्नामलाई को उम्मीदवार बनाया है। केंद्रीय मंत्री लोगनाथन मुरुगन को नीलगिरी (एससी) से चुनावी मैदान में उतारा गया है।
BJP ने अपनी तीसरी लिस्ट में सभी 9 नाम तमिलनाडु के लिए जारी किए हैं-
1. चेन्नई साउथ- तमिलिसाई सुंदरराजन
2. कृष्णागिरी- सी नरसिम्हन
3. चेन्नई सेंट्रल- विनोज पी सेल्वम
4. वेल्लोर- ए. सी शणमुगम
5. नीलगिरी- एल मुरुगन
6. कोयंबटूर- के. अन्नामलाई
7. पेरमबलुर- टी आर. पारिवेनधर
8. तिरुनेलवेली - नैनर नागेंद्रन
9. कन्याकुमारी- पॉन. राधाकृष्ण
बता दें कि तमिलनाडु में लोकसभा की कुल 39 सीटें हैं। भाजपा ने चेन्नई सेंट्रल से विनोज पी. सेल्वम, वेल्लोर से ए. सी शणमुगम, कृष्णागिरी से सी. नरसिम्हन, पेरमबलुर से टी आर. पारिवेनधर, तिरुनेलवेली से नैनर नागेंद्रन, कन्याकुमारी से पॉन. राधाकृष्णन को प्रत्याशी बनाया है। इससे पहले भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट 195 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के नाम शामिल थे। वहीं, दूसरी लिस्ट में भाजपा ने 72 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। जानकारी के लिए बता दें कि तमिलनाडु में पहले चरण यानी 19 अप्रैल को चुनाव है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
आज AAP जारी करेगी अपना मेनिफेस्टो, केजरीवाल कर सकते हैं बड़े ऐलान; महिलाओं और बुजुर्गों पर खास फोकस!
Delhi Chunav 2025: मनीष सिसोदिया को लेकर केजरीवाल का बड़ा ऐलान, बोले- अगर AAP जीती तो...
VIDEO: बीजेपी ने जारी किया केजरीवाल के घर का नया वीडियो, बताया अय्याशी का शीशमहल
एक चुनाव अधिकारी पर कांग्रेस उम्मीदवार के साथ मारपीट का आरोप; जयराम रमेश बोले- मामले की हो जांच
बीजेपी के इस नेता ने यमुना नदी में बहाया केजरीवाल का पुतला, दिल्ली से विश्वासघात करने का लगाया आरोप
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited