Lok Sabha election 2024: कानपुर में गरजे CM योगी, कहा- 'समाजवादी पार्टी रामभक्तों पर चलवाती थी गोलियां'

Uttar Pradesh LokSabha Election 2024: कानपुर देहात में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में राम मंदिर को लेकर समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला। सीएम योगी ने कहा कि सपा के शासन में अयोध्या में आतंकवादी हमला हुआ था। राम भक्तों पर गोलियां चलवाना और आतंकवादियों पर से मुकदमे वापस लेना समाजवादी पार्टी का चरित्र है।

Uttar Pradesh LokSabha Election 2024

CM योगी ने कांग्रेस और सपा पर साधा निशाना

Lok Sabha election 2024: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में राम मंदिर को लेकर समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला। योगी ने कहा कि यह नया भारत न केवल बोलता है बल्कि पूरा भी करता है। बीजेपी ने कहा 'राम लला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे' लेकिन समाजवादी पार्टी राम भक्तों पर गोलियां चलवाती है।

आतंकवादियों पर से मुकदमे वापस लेना सपा का चरित्र- CM योगी

सीएम योगी ने आगे निशाना साधते हुए कहा कि सपा के शासन में अयोध्या में आतंकवादी हमला हुआ था। राम भक्तों पर गोलियां चलवाना और आतंकवादियों पर से मुकदमे वापस लेना समाजवादी पार्टी का चरित्र है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को वोट देने के लिए मतदाताओं की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि आपने दिल्ली और लखनऊ दोनों में सरकार बनाने में योगदान दिया है। यही कारण है कि भगवान राम अब अयोध्या

में भव्य मंदिर में विराजमान हैं, यह एक अभूतपूर्व है। अयोध्या में राम मंदिर को लेकर भाजपा की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि 500 वर्षों में आखिरी बार, भगवान राम ने 'जन्मभूमि' पर होली खेली और अपना जन्मदिन मनाया...।

ये भी पढ़े: जानिए कितने अमीर हैं रविशंकर प्रसाद, पटना साहिब से हैं BJP उम्मीदवार

सीएम योगी ने कहा कि हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हम अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का गवाह बन रहे हैं । उन्होंने कांग्रेस और सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि 'वे अपने परिवार के लिए चुनाव जीतना चाहते हैं लेकिन भाजपा देश के लिए जीत दर्ज करना चाहती है।' उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के शासनकाल में असामाजिक तत्व इतने सक्रिय थे कि महिलाएं और व्यापारी इतने असुरक्षित थे। आज प्रदेश में माफियाओं और अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है।

गौरतलब है कि इससे पहले 2019 के चुनाव में उत्तर प्रदेश में एसपी-बीएसपी महागठबंधन के सारे अंकगणित को गलत साबित करते हुए बीजेपी और उसकी सहयोगी अपना दल (एस) ने 80 लोकसभा सीटों में से 64 पर जीत हासिल की थी। गठबंधन सहयोगियों, अखिलेश यादव की पार्टी और मायावती की पार्टी ने 15 सीटें जीतीं थी। चरण एक, दो और तीन के लिए मतदान 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 7 मई को हुए थे। इसके बाद, राज्य में एक बार फिर 13 मई को चौथे चरण का मतदान होगा। उत्तर प्रदेश के मतदाता भी पांचवें, छठे और सातवें चरण में क्रमशः 20 मई, 23 मई और 1 जून मतदान करेंगे। वोटों की गिनती 4 जून को होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited