Lok Sabha Election 2024: बसपा ने जारी की प्रत्याशियों की नई सूची, रायबरेली से ठाकुर प्रसाद यादव को दिया टिकट

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव-2024 के लिए बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने प्रत्याशियों की आठवीं सूची जारी कर दी है। बसपा ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के लिए तीन और प्रत्याशियों का एलान कर दिया है। बसपा की आठवीं लिस्ट में रायबरेली अंबेडकरनगर और बहराइच से प्रत्याशियों का एलान किया गया है।

बसपा ने तीन लोकसभा सीट के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की

Lok Sabha Election 2024: बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश की तीन लोकसभा सीट के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की। कांग्रेस के गढ़ कहे जाने वाले रायबरेली में पार्टी ने ठाकुर प्रसाद यादव को उम्मीदवार बनाया है। बसपा ने 2019 में अंबेडकर नगर में अपनी काबिज सीट पर कमर हयात अंसारी को मौका दिया है। उनका मुकाबला सपा के लालजी वर्मा और भाजपा के रितेश पांडेय से होगा। रितेश 2019 में बसपा से सांसद बने थे। अभी हाल में वह भाजपा में शामिल हुए हैं। बहराइच सुरक्षित सीट से बृजेश कुमार सोनकर को बसपा ने मैदान में उतारा है। रायबरेली सीट पर पांचवे चरण में 20 मई को, अंबेडकर नगर में छठे चरण में 25 मई को तथा बहराइच सीट पर चौथे चरण में 13 मई को मतदान होगा।
इससे पहले आई लिस्ट में बसपा ने भदोही से अतहर अंसारी को अपना उम्मीदवार बनाया था। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव- 2024 में बसपा ही एक ऐसी पार्टी है जो उत्तर प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ रही है। भाजपा, कांग्रेस दोनों पार्टियां यूपी में गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रही है।
End Of Feed