Lok Sabha Election 2024: AAP के चुनाव प्रचार गीत पर मचा घमासान, चुनाव आयोग ने दिए बदलाव करने के आदेश, आतिशी ने केन्द्र पर जमकर साधा निशाना

Lok Sabha Election 2024: भारत चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी से अपने लोकसभा चुनाव के प्रचार गीत की सामग्री को संशोधित करने के लिए कहा है।

आम आदमी पार्टी के मतदान गीत में चुनाव आयोग ने बदलाव करने के आदेश दिए

Lok Sabha Election 2024: भारत के चुनाव आयोग (ECI) ने आम आदमी पार्टी (AAP) को केबल टेलीविजन नेटवर्क नियम, 1994 और ECI दिशानिर्देशों के तहत निर्धारित विज्ञापन कोड के अनुसार अपने चुनाव अभियान गीत की सामग्री को संशोधित करने और संशोधन के बाद फिर से सबमिट करने के लिए कहा है। ईसीआई ने कहा कि वाक्यांश 'जेल के जवाब में हम वोट देंगे' में आक्रामक भीड़ द्वारा अरविंद केजरीवाल की तस्वीर लिए उन्हें सलाखों के पीछे दिखाया गया है, जो न्यायपालिका पर संदेह पैदा करता है। इसके अलावा, उक्त वाक्यांश विज्ञापन में कई बार दिखाई देता है जो ईसीआई दिशानिर्देशों और केबल टेलीविजन नेटवर्क नियम, 1994 के तहत निर्धारित कार्यक्रम और विज्ञापन कोड के नियम 6 (1\(जी) के प्रावधानों का उल्लंघन करता है।

आतिशी का BJP पर हमला

आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने कहा कि सबसे पहले BJP शासित केंद्र सरकार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद एक फर्जी मामले में गिरफ्तार कर लिया, ताकि अरविंद केजरीवाल लोकसभा चुनाव में प्रचार न कर सकें। ऐसा सिर्फ तानाशाही सरकारों में होता है। तानाशाही सरकारों में विपक्षी पार्टियों को प्रचार करने से रोका जाता है। अतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के चुनावी गीत में कहीं भी भाजपा का जिक्र नहीं है। हमने तानाशाही से लड़ने की बात कही है। इस पर चुनाव आयोग कहता है कि यह रूलिंग पार्टी की आलोचना है।
आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने कहा कि अब तो चुनाव आयोग भी मान रहा है कि भाजपा तानाशाही कर रही है। तानाशाही के किसी विरोध को वह भाजपा का विरोध मान रही है। तानाशाही के किसी भी विरोध को वह प्रधानमंत्री मोदी की बात मान रहे हैं। बीजेपी वाले सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करके तानाशाही करें तब चुनाव आयोग को दिक्कत नहीं होती है। लेकिन हम इसकी खिलाफत और जिक्र भी करें तो आयोग को इससे दिक्कत होती है।
End Of Feed