होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Uttarakhand News: सीएम पुष्कर धामी और स्मृति ईरानी ने गढ़वाल से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी को जिताने की अपील की

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को रामलीला मैदान, पौड़ी में "गढ़वाल लोकसभा" से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के नामांकन के अवसर पर आयोजित विशाल जनसभा में प्रतिभाग किया।

Garhwal Lok Sabha Seat BJP Candidate Anil BaluniGarhwal Lok Sabha Seat BJP Candidate Anil BaluniGarhwal Lok Sabha Seat BJP Candidate Anil Baluni

पौड़ी में "गढ़वाल लोकसभा" से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने कराया नामांकन

मुख्य बातें
  • सीएम धामी बोले- 2019 से भी बड़ी जीत 2024 के लोक सभा चुनाव में हम सब मिलकर उत्तराखंड देवभूमि से देंगे
  • सीएम धामी ने कहा- हम प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में उत्तराखंड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने पर कार्य कर रहें हैं
  • स्मृति ईरानी बोलीं-हम सब इस भूमि को देवभूमि मानते, कहा कि देवभूमि का वोट राम मंदिर के विरोधियों को नहीं जाए

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पूरे देश में अबकी बार 400 पार की चर्चा है। देश ने हमेशा प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व वाले लोक सभा चुनाव को प्रचंड बहुमत दिया है। उन्होंने कहा कि 2019 से भी बड़ी जीत 2024 के लोक सभा चुनाव में हम सब मिलकर उत्तराखंड देवभूमि से देंगे। उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में उत्तराखंड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने पर कार्य कर रहें हैं। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में इस लोकसभा क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण विकास योजनाओं पर कार्य जारी हैं।

ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन पर कार्य जारी है, बद्रीनाथ मास्टर प्लान पर कार्य चल रहा है, आज पहले के मुकाबले कुछ ही घंटो में ऋषिकेश से बद्रीनाथ एवं गढ़वाल के किसी भी क्षेत्र में पहुंचा जा सकता है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में रेल, रोड, हवाई कनेक्टीविटी बढ़ी है।

End Of Feed