कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर CM योगी ने साधा निशाना, बोले- विपक्ष की विभाजनकारी नीतियों के खिलाफ जनता हुई एकजुट
Lok Sabha election 2024: बाराबंकी लोकसभा सीट पर एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोग कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की विभाजनकारी, तुष्टिकरण और अराजक नीतियों के खिलाफ एकजुट हो रहे हैं।
सीएम योगी ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना
Lok Sabha election 2024: शुक्रवार को बाराबंकी लोकसभा सीट पर एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोग कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की विभाजनकारी, तुष्टिकरण और अराजक नीतियों के खिलाफ एकजुट हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की विभाजनकारी, तुष्टिकरण और अराजकता की नीतियों के खिलाफ लोगों की आवाज मजबूत हो रही है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज जब प्रधानमंत्री अवध क्षेत्र में बाराबंकी की इस पवित्र भूमि पर पहुंचे हैं तो यह बाराबंकी , मोहनलालगंज और उत्तर प्रदेश के लिए पीएम मोदी के आत्मनिर्भर दृष्टिकोण को बनाने में योगदान देने के लिए शेष भारत की प्रतिबद्धता का पालन करने का एक अवसर है।
राहुल वोट रायबरेली से मांगते हैं लेकिन समर्थन उन्हें पाकिस्तान से मिलता है
सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करें और उत्तर प्रदेश के सभी 80 लोकसभा क्षेत्रों में भाजपा को जीत दिलाएं। इससे पहले, 13 मई को भी सीएम योगी ने बाराबंकी में एक रैली की और कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) पर तीखा हमला किया, उनकी सरकार के दौरान उनके कुशासन और अराजकता की आलोचना की और इसे समावेशी विकास के साथ तुलना की। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी वोट तो रायबरेली से मांगते हैं लेकिन समर्थन उन्हें पड़ोसी देश पाकिस्तान से मिलता है।
सीएम योगी ने राहुल गांधी और पाकिस्तान के बीच संबंध पर सवाल उठाते हुए कहा कि राहुल गांधी वोट भले ही रायबरेली से मांगते हैं, लेकिन उन्हें समर्थन पाकिस्तान से मिलता है। रैली में बोलते हुए पीएम मोदी ने एसपी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जब वे राज्य के प्रभारी थे तो यूपी अपराध के मामले में शीर्ष पर था। सपा सरकार के दौरान यूपी अपराध में शीर्ष पर था। लेकिन विकास के मामले में यूपी पिछड़े राज्य में गिना जाता था। लेकिन आज भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश को विकास में शीर्ष पर ला दिया है। आज उत्तर प्रदेश शीर्ष पर है। सर्वाधिक एक्सप्रेसवे वाले राज्यों में उत्तर प्रदेश सबसे अधिक हवाई अड्डों की संख्या के मामले में शीर्ष पर है। इतना ही नहीं, गरीब कल्याण योजनाओं में भी उत्तर प्रदेश शीर्ष पर है।
पीएम ने कहा कि 2017 में यूपी में बीजेपी सरकार आने के बाद से यहां पीएम आवास योजना के तहत घर तेजी से बनने लगे हैं। बीजेपी सरकार अब तक शहरों में 15 लाख और गांवों में 35 लाख घर बनाकर गरीबों को मुहैया करा चुकी है। और जिन लोगों को अब तक पक्का घर नहीं मिला है, उन्हें भी मैं गारंटी दे रहा हूं कि हर गरीब को पक्का घर जरूर मिलेगा।
बता दें, बीजेपी ने इस सीट से राजरानी रावत को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने इस सीट से तनुज पुनिया को इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतारा है। पांचवें चरण में 25 मई को बाराबंकी में मतदान होगा। लोकसभा चुनाव 2019 में बाराबंकी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के उपेन्द्र सिंह रावत विजयी उम्मीदवार रहे , उन्हें 535917 वोट मिले, जबकि सपा के राम सागर रावत के पक्ष में 425777 वोट पड़े। राम सागर रावत 110140 वोटों से हारे थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Shashank Shekhar Mishra author
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited