Lok Sabha Election 2024: बंगाल में हिंसा फैला रही BJP, तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता की हुई हत्या; CM ममता बनर्जी का हमला

Lok Sabha Election 2024: बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को BJP पर पूर्वी मेदिनीपुर जिले में आतंक फैलाने और तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की हत्या करने का आरोप लगाया।

Mamata Banerjee

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर साधा निशाना

तस्वीर साभार : भाषा
Lok Sabha Election 2024: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर पूर्वी मेदिनीपुर जिले में आतंक फैलाने और तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की हत्या करने का आरोप लगाया। पूर्वी मेदिनीपुर भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी का गढ़ माना जाता है। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने छठे चरण के चुनाव के दिन बशीरहाट लोकसभा सीट के अंतर्गत हरोआ में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ये आरोप लगाए।

BJP ने हमारे एक सक्रिय सदस्य की हत्या की- ममता

बनर्जी ने कहा कि ‘कल भी उन्होंने (भाजपा ने) पूर्वी मेदिनीपुर जिले के महिषादल में हमारी पार्टी के एक सक्रिय सदस्य की हत्या कर दी। चुनाव में आसन्न हार के चलते वे लोगों और तृणमूल कार्यकर्ताओं पर हमला और हत्या कर रहे हैं। लेकिन हम उनके प्रयास का प्रतिरोध करेंगे।’ दो दिन पहले पूर्वी मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम में कई घरों और दुकानों में आग लगा दी गई थी, जब भाजपा की महिला सदस्य की हत्या कर दी गई थी और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था। महिला का बेटा क्षेत्र में भाजपा के एससी/एसटी मोर्चा का नेता है।
नंदीग्राम के भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया था कि हमले में तृणमूल के गुंडे शामिल थे, लेकिन तृणमूल नेताओं ने कहा कि यह भाजपा के भीतर अंदरूनी कलह का नतीजा है। उन्होंने अधिकारी का जिक्र करते हुए कहा कि एक गद्दार फिर से अपनी चाल में वापस आ गया है। आज नंदीग्राम और पूर्व मेदिनीपुर के कुछ अन्य हिस्सों में आतंक के इस राज के पीछे वही है। आप 10 मतदान केंद्रों के लोगों को आतंकित कर सकते हैं लेकिन राज्य के बाकी हिस्सों की तुलना में यह बहुत कम है। आपकी सीमाएं खेजुरी और नंदीग्राम तक ही सीमित रहेंगी। बनर्जी ने रैली में शामिल न होने के लिए टीएमसी की एक विधायक पर भी निशाना साधा और उन पर भाजपा के संपर्क में रहने का आरोप लगाया।

ममता ने PM मोदी पर साधा निशाना

ममता ने विधायक का नाम लेते हुए कहा कि ‘यदि विधायक 25 मई को हमारी सभा में शामिल नहीं होती है, तो उसका हमसे कोई संबंध नहीं रहेगा। यदि वह भाजपा के साथ रहना चाहती है, तो मुझे कोई समस्या नहीं है। हमें ऐसे नेता चाहिए जो इस समय पार्टी और लोगों के लिए काम करें। उसके जैसे अन्य लोग भी जा सकते हैं।’
अन्य राजनीतिक कार्यक्रमों के लिए रवाना होने से पहले बनर्जी ने कहा कि तूफान आने से पहले उन्हें हेलीकॉप्टर में चढ़ने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर कोई दुर्घटना होती है और कुछ होता है तो कुछ लोग जो मेरे विरोधी हैं वे खुश हो सकते हैं लेकिन अगर वे ऐसा सोचते हैं तो भी अफसोस उन्हें खुश नहीं कर सकती मैं आसपास रहूंगी।
दमदम में एक अन्य रैली में मोदी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि 'हमारे पास एक ऐसा प्रधानमंत्री है जो दावा करता है कि वह अपने माता-पिता का जैविक पुत्र नहीं बल्कि भगवान का उपहार है। क्या आपने कभी किसी से ऐसा बेतुका बयान सुना है? मोदी जो अब सिर्फ एक कार्यवाहक प्रधानमंत्री हैं यह भी दावा करते हैं कि वह 2047 तक हमें लाभ पहुंचाने के लिए रहेंगे। भारत के लोग तीसरी बार वापस आने के आपके सपनों को साकार नहीं होने देंगे।’ बनर्जी ने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा की हालिया टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी की पार्टी के एक नेता ने दावा किया कि भगवान जगन्नाथ मोदी के भक्त हैं। यह कल्पना से परे है कि कोई इस तरह का अपवित्र दावा कर सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited